सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती । DSRVS ARDO Recruitment 2022। Rojgar Vikas Bharti 2022। जल्द करें आवेदन ।

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में , सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती lका महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती lकी यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती l के बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | YouTube के माध्यम से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें- Click Here

सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती l

DSRVS ARDO Recruitment 2022:  डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान द्वारा सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के 2659 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च 2022 से शुरू हो चुके हैं जो कि 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगे , साथ ही इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त 2022 में किया जाएगा ‌।

 सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022

DSRVS ARDO Recruitment 2022: इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आयु सीमा इत्यादि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक नीचे दिया गया है ।

Organization Name Institute of Digital Education and Employment Development – Digital Shiksha & Rojgar Vikas Sansthan (DSRVS)
Post Names Assistant Rural Development Officer (ARDO)
Total Vacancies 2659
Starting Date 11th March 2022
Last Date 20th April 2022
Application Mode Online
Category Central Government Jobs
Selection Process Written Test, Document Verification
Job Location Across India
Official Site dsrvs.com

डीएसआरवीएस एआरडीओ रिक्तियों का विवरण

Assistant Rural Development Officer (ARDO) = 2659 Posts

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 पात्रता मानदंड

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Eligibility Criteria: आप इस लेख के माध्यम से DSRVS ARDO Recruitment 2022 से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां जैसे- आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि हासिल कर सकते हैं. इसी के साथ उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल अवश्य कर लें.

राजस्थान डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 आयु सीमा

Rajasthan DSRVS ARDO Recruitment 2022 Age Limit: डीएसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी । इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जैसे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है जिसकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखें ‌।

  • Minimum Age Limit : 18 Year
  • Maximum Age Limit : 35 Year

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 शिक्षा योग्यता

DSRVS ARDO Bharti 2022 Education Qualification: डीएसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास रखी गई है साथ ही आवेदक के पास कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी होना चाहिए ।

  • 10+2 from a recognized board/university in any discipline.
  • Diploma in any computer course from a recognized institution.

सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भारती 2022 आवेदन शुल्क

Application Fee: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 रखा गया है और SC, ST, PWD कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹350 रखा गया है साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही किया जाएगा ।

  • For General/ OBC: Rs. 500
  • For SC/ ST: Rs. 350
  • For Person with Disability: Rs. 350

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 अधिसूचना

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Notification PDF: डीएसआरवीएस भर्ती बोर्ड नवीनतम नौकरियां अधिसूचना (विज्ञापन संख्या: डीआरसी / 02/2022) 2659 सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी (ARDO) रिक्ति 2022 की भर्ती के लिए जारी किया गया @ www.dsrvs.com। यहां देखें डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 पूर्ण विवरण विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड करें।

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Apply Online: डीएसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप लोगों को डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • वहां आप लोगों को होम पेज पर “असिस्टेंट रूलर डेवलपमेंट ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2022” का लिंक देखने को मिलेगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है।
  • उसके पश्चात आप लोगों के सामने अप्लाई ऑनलाइन का लिंक ओपन हो जाएगा जिस पर क्लिक करके आप लोगों को Application Form ओपन कर लेना है ।
  • उसके बाद आप लोगों को उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है और बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे की फोटो सिग्नेचर इत्यादि अपलोड कर देने हैं ।
  • इसके बाद आप लोगों को आपके वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
  • फॉर्म सफलतापूर्वक पर जाने के बाद आप लोगों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Selection Process: प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए चयन अर्हक परीक्षा में अंकों के प्रतिशत (%) के आधार पर होगा.
  • Written Test
  • Document Verification

डीएसआरवीएस एआरडीओ भारती 2022 वेतन

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Salary: डीएसआरवीएस एआरडीओ अधिसूचना 2022 के अनुसार उम्मीदवार निम्नलिखित वेतन सीमा प्राप्त कर सकते हैं।

वेतन : 11765/- रुपये से 31540/- रुपये

डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 पाठ्यक्रम

DSRVS ARDO Recruitment 2022 Syllabus: उम्मीदवार जो बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें डीएसआरवीएस एआरडीओ सिलेबस 2022 डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। इसलिए आवेदक डीएसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी परीक्षा पैटर्न 2022 डाउनलोड करें और लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें।

Parts Name Of Subjects Number Of Questions Marks
Part A General Studies 30 60
Part B General Knowledge 30 60
Part C Elementary Maths & English Language 25 50
Part D Rural India 15 30
  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव नेचर में होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • परीक्षा 90 मिनट में होगी

एसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1: DSRVS ARDO Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

Ans: DSRVS सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च 2022 से शुरू होंगे।

Q.2: DSRVS ARDO Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans: डीएसआरवीएस सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 April 2022 रखी गई है।

Q.3: DSRVS सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

Ans: इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है। कैसी लगी आपको ये सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती l DSRVS ARDO Recruitment 2022। Rojgar Vikas Bharti 2022। जल्द करें आवेदन l की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
  • MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
  • MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!