Current Affairs: आगामी आगामी परिछाओ में आने वाले करेंट अफेयर्स के ये महत्वपूर्ण 20 सवाल

Current Affairs: करेंट अफेयर्स से संबंधित सभी सरकारी परीक्षाओं में सवाल आते ही हैं. सरकारी नौकरी पाने के लिए तथा परीक्षा में पास होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है अपने करेंट अफेयर्स से संबंधित ज्ञान के स्तर को बढ़ाना. करेंट अफेयर्स की तैयारी में कई सारे लोग अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं. उनके लिए ऐसे में हम करेंट अफेयर्स के 20 सवाल लेकर आए हैं. अब आप ऐसे में प्रतिदिन कुछ समय देकर करेंट अफेयर्स की बढ़िया तैयारी कर सकते हैं. आइये करेंट अफेयर्स के उन सवालों के बारे में जानते हैं जो प्रत्येक परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है.

 

1.किस शहर में बिहार का पहला महिला डाकघर खोला गया है?
a. गया
b. हाजीपुर
c. पटना
d. दरभंगा

2.हाल ही में अमेरिका में निम्न में से किस स्थान पर Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित किया गया था?
a. न्यूयॉर्क
b. बोस्टन
c. ह्यूस्टन
d. शिकागो

3.किस राज्य में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है?
a. नागालैंड
b. असम
c. कर्नाटक
d. केरल

4.निम्न में से किस राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने हेतु पहली कृषि निर्यात नीति की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश
d. कर्नाटक

5.अफगानिस्तान ने हाल ही में किस देश को 224 रनों से हराकर विदेश में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है?
a. वेस्टइंडीज
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. ऑस्ट्रेलिया

 

6.किसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
a. अमृत पाल सिंह
b. संदीप मंडल
c. जयदीप सरकार
d. योगेश कौशिक

7.भारत में पहली बार किस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है?
a. क़ुतुब मीनार
b. ताजमहल
c. लालकिला
d. नाहरगढ़ किला

8.नागर विमानन महानिदेशालय ने निम्न में से किस वस्तु को विमानों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
a. एमआई फोन
b. सैमसंग चार्जर
c. लेनोवो लैपटॉप
d. एप्पल मैकबुक

9.फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन से अभिनेता है?
a. सलमान खान
b. अक्षय कुमार
c. अजय देवगन
d. शाहरुख खान

 

10.निम्न में से किस राज्य ने सरल सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. गुजरात
d. कर्नाटक

11.हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब क्या होगी?
a. 58
b. 59
c. 60
d. 61

12.निम्न में से किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है?
a. आईआईटी खड़गपुर
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी दिल्ली
d. आईआईटी मुम्बई

13.गोगाबील को हाल ही में किस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. पंजाब
d. कर्नाटक

14.किस सरकार ने हाल ही में राज्य के स्थानीय लोगों को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया है?
a. आंध्र प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ सकते है-

15.हाल ही में पारित हुए मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के मुताबिक मोटर वाहनों से संबंधित दंड शुल्क में प्रतिवर्ष कितनी वृद्धि की जाएगी?
a. 10%
b. 20%
c. 30%
d. 40%

16.अमेरिका ने हाल ही में किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या ‘मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश’ घोषित किया?
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन

17.केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को कितने भाग में बाँट दिया?
a. 3
b. 4
c. 2
d. इनमें से कोई नहीं

18.कौशल विकास और कुटीर उद्योग परियोजना के लिए भारत ने गाम्बिया को कितने लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की?
a. पाँच लाख
b. सात लाख
c. आठ लाख
d. दस लाख

19.केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किस भाषा के कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है?
a.    अरबी
b.    फारसी
c.    मैथिली
d.    संथाली

20.किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में सुपरबग को नष्ट करने वाले एक नए ड्रग मॉलिक्यूल को विकसित करने की रणनीति बनाई है?
a.    भारत
b.    बांग्लादेश
c.    चीन
d.    रूस

उत्तर-

1.c. पटना

इस डाकघर में पोस्टमास्टर से लेकर पोस्टमैन तक महिलाएँ हैं और भविष्य में भी केवल महिलाएँ ही होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग के परिसर में स्थापित यह महिला डाकघर देश का दूसरा और बिहार का पहला महिला डाकघर है. डाक केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण हेतु सभी डाक मंडलों में एक-एक महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है.

2.c. ह्यूस्टन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका स्थित ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम से 50,000 भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और आर्थिक विकास जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के निर्याणक हल की आवश्यकता पर भी बल दिया. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत आने का न्योता भी दिया.

3.a. नागालैंड

ज़िंगिबर प्रीनेन्स की खोज नागालैंड के पेरेन ज़िले में और ज़िंगिबर डिमापुरेंस की खोज राज्य के दीमापुर ज़िले में की गई. इसकी 20 से अधिक प्रजातियाँ पूर्वोत्तर भारत में पाई जाती हैं. यह आकार में लंबा होता है तथा इसकी पत्तीनुमा शाखाएँ 90-120 सेंटीमीटर तक की ऊँचाई वाली होती हैं.

4.c. उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार ने साल 2024 तक कृषि उत्पापदों का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य  रखा है. इसके लिये किसानों और उद्यमियों को प्रोत्सााहन देने हेतु अनेक कदम उठाए जाएंगे. राज्यक सरकार ने अनुबंधित कृषकों और बटाईदार किसानों से कुछ शर्तों के साथ धान खरीदने की अनुमति भी दे दी है. अब किसानों के उत्पाद विश्व बाज़ार मानकों के अनुरूप तैयार कराए जाएंगे.

