UPSSSC PET Practice Set 2022 in Hindi | UP PET Solved Paper in Hindi

UPSSSC PET Practice Set 2022 in Hindi: इस पोस्ट में हम आपको UPSSSC PET Practice Set 2022 in Hindi इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

YouTube  के माध्यम से पड़े :- Click Here 

UPSSSC PET Practice Set 2022 in Hindi

भारतीय इतिहास (Indian History) : (05 Marks)

Q.1 : किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य तथा कृषि-कार्य संबंधी अवशेष मिले हैं ?
a) हड़प्पा
b) मोहेनजोदड़ो
c) लोथल
d) कालीबंगा

Ans (d) कालीबंगा :
Extra Facts: कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कपास की खेती के अवशेष मिले है। साथ ही मिक्षित खेती (चना व सरसो) के साक्ष्य मिले है। कालीबंगा से प्राप्त हल से अंकित रेखाएँ भी प्राप्त हुई हैं जो यह सिद्ध करती हैं कि यहाँ का मानव कृषि कार्य भी करता था। इसकी पुष्टि बैल व अन्य पालतू पशुओं की मूर्तियों से भी होती हैं।

Que.2 : भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
a) जयदेव
b) विवेकानंद
c) रामानंद
d) नामदेव

Ans (c) रामानंद

Que. 3: भारत में प्रथम मुग़ल सम्राट कौन था ?
a) शाहजहाँ
b) बाबर
c) हुमायूँ
d) अकबर

Ans (b) बाबर

Ques. 4: अष्टप्रधान मंत्री परिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी ?
a) चन्द्रगुप्त मौर्य
b) बिन्दुसार
c) अशोक
d) शिवाजी

Ans (d) शिवाजी : मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सलाहकार परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था।)

Ques. 5: प्रसिद्ध जैनी जल मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार

Ans (d) बिहार (जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी थे )

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन हिन्दी मे (Indian National Movement ) : (05 Marks)

Ques. 6: श्रीमती ऐनी बेसेन्ट कांग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुई थी ?
a) अमृतसर अधिवेशन 1919
b) कलकत्ता अधिवेशन 1917
c) बंबई अधिवेशन 1918
d) लखनऊ अधिवेशन 1916

Ans(b) कलकत्ता अधिवेशन 1917
Extra Facts : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में A . O . Hume ने की थी

Ques. 7: बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?
a) 15 अक्टूबर 1905
b) 15 नवम्बर 1905
c) 15 सितम्बर 1905
d) 15 अगस्त 1905

Ans (a) 15 अक्टूबर 1905
Extra facts : बंगाल के विभाजन के समय भारत का वायसराय लार्ड कैनिंग था

Ques. 8: अनुशीलन समिति का सम्बन्ध किससे हैं ?
a) भगत सिंह
b) वी डी सावरकर
c) दादाभाई नैरोजी
d) पी. मित्रा

Ans (d) पी. मित्रा : अनुशीलन समिति की स्थापना पी मित्रा, वारींद्र घोष और भूपेंद्र दत्त के सहयोग से 1902 में मिदिनापुर (पश्चिमी बंगाल) में अनुशीलन समिति का गठन किया गया।

Ques. 9: भारत में गरम दलीय आंदोलन का पिता किसे माना जाता हैं ?
a) लाल बहादुर शास्त्री
b) बालगंगाधर तिलक
c) विपिन चंद्र पाल
d) सुभाष चंद्र बोस

Ans (b) बालगंगाधर तिलक:
Extra Facts: (1907 में सूरत में कांग्रेस का विभाजन गरम और नरम दल में हो गया था )

Ques. 10: ग़दर पार्टी के एक प्रमुख नेता इनमें से कौन थे ?
a) लाला हरदयाल
b) बालगंगाधर तिलक
c) गोपाल कृष्ण गोखले
d) सुभाष चंद्र बोस

Ques (a) लाला हरदयाल
Extra Facts: (गदर पार्टी की स्थापना 1913 में लाला हरदयाल के द्वारा सेन फ्रांसिस्को में हुई थी )

भूगोल (Geography) (05 Marks) : UP PET Practice Set

Ques. 11: मानस किस नदी की सहायक नदी हैं ?
a) गंगा
b) महानदी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी

