भौतिक राशियॉ और उनके मात्रक High Court RO/ARO ( For All competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भौतिक राशियॉ और उनके मात्रक के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भौतिक राशियॉ और उनके मात्रक


विद्घुत धारा ► एम्पियर

विद्घुत प्रतिरोध ► ओम

शक्‍ति ► जूल प्रति.से या वाट

दाब ► पास्‍कल

विशिष्‍ट ऊष्‍मा ► जूल प्रति किग्रा

समय ► सेकण्‍ड

तरंग दैर्ध्य ► एंगस्‍ट्रम

परम ताप ► केल्विन

बल ► न्‍यूटन

विद्घुत विभव ► वोल्‍ट

लम्‍बाई ► मीटर

ऊष्‍मा ► जूल

वेग ► मीटर प्रति सेकण्‍ड

आवृति ► हर्ट्ज

ऊर्जा ► जूल

आयतन ► घन मीटर

ध्‍वनि तीव्रता ► डेसीबल

गुप्‍त ऊष्‍मा ► जूल प्रति किग्रा

कार्य ► न्‍यूटन मी. या जूल

विद्घुत धारिता ► फैराड

तरंग लंबाई ► मीटर

चुंबकीय क्षेत्र ► गॉस

चुंबकीय प्रेरण ► गाउस

तलीय कोण ► रेडियन

विद्घुत ऊर्जा ► किलोवाट घंटा

समुद्र की गहराई ► फैदम

विद्घुत क्षेत्र तीव्रता ► न्‍यूटन प्रति कूलम्‍ब

चुंबकीय फ्लक्‍स ► वेबर, मेक्‍सवेल

क्षेत्रफल ► वर्गमीटर

ज्‍योति फ्लक्‍स ► ल्‍यूमेन

लेंस की क्षमता ► डाइऑप्‍टर

संवेग/आवेग ► न्‍यूटन सेकण्‍ड

जडत्‍व आघूर्ण ► किग्रा. वर्गमी.

विद्घुत आवेश ► कुलम्‍ब

चुंबकीय तीव्रता ► टेसला

पराध्‍वनिक गति ► मैक

ताप ► केल्विन

द्रव्‍यमान ► किलोग्राम

पृष्‍ठ तनाव ► न्‍यूटन प्रति मीटर

चाल ► मीटर प्रति सेकण्‍ड

वायुमंडलीय दाव ► बार

कोणीय वेग ► रेडियन प्रति सेकण्‍ड

खगोलीय दूरी ► प्रकाश वर्ष

ज्योति तीव्रता ► कैण्‍डेला

विभवांतर ► वोल्‍ट

कैसी लगी आपको भौतिक राशियॉ और उनके मात्रक High Court RO/ARO ( For All competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!