भारत के प्रमुख मंदिर,राज्य और उनसे जुड़े राजवंश-हिंदी में

इस पोस्ट में हम आपको भारत के प्रमुख मंदिर,राज्य और उनसे जुड़े राजवंश के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 4 या 5 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारत के प्रमुख मंदिर,राज्य और उनसे जुड़े राजवंश


मंदिर व उनसे जुड़े राजवंश

 
खजुराहो
➣ (बुंदेल या चंदेल राजवंश) छतरपुर, मध्य प्रदेश
कैलाश मंदिर
➣ (राष्ट्रकूट) एलोरा, महाराष्ट्र।
हजार खंभा मंदिर
➣ (काकतीय वंश) वारंगल (तेलंगाना)
रामप्पा मंदिर
➣ (काकतीय वंश) वारंगल (तेलंगाना)
बृहदेश्वर मंदिर
➣ (चोल वंश) तंजौर, तमिलनाडु
महाबलीपुरम के रथ मंदिर, तटीय मंदिर
➣ (पल्लव वंश) महाबलीपुरम, तमिलनाडु
कैलाशनाथ मंदिर
➣ (पल्लव वंश कांचीपुरम) तमिलनाडु
दिलवारा मंदिर
➣ (सोलंकी वंश) माउंट आबू, राजस्थान
हजारा राम मंदिर
➣ (विजयनगर वंश) हम्पी, कर्नाटक
विरुपक्श मंदिर
➣ (चालुक्य वंश) पट्टाडकल, कर्नाटक
सूर्य मंदिर
➣ (सोलंकी वंश) मोढ़ेरा, गुजरात

मंदिर स्थान
चेन्नकेशव मंदिर बेलूर, कर्नाटक
सूर्य मंदिर (ब्लैक पगोडा ) कोणार्क (उड़ीसा)
बृहदेश्वर मंदिर (WHS) तंजौर, तमिलनाडु
गांगेयकोंडाचोलीश्वरम मंदिर (WHS) गांगेयकोंडाचोलीश्वरम, तमिलनाडु
ऐरावतेश्वर मंदिर (WHS) दारासुरम, तमिलनाडु
हजारा राम मंदिर (WHS) हम्पी, कर्नाटक
वीरूपक्ष मंदिर (WHS) पट्टकल, कर्नाटक
स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पंजाब
जगन्नाथ मंदिर पुरी, उड़ीसा
कैलाश मंदिर एलोरा, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर मंदिर उज्जैन (मध्य प्रदेश)
मीनाक्षी मंदिर मदुरई, तमिलनाडु
शोर मंदिर महाबलीपुरम, तमिलनाडु
सोमनाथ मंदिर जूनागढ़, गुजरात
तिरुपति मंदिर चित्तूर, आंध्र प्रदेश
सबरीमला पथानमथीट्टा, केरल
दिलवारा मंदिर माउंट आबु
कामाख्या मंदिर गुवाहाटी, असम
ज़ेश्ठा देवी मंदिर श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

कैसी लगी आपको भारत के प्रमुख मंदिर,राज्य और उनसे जुड़े राजवंश के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!