All Competitive Exam की तैयारी कैसे करे जानिए हिंदी में

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

किसी भी तरह कि एग्जाम की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है बस आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है लेकिन पढ़ने के साथ साथ आपको कुछ और भी चीजों को ध्यान में रखना होता है जिससे कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा और अच्छे से ध्यान दे सकते हैं वैसे तो स्टूडेंट बहुत तरह के एग्जाम की तैयारी करते हैं जैसे Competition Exam, Civil Service , Ssc-Cgl , SSC Exam , Bank Po, SBI Po इत्यादि इनमें से कुछ एग्जाम ऐसे होते हैं जिनमें आपको सामान्य तरीके से पढ़ने से ही सफलता हासिल हो जाती है लेकिन कुछ एक्जाम ज्यादा कठिन होते हैं जिनके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत होती है तो इन सभी एग्जाम को अच्छे से पास करने के लिए नीचे आपको कुछ टिप्स बताई गई है इन टिप्स को आप फॉलो करके किसी भी एग्जाम में पास हो सकते हैं

Image result for All competitive exam ke taiyari kaise kare image

 

 शुरू से पढाई पर ध्यान दे

कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं कि सिलेबस शुरू होते ही  तो ध्यान नहीं देते वह सोचते हैं कि आखिर में जाकर एग्जाम के लिए तैयारी कर लेंगे लेकिन ऐसा करने से परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं कर सकते क्योंकि यदि आप शुरु से ही अलर्ट नहीं हुई नहीं होंगे तो एग्जाम के समय आपके दिमाग पर एकदम से अधिक बोझ होगा क्योंकि आपके पास समय की कमी होगी और आप थोड़े से समय में अधिक से अधिक पढ़ाई करने की कोशिश करेंगे

जिससे आप ना तो अच्छे से रिवीजन कर पाएंगे और ना ही पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे तो अच्छा यही है कि आप शुरू से ही अलर्ट होकर और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे आपके परीक्षा के समय आपके दिमाग पर अधिक बोझ है वह और आप अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सके|

बढ़िया लिखना सीखे

कभी-कभी हम परीक्षा की अच्छे से तैयारी करके जाते हैं और हमें प्रश्नों के सभी उत्तर आते हैं लेकिन हम उन उत्तर को अच्छे से नहीं लिख पाते या तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं या तो हमने अच्छे से उस पर्सन को पढ़ा नहीं या हमारी हैण्ड राइटिंग साफ नहीं है तो आप ध्यान रखें कि आप अपनी हैंडराइटिंग को साफ करने की कोशिश करें और सभी प्रश्न को अच्छी तरह पढ़कर ही उनका उत्तर लिखना शुरू करें और सभी प्रश्नों के साथ उनका डायग्राम जरूर बनाएं जिससे पेपर चैक करने वाले को आपके उत्तर के बारे में सब कुछ समझ आ जाए कि आपने क्या लिख रखे हैं और आप क्या समझाना चाहते हैं

यदि आप सभी प्रश्नों के साथ उनके डायग्राम और साफ राइटिंग में प्रश्नों के उत्तर देंगे तो पेपर चेक करने वाला आपके कम से कम नंबर काटने की कोशिश करेगा और आप आसानी से परीक्षा पास सकते हैं |

पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़े

जब स्कूल में या किसी सेंटर पर सिलेबस शुरू किया जाता है तो उसी हिसाब से धीरे-धीरे सिलेबस को कवर करें और और ज्यादा कुछ ना करें बस जो स्कूल में सिलेबस कराया जाता है उसको ही घर आकर देख ले ताकि जो स्कूल में कराया जाता है वह आपके दिमाग में उसी टाइम बैठ जाए और बाद में एक बार देखने पर आपको अच्छी तरह याद हो जाए

तो यदि आप सिलेबस के हिसाब से धीरे-धीरे तैयारी करेंगे तो परीक्षा के समय तक आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाएगी और आप का सिलेबस भी पूरा कवर हो जाएगा |

समय-सारणी बनाकर तैयारी करें

जब आपकी क्लास से शुरू हो उसी टाइम से आप अपना एक टाइम टेबल बना लें और हर काम के हिसाब से टाइम को फिक्स कर दें ताकि यदि आप पढ़ाई करें तो बीच में कोई काम न हो और आप अपनी बुक्स के हिसाब से भी टाइम टेबल बनाएं यानी कि हर बुक को  कितनी देर तक पढ़ना है ज्यादा हार्ड बुक को ज्यादा समय दें और थोड़ी सी आसान सिलेबस को कम समय दें जिससे आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाए

