CAPF Bharti 2023: 84000 पद पर बम्पर भर्ती | 10वी, 12वी पास के लिए के लिए सुनहरा मौका

CAPF Bharti 2023: इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश CAPF Bharti 2023: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

सीएपीएफ विभिन्न पोस्ट भारती 2023

विभाग का नाम – सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी

पद संख्या – सीएपीएफ़ द्वारा बहुत जल्द विभिन्न विभाग में 84,405 पदो पर भर्ती निकलने वाली है जो की विभाग के अनुसार नीचे दी गयी है – ये संभावित है नोटिफ़िकेशन आने पर इसमे बदलाव हो सकता है।

सीआरपीएफ – 27510

बीएसएफ – 20435

सीआईएसएफ – 11765

सीमा सुरक्षा बल – 11143

असम राइफल्स – 6044

आइटीबीपी – 4762

 आवेदन तिथि

सीएपीएफ़ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। अभी सीएपीएफ़ ने इस भर्ती के लिए अधिकारीक नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया है तो जैसे ही सीएपीएफ़ द्वारा भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा आप को आवेदन तिथि की जानकारी दे दी जाएगी Source Sarkarijobguide.com तब तक आप इस भर्ती की जानकारी के लिए सीएपीएफ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर विसिट करते रहिए।

आवेदन शुल्क 

सीएपीएफ़ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अभी बताया नहीं गया है जैसा की हमने बताया की अभी इस भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है जैसे जारी किया जाएगा Source Sarkarijobguide.com आप आवेदन शुल्क की जानकारी अधिकारीक नोटिफ़िकेशन मे देख सकेंगे.

आयु सीमा

सीएपीएफ़ भर्ती के लिए जो आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। अगर आप की भी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

 शैक्षिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी, 12वी की परीक्षा पास की है तो वो उम्मीदवार सीएपीएफ़ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक उम्मीदवार सीएपीएफ़ भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उनको अपने कुछ दस्तावेजों का विवरण प्रदान करना होगा तभी आप का आवेदन पूरा कर होगा जो भी जरूरी दस्तावेज इस भर्ती में लगेगा वो नीचे दिया गया है-

आधार कार्ड

कक्षा 10वीं की अंकसूची

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

एनसीसी या एनएसी सर्टिफिकेट यदि हो तो

बैंक पासबुक

मोबाइल नंबर

 चयन प्रक्रिया 

सीएपीएफ़ भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का चयन कई चरणों मे किया जाएगा जो की नीचे दिया गया है।

लिखित परीक्षा

मेरिट सूची

शारीरिक दक्षता परीक्षा

साक्षात्कार

मेडिकल जांच परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

तो दोस्तों कैसी लगी आपको CAPF Bharti 2023: 84000 पद पर बम्पर भर्ती | 10वी, 12वी पास के लिए के लिए सुनहरा मौका की ये पोस्ट हमे Comment के माध्यम से जरूर बताए | और आपको किसी अन्य नोट्स की जरूर या कोई एजुकेशन से सम्बन्धित कोई परेसानी हो तो हमे जरूर बताए हम उसका समाधान आपको जल्द से जल्द देंगे |

धन्यवाद ….

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!