BEST EXAM PREPARATION TIPS FOR CISF EXAM 2018

आजकल अधिकतर विद्यार्थी पुलिस – डिफेन्स सरकारी नौकरी (Police-Defense Job) में अपना कैरियर बनाना चाहते है. और यह एकमात्र ऐसा फील्ड है.जिसमे उम्मीदवार को अपना कैरियर बनाने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे –

सीआरपीएफ (CRPF)

बीएसएफ (BSF)

आईटीबीपी (ITBP)

सीआईएसएफ (CISF)

एसएसबी (SSB) आदि.

यहाँ पर आपको सीआईएसएफ परीक्षा (CISF Exam) से सम्बंधित वे सभी आसान व् महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है जिन्हें ध्यान-पूर्वक पढ़कर आप सीआईएसएफ परीक्षा की बेहतर तैयारी कर आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है.

सीआईएसएफ परीक्षा शैक्षिक योग्यता (CISF Exam Educational Qualification) –

सीआईएसएफ परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 10 वीं कक्षा (10th class) या समकक्ष (equalent) पास होना अनिवार्य है.

सीआईएसएफ परीक्षा उम्र सीमा (CISF Exam Age Limit) –

सीआईएसएफ परीक्षा में भाग लेनें के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी अनिवार्य है.

सीआईएसएफ परीक्षा आयु सीमा में छूट (CISF Exam Age Relaxation) –

अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए (For SC/ST Candidates) –

सीआईएसएफ परीक्षा में अनुसूचित जाती व् अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है.

अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए (For OBC Candidates) –

सीआईएसएफ परीक्षा (CISF Exam) में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों (OBC Candidates) को 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है.

सीआईएसएफ परीक्षा मेडिकल टेस्ट (CISF Exam Medical Test) –

पुरुष उम्मीदवारों के लिए (For Male Candidates) –

  • ऊंचाई (Height) – 170 सेंटीमीटर
  • छाती (Chest) – 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 5 सेंटीमीटर अधिक (85 सेंटीमीटर)

महिला उम्मीदवारों के लिए (For Female Candidates) –

  • ऊंचाई (Height) – 157 सेंटीमीटर
सीआईएसएफ शारीरिक दक्षता टेस्ट (CISF Physical Efficiency Test) –

पुरुष उम्मीदवारों के लिए (For Male Candidates) –  

  • दौड़ (Race) – 16 सेकंड में 100 मीटर्स (100 mtrs)
  • लंबी कूद (Long jump) – 3 चांस में 12 फ़ीट
  • उच्ची कूद (High Jump) – 3 चांस में 9 फ़ीट

महिला उम्मीदवारों के लिए (For Female Candidates) –

  • दौड़ (Race) – 18 सेकंड में 100 मीटर्स (100 mtrs)
  • लंबी कूद (Long jump) – 3 चांस में 9 फ़ीट
  • उच्ची कूद (High Jump) – 3 चांस में 3 फ़ीट

इन आसान तरीको से करे सीआईएसएफ परीक्षा की तैयारी Some easy tips to prepare for CISF exam –

  1. सीआईएसएफ परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने के लिए स्टडी टाइम टेबल (Time Table) बनाकर पढ़ना आवश्यक तो है ही इसके साथ-साथ आपके लिए फायदेमंद सिद्ध भी हो सकता है. इसलिए सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाये और अपने द्वारा बनाये गए इस स्टडी टाइम टेबल को रोजाना फोकस (Daily focus) करे.
  2. यदि आप डिफेंस-पुलिस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इसी फील्ड में ध्यान दे. कई विद्यार्थी अलग-अलग फील्ड में भर्ती के लिए अप्लाई करते रहते है जिनसे उनका दिमाग विचलित होते रहता है और वह अपने लक्ष्य को स्थायी नही रख पाते. इसलिए सबसे पहले अपना एक लक्ष्य निर्धारित करे.
  3. सभी सरकारी परीक्षाओ का परीक्षा-पैटर्न भिन्न-भिन्न होता है. इसलिए सीआईएसएफ परीक्षा में आवेदन करने से पूर्व परीक्षा पैटर्न समझ ले.
  4. सीआईएसएफ परीक्षा में आए पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न–पत्र जरूर हल करे. ऐसा करने से आपको परीक्षा पैटर्न आसानी से समझ आ जायेगा और परीक्षा पैटर्न समझ जाने के बाद आप सीआईएसएफ परीक्षा की आसानी से और बेहतर तैयारी कर सकते है.
  5. सीआईएसएफ परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न भी पूछ जाते है इस सेक्शन की अच्छी तैयारी के लिए रोजाना न्यूपेपर पढ़े.
सीआईएसएफ परीक्षा से सम्बंधित आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और हमारे एक्सपर्ट के उत्तर

प्रश्न  सीआईएसएफ (CISF) का पूरा नाम क्या है?

उत्तर  सीआईएसएफ (CISF) का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) है.

प्रश्न –  सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की शेक्षिक योग्यता कितनी होनी अनिवार्य है.

उत्तर  सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

प्रश्न – सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

उत्तर  सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चहिये.

प्रश्न – सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

उत्तर  सीआईएसएफ (CISF) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चहिये.

प्रश्न  सीआईएसएफ भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊँचाई (Height) कितनी होनी आवश्यक है?

उत्तर  सीआईएसएफ भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों की 157 सेंटीमीटर ऊँचाई (Height) होनी आवश्यक है.

प्रश्न  सीआईएसएफ भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की ऊँचाई (Height) कितनी होनी आवश्यक है?

उत्तर  सीआईएसएफ भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की 170 सेंटीमीटर ऊँचाई (Height) होनी आवश्यक है.

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!