सैनिक स्कूल मे एडमिशन का फॉर्म आ गया, ऐसे करे आवेदन, अन्तिम तिथि : 30 नवम्बर, जाने पूरी जानकारी

सैनिक स्कूल मे एडमिशन का फॉर्म आ गया, ऐसे करे आवेदन, अन्तिम तिथि : 30 नवम्बर: इस पोस्ट में हम आपको सैनिक स्कूल मे एडमिशन का फॉर्म आ गया, ऐसे करे आवेदन, अन्तिम तिथि : 30 नवम्बर इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सैनिक स्कूल में Admission (Sainik School) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खोल दिए हैं. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए NTA, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) आयोजित करवाता है. साल 2023 एकेडमिक सेशन में Class 6 से 9 तक के Admission के लिए ये टेस्ट आयोजित किया जाएगा | Admission के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है |

NTA के नोटिफिकेशन के अनुसार सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए AISSEE टेस्ट 3 January 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा. ये टेस्ट CBSE से मान्यता प्राप्त देश के 33 सैनिक स्कूलों में Admission के लिए कराया जाएगा. सैनिक स्कूल इंग्लिश मीडियम रेजिडेंशियल स्कूल होते हैं. इन स्कूलों में स्टूडेंट्स को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और बाकी ट्रेनिंग एकेडमी में जाने के लिए ट्रेन किया जाता है. AISSEE टेस्ट पेन-पेपर फॉर्मेट में कराया जाता है. यानी यह एक ऑफलाइन टेस्ट है. टेस्ट में MCQ सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब स्टूडेंट्स को OMR शीट में भरने होते हैं.

सैनिक स्कूल में 6th Class में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं क्लास 9 में Admission के लिए स्टूडेंट की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सैनिक स्कूल में Admission के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम फीस भी देनी होगी. जनरल, OBC, डिफेंस और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 650 रुपये फीस देनी होगी. वहीं SC और  ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी |

NTA वेबसाइट पर ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- AISSEE 2023 Application Form पर क्लिक करें.
स्टेप 3- New Registration पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अपनी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें.
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग-इन करें और अप्लाई करें.
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें.
स्टेप 7- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें |

Important Links Area

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें                                                    Telegram Channel
5.   Join YouTube Channel                                                                                                    विजिट करें

कैसी लगी आपको सैनिक स्कूल मे एडमिशन का फॉर्म आ गया, ऐसे करे आवेदन, अन्तिम तिथि : 30 नवम्बर की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!