Ans (c) ब्रह्मपुत्र
Extra Facts: ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील तिब्बत से निकलती हैं

Ques. 12: उत्तर पश्चिम कौन सा पर्वत स्थित है ?
a) अरावली
b) हिमालय
c) विंध्याचल
d) सतपुड़ा

Ans (a) अरावली
Extra Facts: 
अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर हैं

Ques. 13: केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
a) 1988
b) 1991
c) 1981
d) 1970

Ans (a) 1988
Extra Facts: भारत में सर्वाधिक वन मध्य प्रदेश में हैं

Ques. 14: सिंहभूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
a) कोयला
b) लोहा
c) ताँबा
d) एल्मुनियम

Ans (c) ताँबा

Ques. 15: भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
a) 1921
b) 1911
c) 1931
d) 1950

Ans (c) 1931
Extra Facts: भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में लार्ड मेयो के शाशनकाल में हुई थी

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) : (05 Marks)

Ques. 16: भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है ?
a) राष्ट्रीय साख्यिकी संगठन
b) केन्द्रीय साख्यिकी संगठन
c) वित्त मंत्रालय
d) भारतीय रिज़र्व बैंक

Ans (b) केन्द्रीय साख्यिकी संगठन

Q. 17: भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है ?
a) चक्रीय
b) संरचनात्मक
c) एच्छिक
d) कोई नहीं

Ans (b) संरचनात्मक

Q. 18: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना ( NREGA ) कब शुरू की गई थी ?
a) 2 फरवरी 2005
b) 11 मार्च 2000
c) 2 फरवरी 2006
d) 11 मार्च 2006

c) 2 फरवरी 2006

Q. 19: भूदान आंदोलन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया
a) सुभाष चन्द्र बोस
b) जवाहर लाल नेहरु
c) महात्मा गाँधी
d) विनोबा भावे

d) विनोबा भावे

Q. 20: राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
a) प्रधानमंत्री
b) वित्त मंत्री
c) निति आयोग का उपाध्यक्ष
d) राष्ट्रपति

a) प्रधानमंत्री

Extra Facts: पंचवर्षीय योजनाओ का अनुमोदन राष्ट्रीय विकास परिषद् के द्वारा किया जाता हैं

भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन  (05 Marks)

Q. 21: सविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
a) 9 Dec 1946
b) 13 Dec 1946
c) 11 Dec 1946
d) 29 Aug 1947

a) 9 Dec 1946 (संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा थे )

Q. 22: सविधान सभा में राष्ट्रगान को कब स्वीकार किया ?
a). 24 Jan 1950
b) 26 Jan 1950
c) 15 Aug 1947
d) 22 Aug 1950

a). 24 Jan 1950 (Extra Fact- राष्ट्रगान को गाने में 52 सेकंड का समय लगता हैं )

Q. 23: संपति के अधिकार को किस सविधान संशोधन द्वारा हटा दिया था ?

a) 44 वे
b) 42 वे
c) 36 वे
d) 52 वे

a) 44 वे (Extra Fact: 44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा संपत्ति के अधिकार को अब कानूनी अधिकार बना दिया गया था )

Q. 24: राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
a) लोकसभा
b) राज्यसभा
c) किसी भी सदन द्वारा
d) किसी के द्वारा नही

c) किसी भी सदन द्वारा (Extra Fact: अनुच्छेद 61 महाभियोग से सम्बबन्धित हैं )

Q. 25: क्रेंद सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?
a) भारत का मुख्य न्यायधीश
b) केन्द्रीय विधि मंत्री
c) महान्यायवादी
d) महाधिवक्ता

c) महान्यायवादी (Extra Fact: महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती हैं ।)

सामान्य विज्ञान (General Science) : (05 Marks)

Q. 26: सापेक्ष आद्रता को मापने की लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाला थर्मामीटर

a) हाइग्रोमीटर (Extra Fact – बैरोमीटर से वायुमंडलीय दाब को नापा जाता हैं )

Q. 27: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक

a) आक्टेन संख्या

Que. 28: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O

d) O (Extra Facts: रक्त समूह AB को सर्वग्राही universal acceptor कहा जाता हैं )

