Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023: || 3639 POST || जल्द करे आवेदन

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023: इस पोस्ट में हम आपको Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

पशुपालन विभाग रिक्ति 2023: अधिसूचना विवरण

पदों का नाम –

  1. विकास अधिकारी
  2. सहायक विकास अधिकारी
  3. पशु सेवक
  4. पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक
  5. डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव

पदों की संख्या – 3639 पद

आवेदन शुल्क पशुपालन विभाग भारती 2023

  • विकास अधिकारी – ₹945/-
  • सहायक विकास अधिकारी – ₹828/-
  • पशु सेवक – ₹708/-
  • पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक – ₹591/-
  • डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव – ₹591/-

योग्यता विवरण पशुपालन विभाग रिक्ति 2023

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

योग्यता विवरण पशुपालन विभाग रिक्ति 2023

विकास अधिकारी –

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
  • मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।

सहायक विकास अधिकारी –

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 12वी उत्तीर्ण |
  • मार्केटिंग कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को नदी मे |

पशु सेवक –

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 10वी उत्तीर्ण
  • मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन से वरीयता दी जायेगी |

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक –

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 12वी उत्तीर्ण
  • मान्यता प्राप्त संस्थान में कम्प्यूटर में प्रमाण पत्र सोमावश्यक
  • कम्प्यूटर कार्य ई-कॉमर्स कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयतादी जायेगी।

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव –

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण
  • डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा प्रमाण पत्र आवश्यक
  • कम्प्यूटर कार्य व डिजिटल मार्केटिंग से अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी

वेतन विवरण पशुपालन विभाग भर्ती 2023

  • विकास अधिकारी – ₹25,000/-
  • सहायक विकास अधिकारी – ₹22,00/-
  • पशु सेवक – ₹20,000/-
  • पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक – ₹15,000/-
  • डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव – ₹15,000/-

महत्वपूर्ण तिथियां पशुपालन विभाग भर्ती 2023

  • आवेदन प्रारंभ : 11-12-2022
  • अंतिम तिथि : 05-01-2023

चयन प्रक्रिया पशुपालन विभाग रिक्ति 2023

1.ऑनलाइन आवेदन के लिये निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapanipatan.com/ पर जायें तथा Apply Online पर क्लिक करे।

2. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञप्ति (Vacancy PDF) झउनलोड कर भर्ती से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्त ध्यानपूर्वक पढ़

3. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर (फोटो छ माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए) तैयार रखे।

4. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरे

5. ऑनलाइन भुगतान आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड UPI वॉलेट और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान का आवेदक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

6. आवेदक को सलाह दी जाती है कि यह आवेदन पर एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन पत्र को निगम के कार्यालय में भिजवाना आवश्यक नहीं है।

7. उपरोक्त भर्ती से सम्बंधित सभी सूचनायें निगम द्वारा ई मेल आई डी व मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक को भेजी जायेगी। अतः आवेदक ई-मेल आई व मोबाइल नंबर (स्वयं के) पूर्ण एवं सही लिखे गलत ईमेल आईडी गलत मोबाइल 1 नंबर लिखने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।

चयन प्रक्रिया पशुपालन विभाग रिक्ति 2023

1.सर्वप्रथम अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्र की जांच की जायेगी।

2. आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात् फॉर्म मे भरी गयी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन बाँकि परीक्षा (Online Aptitude Exam) की सूचना आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी आएगी। ऑनलाइन मौदिक परीक्षा का तिथि व समय विज्ञापन की अंतिम तिथि से एक माह के बाद आवेदक की रजिस्टर्ड ई मेल पर भेजी जायेगी

3. ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे आवेदकों को ई-मेल के द्वारा कार्य के सम्बन्ध में घोषणा पत्र भेजा जायेगा, जिसे आवेदक द्वारा 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी कराकर डाक के माध्यम से निगम के पते पर भेजना होगा।

4. जिन आवेदकों द्वारा निगम से भेजा गया कार्य के सम्बन्ध में घोषणा पत्र 100 रूपये के स्टाम्प पर मोटेरी करवाकर निगम कार्यालय में भेजा जायेगा केवल उन्ही आवेदकों को साक्षात्कार के लिये के माध्यम से बुलावा भेजा जायेगा।

5. साक्षात्कार में सफल रहने वाले आवेदकों को कार्यशैली रिपोर्टिग व अन्य आवश्यक जानकारी के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसकी सूचना निगम द्वारा आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर दी जायेगी। यह प्रशिक्षण जयपुर लखनऊ में होगा जिसके लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। प्रशिक्षण में होने वाला शेष व्यय निगम द्वारा वहन किया जायेगा। दहन किया आयेगा

6. अंतिम रूप से चयनित सभी आवेदकों को निगम द्वारा 2.5 लाख रु. का दुर्घटना बीमा निःशुल्क किया जायेगा |

क्र.स.  पदनाम लिखित परीक्षा साक्षात्कार परीक्षा कुल अंक
1. विकास अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
2. सहायक विकास अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
3. पशु सेक 50 अंक 50 अंक 100 अंक
4. पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक 50 अंक 50 अंक 100 अंक
5. डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव NA 50 अंक 50 अंक
  • आवेदक द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिये दोनों में अलग अलग 36% अंक लाना अनिवार्य है।
  • ऑनलाइन परीक्षा का सिलेबस (पद संख्या 1 से 4) व ऑनलाइन परीक्षा की विस्तृत जानकारी साथ में सलग्न है। आवेदक इसको ध्यानपूर्वक पढ़े व उसी अनुसार तैयारी करे।

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!