Economy For Competitive Examination Quiz

नमस्कार दोस्तो ,
दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Economy का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम quiz Economy for competitive examination की Economy के बारे में हम आपको बताऐंगे !
इस पोस्ट में हम आपको quiz Economy for competitive examination बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन की Economy आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |
Economy for competitive examination quiz
1. कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लागू कौन सी पंचवर्षीय योजना की अवधि 1980-85 तक निश्चित की थी?
क. दूसरी पंचवर्षीय योजना
ख. तीसरी पंचवर्षीय योजना
ग. पांचवी पंचवर्षीय योजना
घ. छठी पंचवर्षीय योजना
उत्तर: घ. छठी पंचवर्षीय योजना – छठी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य कृषि तथा सम्बद्ध क्षेत्र में रोज़गार का विस्तार करना था साथ ही जन- उपभोग की वस्तुएँ तैयार करने वाले कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देना था.
2. इनमे से किस वर्ष “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर” की शुरुआत की गयी थी?
क. 2002
ख. 2003
ग. 2004
घ. 2005
उत्तर: घ. 2005 – अक्टूबर, 2005 – नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की शुरुआत अक्टूबर, 2005 को हुई थी. इस नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर के द्वारा आप दो अलग अलग बैंक में इलेक्ट्रोनिक वे में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी 24X7 कभी भी.
3. निम्न में से किस पर छठी पंचवर्षीय योजना में विशेष बल दिया गया था?
क. शिक्षा
ख. तकनीक
ग. गरीबी निवारण तथा रोजगार सृजन
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. गरीबी निवारण तथा रोजगार सृजन – देश के जारी की गयी छठी पंचवर्षीय योजना में देश में गरीबी निवारण तथा रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया गया था. इस योजना की अवधि 1980 से 1985 तक इंदिरा गाँधी की अध्यक्षता में थी. वर्ष 2019 में एनडीए सरकार ने भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को बनाना बंद कर दिया था.
4. भारतीय स्टेट बैंक को इनमे से कौन से सहयोगी बैंकों से मर्ज कर दिया गया?
क. स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
ख. स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
ग. दोनों
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. दोनों – स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर – भारतीय स्टेट बैंक को स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में मर्ज कर दिया गया. स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर को 13 अगस्त 2008 को भारतीय स्टेट बैंक से मर्ज कर दिया गया था.
5. आठवी पंचवर्षीय योजना का मूलभूत या मुख्य उद्देश्य क्या था?
क. शिक्षा का विकास
ख. तकनीक का विकास
ग. मानव संसाधन विकास
घ. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: ग. मानव संसाधन विकास – आठवी पंचवर्षीय योजना वर्ष 1992 से 1997 तक लागू थी. इस योजना को आर्थिक विकास के सन्दर्भ में राव-मनमोहन मॉडल के रूप में जाना जाता है. इस योजना में उद्योगों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में अधिक जोर दिया गया.
6. बीजेपी सरकार के द्वारा शुरु की गयी छठी योजना को किसने पहले ही खत्म कर दिया था?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. कांग्रेस सरकार
घ. समाजवादी सरकार
उत्तर: ग. कांग्रेस सरकार – कांग्रेस सरकार ने बीजेपी सरकार के द्वारा शुरु की गयी छठी योजना को पहले ही ख़त्म कर दिया था.
7. निम्न में से किस वर्ष रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना हुई थी?
क. 3 जनवरी 1995
ख. 3 फरवरी 1995
ग. 3 जून 1995
घ. 3 अगस्त 1995
उत्तर: ख. 3 फरवरी 1995 – भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा) लिमिटेड की स्थापना करने का उद्देश्य बैंक नोट का उत्पादन बढ़ाना था. इसकी स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने संपूर्ण स्वामित्वाधीन उसकी सहायक कम्पनी के रूप में 3 फरवरी 1995 को हुई.
8. बताइए भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
क. 1965
ख. 1968
ग. 1971
घ. 1975
उत्तर: ग. 1971 – भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी.
9. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य “21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना” था?
क. पहली पंचवर्षीय योजना
ख. छठी पंचवर्षीय योजना
ग. आठवी पंचवर्षीय योजना
घ. दसवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर: घ. दसवीं पंचवर्षीय योजना – दसवीं पंचवर्षीय योजना जो की 2002 से 2007 तक थी. इस योजना के अध्यक्ष अटल विहारी वाजेपयी थे. इस योजना में पहली बार राज्यों के साथ विचार- विमर्श कर राज्यवार विकास दर निर्धारित की गयी. इस मुख्य उद्देश्य 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना” था.
10. इनमे से किस वर्ष राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना हुई थी?
क. 1977
ख. 1978
ग. 1980
घ. 1985
उत्तर: क. 1977 – 22 दिसबंबर, 1977 – राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना 22 दिसबंबर, 1977 को हुई थी. जिसमे करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि वाले चौदह बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था.
जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे
कैसी लगी आपको ये quiz Economy for competitive examination ? की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
आप ये भी पड़ सकते है
- Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
- भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
- भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
- विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
- उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
- भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
- विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
- भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
- भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
- ये विश्व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
- राजस्थान प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
- राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here
धन्यवाद——-
Comments are closed.