Q. 29:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas

b) Liquified Petroleum Gas (Extra Fact: LPG में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती हैं

Q. 30: 1 प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है ?
a) 9.46 x 1012 m
b) 9.44 x 1015 m
c) 9.46 x 1015 m
d) 9.46 x 1011 m

c) 9.46 x 1015 m, Extra Fact: (प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं )

प्रारम्भिक अंकगणित(Elementary Arithmetic) : (05 Marks)

Q. 31: माना x वह बड़ी में बड़ी संख्या है जिससे 955, 1027, 1075 को विभाजित किया जाता है तो प्रत्येक मामले में समान शेषफल प्राप्त होता है तो निम्न में से कौन सा x का गुणाक नही है ?
a) 6
b) 16
c) 4
d) 8

b) 16

Q. 32: 1 घण्टे  45 मिनट की अवधि एक दिन का कितने प्रतिशत है ?
a) 7.218%
b) 7.292%
c) 7.435%
d) 7.378%

b) 7.292%

Q. 33: एक स्कूल में छात्रो की संख्या 75 है जिसमे 33 \frac13 % लड़के है और बाकी लडकिया है लडको के गणित में औसत अंक लडकियों की तुलना में66 \frac23 % % अधिक हैं  यदि सभी छात्रो का  औसत 66 है तो लडकियों का औसत कितना होगा ?

a) 52
b) 55
c) 52
d) 54

d) 54

Q. 34: \sqrt{43-24\sqrt3} का मान क्या है ?
a) 4-3\sqrt3
b) 4+3\sqrt3
c) 3\sqrt3 – 4
d) 3\sqrt3 + 4

c) 3\sqrt3 – 4
Solution: a= 3\sqrt3, b= -4
(a+b)^2 = a^2+b^2+2ab
(3\sqrt3 -4)^2 = (3\sqrt3)^2 + (-4)^2- 2x3\sqrt3 x -4
(3\sqrt3 -4)^2 =  43-24\sqrt3
\sqrt{(3\sqrt3 -4)^2} = \sqrt{43-24\sqrt3}
Ans : 3\sqrt3 – 4

Q. 35: (x^x)^\frac54 = {x^x}^\frac54 तो x का मान क्या है ?
a) \frac{125}{64}
b) \frac{625}{256}
c) \frac{25}{16}
d) \frac{5}{4}

b) \frac{625}{256}
Solution: (x^x)^\frac54 = {x^x}^\frac54
x^\frac54x = {x^x}^\frac54
\frac54x = x * x^\frac14,
\frac54 = x^\frac14,
x = (\frac54)^4 = \frac{625}{256}

सामान्य हिन्दी (General Hindi) : (05 Marks) 

Q. 36: पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ?
a) विसर्ग संधि
b) दीर्घ संधि
c) गुण संधि
d) यण संधि

b) दीर्घ संधि

Q. 37: बालू ‘ सरसो शब्द हैं ?
a) अव्यय
b). नपुसकलिंग
c) पुल्लिंग
d) स्त्रीलिंग

d) स्त्रीलिंग

Q. 38: खेह खाना मुहावरे का अर्थ हैं ?
a) खाने का लालची होना
b) बुरी दशा में रहना
c) आसान समझना
d) चालाक होना

b) बुरी दशा में रहना

Q. 39: कमल का पर्यावाची शब्द हैं ?
a) अरविंद
b) मदन
c) मयंक
d) अचल

a) अरविंद

Q. 40: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये |
जो कभी बूढ़ा न हो
a) अजर
b) अमर
c) अमृत
d) असूर

a) अजर

सामान्य अग्रेजी(General English) : (05 Marks) 

Q. 41: Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.
Anu jumped the gun and announced their plans at the dinner table.
a) shouted loudly
b) started shooting
c) acted hastily
d) ate quickly

c) acted hastily

Q. 42: Select the word which means the same as the group of words given.
A group of people who have come together in a religious building for worship and prayer
a) Congregation
b) Crowd
c) Throng
d) Multitude

a) Congregation

Q. 43: Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
HEINOUS
a) Agreeable
b) Biased
c) Unwilling
d) Unhealthy

a) Agreeable
In the following passage some words have been deleted. Fill in the blanks with the help of the alternatives given. Select the most appropriate option for each blank.

