भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और वादक High Court RO/ARO ( For All competitive Exam)

इस पोस्ट में हम आपको भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और वादक के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और वादक


सितार ➭ पं. रविशंकर, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी, विलायत खां, शाहिद परवेज, वंदेहसन ।

सरोद ➭ अमजद अली खां, अलाउद्दीन खां, अली अकबर खां, विश्वजीतराय चौधरी, मुकेश शर्मा, बुद्धदेवदास गुप्ता ।
संतूर

संतूर ➭ शिवकुमार शर्मा, भजन सोपारी

शहनाई ➭ बिस्मिल्ला खां, अली अहमद, हुसेन खां, दयाशंकर जगन्नाथ ।

बाँसुरी ➭ हरिप्रसाद चौरसिया, पत्रालाल घोष, राजेन्द्र कुलकुणीं, वी. कुंजमणि ।

तबला ➭ जाकिर हुसैन, अल्ला रखा खां, गुदई महाराज, किशन महाराज, लतीफ खां, सुखविंदर सिंह ।

वायलिन ➭ टीएन. कृष्णन, डॉ. एन. राजम, एल. सुब्राह्मण्यम् ।

पखावज ➭ गोपाल दास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, छत्रपति सिंह, रहमान खां ।

रूद्रबीणा ➭ उस्ताद सादिक अली खां, असद अली खां ।

घटम ➭ टी०एच० विनायकराम, ई०एम० सुब्रमण्यम

वीणा ➭ एस. बालचंद्रन, कृष्ण भागवतार, बदरुद्दीन डागर ।

सारंगी ➭ शकूर खान, पंडित राम नारायण, रमेश मिश्रा, सुल्तान खान

मृदंग ➭ ठाकुर भीकम सिंह, जगदीश सिंह, पालधार रघु ।

कैसी लगी आपको भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और वादक High Court RO/ARO ( For All competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!