CRPF में 139 कांस्टेबल की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Latest Jobs के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Latest job की इनफार्मेशन ले कर आती है जो आपके लिए बहुत ही Helpful होगी और सीधे आपकी आने वाली Future से सम्बन्धित होती है|

Central Reserve Police Force

 

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी एवं ट्रेड्समैन) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. वैसे महिला एवं पुरुष अनुसूचित जाति उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा एवं नारायणपुर जिले से आते हैं वे निर्धारित तिथि एवं समय पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

राज्य का नाम जिले का नाम रैली आयोजित होने वाले केंद्र का पूरा पता तिथि/समय(कांस्टेबल/GD) तिथि/समय (कांस्टेबल/ट्रेडमैन)
छत्तीसगढ़ बीजापुर स्पोर्ट्स स्टेडियम बीजापुर 20/08/18 to 25/08/18 (07:00 Hours Onwards) 27/08/18 to 31/08/18 (07:00 Hrs onward
दंतेवाड़ा पुलिस लाइन करली, दंतेवाड़ा 20/08/18 to 25/08/18

(07:00 Hours Onwards)

27/08/18 to 31/08/18 (07:00 Hrs onward)
सुलेमा 150 BN, CRPF HQ at Domapal, Sukma 20/08/18 to 28/08/18

(07:00 Hours Onwards)

27/08/18 to 31/08/18 (07:00 Hrs onward)
नारायणपुर शाकियाबालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड, नारायणपुर, छत्तीसगढ़ 20/08/18 to 25/08/18

(07:00 Hours Onwards)

27/08/18 to 31/08/18(07:00 Hours Onwards)

पदों का विवरण:

कुल पद- 139

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)- 103 पद

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)- 36 पद

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.

आवश्यक योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:

18 से 28 वर्ष

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों एवं निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र के साथ इन पदों हेतु आयोजित किये जाने वाले रैली में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर शामिल हो सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना

 

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

 

कैसी लगी आपको CRPF में 139 कांस्टेबल की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन पोस्ट, और यह इनफार्मेशन हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद …..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र कोशिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!