Simply put, happiness is satisfaction of mind. However, different individuals ____(1)___ different perceptions of how to achieve ___(2)____.

Q. 44: Select the most appropriate option to fill in blank number 1.
a) had
b) has
c) have
d) having

c) have

Q. 45: Select the most appropriate option to fill in blank number 2.
a) fame
b) dream
c) happiness
d) money

c) happiness

तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning) : (05 Marks) 

Q. 46: 44 विद्यार्थियों की कक्षा में संजय राहुल से 9 स्थान आगे है, यदि राहुल का क्रमांक शुरू से 27 वॉ हो तो संजय का क्रमांक अंत से क्या होगा ?
a) 29
b) 19
c) 27
d) 24

c) 27
Solution : राहुल का क्रमांक शुरू से 27 वॉ , अंत से = 44-(27-1) =18,
संजय राहुल से 9 स्थान आगे 18+9 = 27

Q. 47: 10 मार्च 2021 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
a) बुधवार
b) मंगलवार
c) सोमवार
d) शनिवार

a) बुधवार
Completed Year = 2020 = 2000 + 20
Solution: Centaury up 2000 – Odd day 0 ( Multiple of 400)
20 year – 1 odd day each year = 20 + Leap Years 5 = 25/7 = 4 Odd days
Jan- 03, Feb – 0, March 10/7 = 3, 6 Odd days
Total Odd days = 0 + 4 +6 = 10 = 3 odd days – 3rd day of the week is Wednesday (बुधवार)

Q. 48: यदि E = 5 और HOTEL = 12 है, तो LAMB का क्या कोड होगा ?
a) 28
b) 7
c) 10
d) 28

b) 7

Solution: HOTEL = 8+15+20+5+12 = 60/5 = 12 ( number of words are 5)
LAMB = 12+1+13+2 = 28/4 = 7 ( Number of words is 4)

Q. 49:
कथन :- A शिमला, दिल्ली की अपेक्षा ठंडा है ?
कारण :- R शिमला, दिल्ली की तुलना ज्यादा ऊँचाई पर है ?

a) A सही है लेकिन R गलत है |
b) A गलत है लेकिन R सही है |
c) A और R दोनों सही है | R ,A की सही व्याख्या करता हैं
d) A और R दोनों सही है | R ,A की सही व्याख्या नहीं करता हैं

 
c) A और R दोनों सही है | R ,A की सही व्याख्या करता हैं

Q. 50: निम्न में से विषम (odd) संख्या  की पहचान कीजिए  ?
A. 46
B. 69
C. 115
D. 90

D. 90
Solution : Other are multiple of 23

सामयिकी (Current Affairs) : (10 Marks)

Qns 51 : New Delhi’s iconic Rajpath, the road from Rashtrapati Bhavan to India Gate, was renamed as?
नई दिल्ली के प्रतिष्ठित राजपथ, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की सड़क का नाम बदलकर क्या रखा गया?
(A) Malcolm Hailey / मेलकॉम हेली
(B) Kartavya Path / कर्त्तव्य पथ
(C) Dara Shikoh Road / दारा सिखों रोड
(D) Indira Gandhi Road / इंदिरा गाँधी रोड

Ans : (B) Kartavya Path/ कर्त्तव्य पथ

Qes 52 : When was the launched Agneepath scheme 2022?
अग्निपथ योजना 2022 कब शुरू की गई थी?
(A) 21 Dec 2019
(B) 10 June 2021
(C) 14 June 2022
(D) 21 July 2022

Ans : (C) 14 June 2022
Qns 53: Where did PM Narendra Modi induct India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant into the Navy?
पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत, आईएनएस विक्रांत को नौसेना में कहा पर शामिल किया?
(A) Cochin Shipyard Limited in Kochi
(B) Hindustan Shipyard Limited in Visakhapatnam
(C) Kattupalli Shipyard in Chennai
(D) Mandovi Drydocks in Goa

Ans : (A) Cochin Shipyard Limited in Kochi
Note :विराट कहोली (Extra fact: विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेस्ठ क्रिकेटर चुना गया हैं )

