छत्तीसगढ़ – Kaun Kya Hai पूरी जानकारी




वर्तमान में कौन क्या है? ( Vartman Kaun Kya Hai 2021 ?) से सम्बन्धित इस NOTES को हमने नयी और ताजातरीन नियुक्तियों आदि से अपडेट करके आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी और आगामी परीक्षाओ को ध्यान में रख कर बनाया एवं POST किया है, इस Kaun Kya Hai 2021 की POST से कुछ न कुछ प्रश्नो को सामान्य अध्ययन के पेपर में जरुर पूछा जायेगा|

इस कौन क्या है की Post में हमने उन सभी महत्वपूर्ण पदो के बारे में बात की है, जोकी हर एक एकदिवसीय परीक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण साबित होगे|

Join YouTube Channel – Click Here

कौन क्या है क्रमशः

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है? – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री कौन है? – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री कौन है? – उमेश पटेल (उच्च शिक्षा), प्रेमसाय सिंह (स्कूल शिक्षा)

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री कौन है? – ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री कौन है?उमेश पटेल

छत्तीसगढ़ का प्रधानमंत्री कौन है? – राज्य में प्रधानमंत्री नहीं, मुख्यमंत्री होता है

नवंबर 2020 तक की स्थिति के अनुसार छत्तीसगढ़ मंत्रिमण्डल की सूची इस प्रकार है–

भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री) – सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, ऊर्जा, खनिकर्म, जनसंपर्क इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित ना हो

कैबिनेट मंत्री
टीएस सिंहदेव – पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी बीस सूत्री वाणिज्य कर जीएसटी

ताम्रध्वज साहू – लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति

रविंद्र चौबे – संसदीय कार्य विधि एवं विघायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी पशुपालन, मछली पालन जल संसाधन एवं आयाकट

मोहम्मद अकबर – परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग

उमेश पटेल – उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण विभाग

जयसिंह अग्रवाल – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास पंजीयन एवं स्टांप

अनिला भेडिय़ा – महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण

डा. शिव डहरिया – नगरी प्रशासन एवं विकास

गुरु रुद्र कुमार – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग

प्रेमसाय सिंह – स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सहकारिता वाणिज्य कर, अबकारी उद्योग

कवासी लखमा – वाणिज्यिक कर आबकारी उद्योग


कैसी लगी आपको ये छत्तीसगढ Kaun Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

Join YouTube Channel – Click Here

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!