और यदि आप टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई ना करेंगे तो आप पढ़ाई करते समय ना तो कंसंट्रेशन बना पाएंगे क्योंकि बीच के अंदर कोई ना कोई काम होगा जिससे आप अच्छे से कुछ नहीं कर पाएंगे तो आप एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे हर काम के लिए समय फिक्स होगा और पढ़ाई के बीच में कोई दखलंदाजी नहीं होगी जिससे आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे |

 पढाई अधूरा न छोड़े

हमें सबसे पहले हमारे एग्जाम की एक सूचि बनानी चाहिए , और फिर ये देखना चाहिए की हमें कौन सा विषय (Subject) ज्यादा पढ़ना है कौन सा कम तो उसी हिसाब से अपने समय को बनाये और जिस विषय (Subject) में आप कमजोर है उसे दूसरे विषय (Subject) के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा समय दे.

 पढ़ने के लिए अलग से जगह बनाये

हमें आराम से पढने के लिए अपनी अलग जगह बनानी चाहिए जंहा आप अपनी जरूरत की चीज अच्छे से साम्भल कर रख सके और पढाई करते समय आपको बार बार ना उठाना पड़े और आपका पूरा ध्यान पढाई में लगा रहे.

अच्छा खाना खाएं

Exam के दिनों में हमारे दिमाग को जयादा काम करना पड़ता है तो अपने दिमाग का भी ख्याल रखना आपकी जिमेदारी है , तो अगर आप चाहते है की आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहते तो अच्छा खाना खाए जिससे आपने दिमाग को पूरी ऊर्जा मिले तो आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहे,

बादाम दही और ब्लूबेरी जैसे खाद्य पदार्थो का सेवन करें

और अपने एग्जाम में जाने  से पहले भी अच्छा खाना खा जाये जिस से एग्जाम करते समय भी आपके दिमाग को ऊर्जा मिलते रहे

 पुराने एग्जाम पेपर से अभ्यास करे

ये है सबसे अच्छा तरीका थोड़े समय में एग्जाम में पास होने के लिए, आपको जितने  भी पुराने एग्जाम पेपर मिले ज्यादा से ज्यादा पेपर को हल करके देखिये ,ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे आपको पता लग जायेगा की किस तरह का पेपर आ सकता है

ये  Tips अपना कर आप अपने एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते है .इन सभी काम के बीच एक बात का ध्यान दे आपके आप को बीच बीच में आराम देते रहे

आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करे जो ऊपर टिप्स दी गई उन्हें अपनाना जरूरी है उसके अलावा आप अगर किसी खास एग्जाम की तैयारी  कर रहे है तो आप नीचे दी गई टिप्स अपनाइए

  1. सबसे पहले आप अख़बार पढ़े अखबार से आपकी करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहेगी
  2. इंटरनेट पर सर्च करें हमसे जुड़े रहे आपको नई नई जानकारी हर रोज मिलती रहेगी
  3. नई नई जानकारी को ऐसी जगह लिख ले जंहा आपको हर रोज आपको दिखती रहे
  4. और सबसे अच्छा और असरदार तरीका है पुराने एग्जाम पेपर को पढ़े ज्यादा से ज्यादा

तो यह थी कुछ खास टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और अपने एग्जाम को पास कर सकते हैं अगर इसके बारे में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ ले|

इसे भी पड़े-

  • अरुणाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान- Click Here
  • असम राज्य का सामान्य ज्ञान –Click Here
  • उतराखंड राज्य सामान्य ज्ञानClick Here
  • ओड़िसा राज्य का सामान्य ज्ञान – Click Here
  • आंद्रप्रदेश राज्य का सामान्य ज्ञान – Click Here
  • कर्नाटक राज्य का सामान्यज्ञान –    Click Here
  • केरल राज्य का सामान्यज्ञान –Click Here
  • गोवा राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here
  • गुजरात का राज्य  सामान्यज्ञान – Click Here
  • छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here

 

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये All Competitive Exam की तैयारी कैसे करे  की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like

Your email address will not be published.

6 Comments
  1. vishal says

    Sir. How to succeed in the exam without coaching, please tell some exam tips.

  2. Ravi chandan Kumar says

    Konsa book se taiyari kre
    Jime har subject Ka knowledge ho
    Plz book name

    1. Sandeep Kumar says

      agar apko ahchchi knowledge chahiye every subject me to apko har subject ki alag alag book leni padegi

  3. Sudha tomar says

    Kya 12 ka result compition ke liya jaruri h

    1. Sandeep Kumar says

      ji bilkul

  4. Nimisha says

    Good information

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!