Q. 54: सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 26 जनवरी
b) 7 दिसम्बर
c) 15 अगस्त
d) 23 मार्च

b) 7 दिसम्बर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

Qns 55: When is celebrated International Yoga Day?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21st June
(B) 3rd April
(C) 18th June
(D) 23rd May

Ans : (A) 21st June

Qns 56 : What was the name of the rocket launched by ISRO on 30th June 2022?
30 जून 2022 को इसरो द्वारा लॉन्च किए गए रॉकेट का नाम क्या था?
(A) PSLV-C15
(B) PSLV-D1
(C) PSLV-C53
(D) GSLV-Mk III – M1

Ans : (C) PSLV-C53
Q. 57: सरकार ने सुभाष चंद्र बॉस की 125 वी जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की हैं ?
a) सुशाशन दिवस
b) पराक्रम दिवस
c) आजाद दिवस
d) शौर्य दिवस

b) पराक्रम दिवस, Extra Fact: (सुभाष चंद्र बॉस ने महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहाँ था )
Q.58: Who become first woman combat pilot in Army?
सेना में पहली महिला लड़ाकू पायलट कौन बनी?
(A) Abhilasha Barak
(B) Punita Arora
(C) Priya Semwal
(D) Divya Ajith Kumar

Ans : (A) Abhilasha Barak
Q.59: When is celebrated World No-Tobacco Day ?
विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 November
(B) 31st May
(C) 1 June
(D) 20 July

Ans : (B) 31st May
Q.60: Who became the new Prime Minister of France in 2022?
2022 में फ्रांस के नए प्रधान मंत्री कौन बना?
(A) Muriel Pénicaud
(B) Elisabeth Borne
(C) Jean Castex
(D) Christine Lagarde

Ans : (B) Elisabeth Borne

सामान्यजागरूकता (General Awareness) : (10 Marks) 

Q. 61: व्यास सम्मान पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी ?
A .चित्रा मृदगुल
B . आशा पूर्णा देवी
C . प्रभा खेतान
D . मालती जोशी

Ans : A

Q. 62: GM फसलों के बारे में हम सुनते हैं GM से क्या तात्पर्य हैं ?
A .General Marketed
B .Genetically Modified
C . Globally Marketed
D . Green Moistures

Ans : B

Q. 63: रुकमणी देवी का सम्बन्ध किस नृत्य से हैं ?
A .भरतनाट्यम
B .कथककली
C . मोहिनीअट्टम
D . ओड़िसी

Ans : A (Extra Fact: भारतनाट्यम नृत्य का सम्बन्ध तमिलनाडु राज्य से हैं )

Q. 64: कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं हैं ?
वन्यजीव विहार – राज्य
A . बांदीपुर – कर्नाटक
B . मानस – असम
C . काजीरंगा – असम
D : सिमलीपाल – आंध्र प्रदेश

Ans : D

Q. 65: विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर कहाँ हैं ?
A . पेशावर
B . काबुल
C . काठमांडू
D. मुल्तान

Ans : C (Extra Fact : SAARC संगठन का मुख्यालय भी काठमांडू नेपाल में ही स्थित हैं )

Q. 66: पहला ब्रह्मापुत्र साहित्य उत्सव कहाँ पर आयोजित किया गया ?
A . गुवाहाटी
B . मदुरै
C . रूड़की
D. कोहिमा

Ans : A

Q. 67: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ?
A . 1972
B . 1973
C . 1975
D. 1974

Ans : D (Extra Fact : पहले परमाणु परिक्षण का कोड नाम Smiling Budha था )

Q. 68: बॉलीवुड का वह गीतकार जिसने अधिकतम संख्या में गाने लिखकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया हैं ?
A . प्रसून जोशी
B . जावेद अख्तर
C . समीर अन्जान
D. गुलज़ार

Ans : C

Q. 69: Mac Os किसके द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?
A . IBM
B . Microsoft
C . Micromax
D. Apple

Ans : D (Extra Fact : Apple कंपनी के CEO टिम कुक हैं )

Q. 70: पीपुल्स वॉर ग्रुप नामक आतंकवादी संगठन किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
A . त्रिपुरा
B . नागालैंड
C . असम
D. आंध्रा प्रदेश

Ans : D (Extra Fact : 1953 में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था )

अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण : (10 Marks)