5.b. बांग्लादेश

अफगानिस्तान टीम का यह तीसरा टेस्ट है. अफगानिस्तान के राशिद खान कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने और 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

6.c. जयदीप सरकार

1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी जयदीप सरकार को लेसोथो  में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त भी हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ लेसोथो का कार्यभार भी सौंपा गया है.

7.b. ताजमहल

ताजमहल परिसर में एक वातानुकूलित बेबी फीडिंग रूम खोला गया है, भारत के किसी ऐतिहासिक स्मारक में ऐसा पहली बार किया गया है. ताजमहल को रोजाना औसतन 22,000 पर्यटक देखने आते हैं. बच्चों और माताओं को सुविधा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है.

8.d. एप्पल मैकबुक

बैटरी ओवर हीटिंग या आग पकड़ने जैसी घटनाओं से बचने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानों में एपल मैकबुक प्रो लैपटॉप ले जाने पर बैन लगा दिया है. डीजीसीए ने कहा कि जब तक बैटरी वेरिफाइड या कंपनी द्वारा रिप्लेस न हो जाए, यात्री प्रभावित मॉडल के लैपटॉप के साथ यात्रा न करें.

9.b. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है. यह पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर कमाकर सबसे आगे हैं.

10.d. कर्नाटक

सरल सूचकांक (SARAL Index) में तेलंगाना, गुजरात व आंध्र प्रदेश ने क्रमशः दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह सूचकांक रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिये राज्यों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने में सहायक होगा. यह सूचकांक राज्यों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अब तक की गई पहलों का आकलन करने और सुधार के लिये प्रोत्साहित करेगा.

11.c. 60

सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मी अब 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होगी.

12.a. आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी खड़गपुर के अनुसार, इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है. यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है.

13.a. बिहार

गोगाबील एक स्थायी जल निकाय है, हालाँकि यह गर्मियों में कुछ हद तक सिकुड़ती है लेकिन कभी पूरी तरह से सूखती नहीं है. गोगाबील बिहार के कटिहार ज़िलें में स्थित है जिसके उत्तर में महानंदा और कनखर तथा दक्षिण एवं पूर्व में गंगा नदी है. इंडियन बर्ड कंज़र्वेशन नेटवर्क द्वारा साल 2004 में गोगाबील को बाघार बील और बलदिया चौर सहित भारत का महत्त्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र घोषित किया गया था.

14.a. आंध्र प्रदेश

निजी उद्यमियों के अनुसार, आंध्र प्रदेश एक नया द्विभाजित राज्य है और यहाँ के स्थानीय लोगों में रोज़गार के लिये आवश्यक कौशल की कमी है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के निजी उद्योगों में 5 लाख से अधिक श्रमिक प्रवासी हैं और आजीविका के उद्देश्य से वहाँ रह रहे हैं. सभी उद्योगों को इस कार्य को पूरा करने के लिये 3 वर्ष का समय दिया गया है.

15.a. 10%

यह विधेयक मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में संशोधन करके पारित किया गया है. इसमें नाबालिकों के वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के, नशे में वाहन चलाने, गति-सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने, सीमा से अधिक माल ले जाने के संबंध में कठोर प्रावधान किये गए हैं.

16.d. चीन

अमेरिका ने चीन पर व्यापार में “अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ” लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने पर आधिकारिक तौर पर (करेंसी मैनिपुलेटर) देश घोषित किया है.

17.c.2

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की. परिणामस्वरूप, जम्मू-कश्मीर एक अलग केन्द्रीय शासित प्रदेश होगा जबकि लद्दाख को भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जायेगा.

18.a. पाँच लाख

यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की गाम्बिया की पहली यात्रा है. कोविंद ने गाम्बिया के राष्ट्रपति को उनके देश के साथ भारत के पारंपरिक संबंधों को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता और उसके विकास में योगदान से अवगत कराया. गाम्बिया में भारत का दूतावास नहीं है. हालांकि भारत ने अफ्रीका में 18 नए दूतावास खोलने का फैसला किया है.

19.d. संथाली

केंद्र सरकार द्वारा नेपाली और संथाली भाषा के कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इन दोनों भाषाओँ को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची से लिया गया है. भारत की 22 भाषाओँ के कलाकार साहित्य-कला फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

20.a. भारत

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर और लखनऊ स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (Central Drug Research Institute) के वैज्ञानिकों ने तेज़ी से विकसित हो रहे एंटीबायोटिक दवाओं के प्रतिरोधी सुपरबग्स को नष्ट करने की रणनीति बनाई है. मॉलिक्यूल ड्रग की संरचना इस प्रकार विकसित की जाएगी कि यह रोगाणुओं के प्रसार को रोकेगा.

करेंट अफेयर्स की तैयारी में कई सारे लोग अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं. करेंट अफेयर्स से संबंधित सभी सरकारी परीक्षाओं में सवाल आते ही हैं. अब आप ऐसे में प्रतिदिन कुछ समय देकर करेंट अफेयर्स की बढ़िया तैयारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े-

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे sarkarijobguide

SarkariJobGuide

कैसी लगी आपको ये भारत में सरकारी अधिकारियों का वेतन- हिंदी में  में की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

आप ये भी पढ़ सकते है-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

  • आप ये भी पड़ सकते है –
    1. CCC Course की पूरी जानकारी हिंदी में – Click Here
    2. “O” Level की पूरी जानकारी हिंदी में – Click Here
    3. CCC New Course Syllabus in hindiClick Here
    4. कौन क्या है GK – CLICK HERE
    5. UP TET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम हिंदी में– CLICK HERE
    6. UP TET एग्जाम की तैयारी कैसे करेClick Here
    7. CTET 2019: सिलेबस अथवा एग्ज़ाम पैटर्न– Click Here
     
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!