सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ, बारिश से फसलों को हुए नुकसान की होगी भरपाई

सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ, बारिश से फसलों को हुए नुकसान की होगी भरपाई: इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे, अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

October के महीने में हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ग्राम पंचायत को इकाई मानकर लागू किया होगा।

October के महीने में हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ग्राम पंचायत को इकाई मानकर लागू किया जा रहा है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव कृषि डा.देवेश चतुर्वेदी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अक्तूबर माह में खरीफ की अधिकांश फसलें पकने की स्थिति में होती हैं और कुछ फसलों जैसे-मक्का व बाजरा की कटाई भी शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में इस बार अतिवृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान होने की सम्भावना है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अगर फसलों का नुकसान दैवी आपदा के कारण होता है तो मध्यावस्था क्षति के तहत क्षेत्रीय आधार पर फसल की प्रारम्भिक अवस्था से फसल कटाई के 15 दिन पहले तक, स्थानीय आपदा में व्यक्तिगत आधार पर, फसल कटाई के बाद व्यक्तिगत आधार पर फसल बीमा से नुकसान की भरपाई की जाएगी।

शासनादेश में कहा गया है कि जिले में राजस्व व कृषि विभाग के क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा प्रतिकूल मौसम की स्थितियों के कारण प्रभावित ग्राम पंचायत व फसल के नुकसान की सूचना तीन कार्य दिवस के अन्दर जिलाधिकारी या फिर उप कृषि निदेशक कार्यालय को लिखित रूप में दी जाएगी।

सूचना मिलने के सात कार्य दिवसों के भीतर कृषि विभाग और बीमा कम्पनियों के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत जिसमें फसल की अपना से पचास प्रतिशत से अधिक नुकसान होने की सम्भावना हो के सम्बंध में सूचना लिखित रूप से बीमा कम्पनी को उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिला स्तर पर राजस्व, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा गठित टीम द्वारा आपदा के पन्द्रह दिन के भीतर संयुक्त सर्वेक्षण करते हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा और सर्वेक्षण रिपोर्ट बीमा कम्पनियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उपलब्ध करवायी जाएगी।

Join YouTube                                                        Click Here
Join Our Telegram                                               Click Here

कैसी लगी आपको ये सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ, बारिश से फसलों को हुए नुकसान की होगी भरपाई की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

 

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!