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

प्रदूषण आज के समय का सबसे बड़ा_______ (1) है । प्रदूषण के बढ़ने से धरती पर बहुत सी_______ (2) पैदा हो गयीं जिसे समय रहते न________ (3) गया तो वो दिन दूर नहीं जब धीरे- धीरे सब खतम हो जायेगा । प्रदूषण के तत्त्व_________ (4) द्वारा उत्पन्न किये गये पदार्थ या वेस्ट मटेरियल होते हैं जो प्राकृतिक संसाधन जैसे कि वायु , जल और भूमि आदि को प्रदूषित करते हैं । प्रदूषण जहरीली गैस , कीटनाशक , शाकनाशी , ध्वनि , कार्बनिक मिश्रण , रेडियोधर्मी________ (5) हो सकते हैं ।

Q. 71: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) अभिशाप
b) सफलता
c) सफलता
d) कर्तव्य

a) अभिशाप

Q. 72: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) घटनाए
b) समस्याए
c) कथाए
d) उम्मीदे

b) समस्याए

Q. 73: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) रोका
b) बढ़ाया
c) लगाया
d) उठाया

a) रोका

Q. 74: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पेंड़ो
b) नदियों
c) मनुष्यों
d) पहाड़ो

c) मनुष्यों

Q. 75: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) पदार्थ
b) विचार
c) हथियार
d) यथार्थ

a) पदार्थ

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए –

आज के समय में लड़का लड़की एक______ (1) हैं। आज अगर कोई ये मानता है कि लड़की कुछ नहीं कर सकती और लड़का सब कुछ कर सकता है तो वह इंसान_________ (2) है। आज का समय पहले की तरह नहीं जहाँ लड़कियों को सिर्फ घर का काम और बच्चों को संभालने की______ (3) दी जाती थी और ये माना जाता था कि इसके इलावा लड़कियाँ और कुछ नहीं कर सकतीं। अब लड़कियाँ लड़कों के कंधे से कन्धा_________ (4) काम करती हैं। अब सरकार और समाज ने दोनों को__________ (5) का दर्जा दिया है।

Q. 76: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) सामान
b) अभिन्न
c) समान
d) भिन्न

c) समान

Q. 77: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) सही
b) गलत
c) आदर्श
d) उचित

b) गलत

Q. 78: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) ईमानदारी
b) हिस्सेदारी
c) नौकरी
d) जिम्मेदारी

d) जिम्मेदारी

Q. 79: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) हटाकर
b) लगाकर
c) मिलाकर
d) टकराकर

c) मिलाकर

Q. 80: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।
a) विशिष्टता
b) बराबरी
c) असमानता
d) समीपता

b) बराबरी

ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण : (10 Marks) 

दिया गया पाई-चार्ट एक वर्ष के दौरान विभिन्न खेलों पर एक देश के व्यय को दर्शाता है। ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें

Q.81: यदि वर्ष के दौरान खेलों पर खर्च की गई कुल राशि रु. 15,000,000, क्रिकेट और हॉकी पर एक साथ खर्च की गई राशि कितनी थी?
a) रु. 6000000
b) रु. 5000000
c) रु. 3750000
d) रु. 7500000

Ans : रु. 6000000

Q.82: यदि वर्ष के दौरान खेलों पर खर्च की गई कुल राशि रु. 12,000,000 बास्केट बॉल पर कितना खर्च किया गया?
a) रु. 1250000
b) रु. 1000000
c) रु. 1200000
d) रु. 1560000

d) रु. 1560000 ( 13% 12000000)

Q.83 : फुटबॉल पर खर्च की गई कुल राशि का हॉकी पर खर्च की गई कुल राशि से संबंधित अनुपात क्या था ?
a) 1:15
b)1:1
c)15:1
d) 3:2

Ans : 1:1

Q.84: टेनिस के लिए केंद्रीय कोण कितने डिग्री है ?
a) 36 डिग्री
b) 63 डिग्री
c) 33 डिग्री
d) 66 डिग्री

Ans : 36 डिग्री (10*360/100)

Q.85: दिए गए वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा राशि किस खेल पर खर्च की गयी ?
a) हॉकी
b) गोल्फ
c) फुटबॉल
d) क्रिकेट

Ans : क्रिकेट

नीचे दिया गया बार ग्राफ 2020 के दौरान विभिन्न मदों और बचत पर पारिवारिक आय के खर्च को दर्शाता है। ग्राफ को देखें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

Q.86: भोजन पर खर्च, कुल आय का कितने प्रतिशत है:
a) 5%
b) 10%
c) 12.5%
d) 20%

d) 20%

Q.87: कपड़ों पर किया गया खर्च, बचत पर खर्च की गई राशि से कितना प्रतिशत अधिक है?
a) 12.5%
b) 2.5%
c) 10%
d) 22.5%

Ans : 2.5%

Q.88: यदि 2000 के दौरान परिवार की कुल आय 100000 थी, तो उस वर्ष परिवार की बचत थी:
a)रु. 1,750
b) रु. 20,000
c) रु. 12,500
d) रु. 50,000

Ans : रु. 12,500

Q.89: परिवहन पर परिवार का कुल खर्च निम्नलिखित में से किस खर्च के बराबर है:
a) बचत
b) कपड़े
c) भोजन
d) अन्य

Ans : भोजन

Q.90: परिवार की बचत निम्नलिखित में से किस पर किए गए व्यय से अधिक है:
a) आवास
b) कपड़े
c) परिवहन
d) अन्य

Ans: आवास

तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण : 

निम्नलिखित तालिका 2008 से 2012 तक एक इलाके की जनसंख्या को दर्शाती है। तालिका को पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।

वर्ष पुरुष महिला बच्चे कुळ पिछले साल से ज्यादा (+), कम (-)
2008 65104 60387 _ 146947 _
2009 70391 62516 _ _ +(11630)
2010 _ 63143 20314 153922 _
2011 69395 _ 21560 _ -(5337)
2012 71274 65935 23789 160998 _

Q.91 : 2008 में बच्चों की संख्या है:
a) 31236
b) 14546
c) 125491
d) 21456

d) 21456

Q.92 : 2009 में कुल जनसंख्या है:
a) 158577
b) 146947
c) 125491
d) 144560

a) 158577

Q.93 : 2009 में बच्चों की संख्या है:
a) 15702
b) 25670
c) 12541
d) 15922

b) 25670

Q.94 : 2011 में महिलाओं की संख्या है:
a) 56440
b) 52297
c) 56360
d) 57630

d) 57630

Q.95 : 2011 की तुलना में 2012 में जनसंख्या में वृद्धि या कमी है:
a) -(12413)
b) +(12413)
c) +(15566)
d) -(7086)

b) +(12413)

नीचे दी गई तालिका वर्ष 2019 और 2020 में चार बंदरगाहों के माध्यम से एक वस्तु के निर्यात को दर्शाती है। तालिका का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

बंदरगाह 2019 में निर्यात (करोड़ रुपये में) 2020 में निर्यात (करोड़ रुपये में)

A 57 61
B 148 160
C 229 234
D 146 150

Q.96 : वर्ष 2019 से 2020 तक वस्तु के निर्यात में प्रतिशत वृद्धि किस बंदरगाह से सबसे अधिक थी?
a) A
b) B
c) C
d) D

b) B

Q. 97: वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में वस्तु के कुल निर्यात में क्या परिवर्तन हुआ?
a) लगभग 4.3% की वृद्धि
b) लगभग 4.3% की कमी
c) लगभग 0.04% की वृद्धि
d) लगभग 0.04% की कमी

a) लगभग 4.3% की वृद्धि

Q. 98: वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में बंदरगाहों से वस्तु के निर्यात में औसत वृद्धि कितनी थी?
a) रु 82500000
b) रु 80000000
c) रु 75000000
d) रु 62500000

d) रु 62500000

Q. 99: वर्ष 2019 से 2020 तक वस्तु के निर्यात में प्रतिशत वृद्धि किस बंदरगाह से सबसे कम थी?
a) A
b) B
c) C
d) D

d) D

Q. 100: वर्ष 2020 में बंदरगाह B तथा बंदरगाह D से निर्यात की गयी वस्तुओ का अनुपात कितना था ?
a) 3:4
b) 4:3
c) 16:15
d) 15:16

c) 16:15

कैसी लगी आपको ये UPSSSC PET Practice Set 2022 in Hindi की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!