4 जून 2018: करंट अफेयर्स इन हिंदी PDF

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज हम चर्चा करेंगे  4 जून 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 4 जून 2018 के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स ‘हेली-टैक्सी’ सेवा, ‘सेवा भोज योजना’ आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

 

1. किस राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 04 जून 2018 को शिमला और चंडीगढ़ के बीच ‘हेली-टैक्सी’ सेवा का उद्घाटन किया?
a.    हिमाचल प्रदेश
b.    कर्नाटक
c.    ओडिशा
d.    उत्तर प्रदेश

2. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को कितने साल बाद रग्बी मैच खेला?
a.    25 साल
b.    18 साल
c.    30 साल
d.    इनमें से कोई नहीं

3. स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, किस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है?
a.    मुंबई
b.    दिल्ली
c.    बेंगलुरु
d.    इनमें से कोई नहीं

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है?
a.    नेता ऐप
b.    नमो ऐप
c.    शांति ऐप
d.    इनमें से कोई नहीं

5. सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है?
a.    10 वर्ष
b.    8 वर्ष
c.    12 वर्ष
d.    3 वर्ष

6. भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
a.    आठ
b.    दस
c.    सात
d.    चार

7. किस राज्य ने पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    ओडिशा
d.    उत्तर प्रदेश

8. निम्न में से किस मंत्रालय ने नई योजना ‘सेवा भोज योजना’ शुरू की है?
a.    ग्रामीण विकास मंत्रालय
b.    संस्कृति मंत्रालय
c.    रक्षा मंत्रालय
d.    गृह मंत्रालय

9. किस राज्य सरकार ने मई 2018 में 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ (ओएससी) स्थापित करने का फैसला किया है?
a.    गुजरात
b.    हरियाणा
c.    बिहार
d.    इनमें से कोई नहीं

10. किस राज्य सरकार ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की?
a.    आंध्र प्रदेश
b.    उत्तर प्रदेश
c.    तेलंगाना
d.    बिहार

उत्तर:

1.a. हिमाचल प्रदेश
विवरण:
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला और चंडीगढ़ के बीच ‘हेली-टैक्सी’ सेवा का उद्घाटन किया.

2.b. 18 साल
विवरण:
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 18 साल बाद रग्बी मैच खेला. मैक्कलम ने यह मैच वाइकाटो प्रतियोगिता में ‘यूनाइटेड माटामाटा स्पोर्ट्स बी’ की ओर से ‘हिन्यूरा बी’ के खिलाफ खेला.

3.a. मुंबई
विवरण:
स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, मुंबई में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है.

4.b. नमो ऐप
विवरण:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है.

5.d. 3 वर्ष
विवरण:
सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर 3 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है.

6.a. आठ
विवरण:
भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

7.c. ओडिशा
विवरण:
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों के लिए ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की. पहले चरण में, 3,233 कार्यरत पत्रकारों को सालाना 2 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा.

8.b. संस्कृति मंत्रालय
विवरण:
भारत सरकार के संस्कृ ति मंत्रालय ने वित्त  वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से ‘सेवा भोज योजना’ नामक नई योजना शुरू की है.

9.b. हरियाणा
विवरण:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के शेष 15 जिलों में अतिरिक्त 15 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है.

10.a. आंध्र प्रदेश
विवरण:
आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 जून 2018 को शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की. योजना की औपचारिक घोषणा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने की थी.

Image result for 4 june current affairs image

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ‘सेवा भोज योजना’ और ‘अग्नि-5’ मिसाइल शामिल है.

 

राष्ट्रपति ने राज्यपालों और उप राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 04 जून 2018 को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाने वाला यह 49वां सम्मेलन है और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में ये दूसरा सम्मेलन हैं. दो दिवसीय सम्मेलन-2018 में विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विषयगत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. दूसरे सत्र में भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों एवं आंतरिक सुरक्षा पर विवरण एवं प्रस्तुतियां शामिल होंगी.

 

मिस्र में अब्दुल फतह अल सिसी ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी ने 02 जून 2018 को राष्ट्रपति के रूप में चार साल के अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. अब्दुल फतह अल सिसी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ऐसे समय ली है जब देश आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने सदन में अपनी सरकार के सदस्यों के सामने शपथ ली.

अब्दुल फतह अल सिसी का स्वागत 21 तोपों की सलामी देकर किया गया. अब्दुल फतह अल सिसी ने मार्च 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वैध वोटों में से 97 प्रतिशत वोट हासिल किये थे.

 

केंद्र सरकार ने नई योजना ‘सेवा भोज योजना’ शुरू की

केंद्रीय संस्‍कृति मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से ‘सेवा भोज योजना’ नामक नई योजना शुरू की है.

समिति की सिफारिशों के आधार पर मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी ऊपर बताई गई विशेष सामग्रियों पर सीजीएसटी और आईजीएसटी का केन्‍द्र सरकार का हिस्‍सा वापस लौटाने के लिए परोपकारी धार्मिक संस्‍थानों का पंजीकरण करेगा.

 

भारत ने ‘अग्नि-5’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जानिए इसकी खासियत

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और स्वदेश में विकसित लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का 03 जून 2018 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

इस मिसाइल को बंगाल की खाड़ी में डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड-4 से सचल प्रक्षेपक (मोबाइल लांचर) की मदद से प्रक्षेपित किया गया. यह अग्नि-5 का छठा परीक्षण था और यह पूरी तरह सफल रहा. इससे पहले 18 जनवरी 2018 को परीक्षण किया गया था.

 

केंद्र सरकार ने ‘कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण’ का गठन किया

केंद्र सरकार ने 01 जून 2018 कावेरी जल बंटवारे विवाद के समाधान के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुरूप कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण गठित किया है.

यह प्राधिकरण तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी के बीच नदी जल के बंटवारे पर विवाद का समाधान करेगा. उच्चतम न्यायालय ने 16 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार को आदेश के छह सप्ताह के भीतर प्राधिकरण गठित करने का निर्देश दिया था. इस आदेश में कावेरी के जल में कर्नाटक के हिस्से में मामूली वृद्धि की गई थी, जबकि तमिलनाडु के लिए आवंटन कम कर दिया गया था. इसके साथ ही दक्षिण के दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारा विवाद का समाधान करने की मांग की गई थी.

 

Image result for 4 june current affairs image

sarkarijobguide.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है- नमो ऐप

•    सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर जितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है-3 वर्ष

•    भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- आठ

•    वह राज्य जिसने पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की- ओडिशा

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 04 जून 2018 को शिमला और चंडीगढ़ के बीच ‘हेली-टैक्सी’ सेवा का उद्घाटन किया- हिमाचल प्रदेश

•    न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को जितने साल बाद रग्बी मैच खेला-18 साल

•    स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, जिस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है- मुंबई

•    जिस मंत्रालय ने नई योजना ‘सेवा भोज योजना’ शुरू की है- संस्कृति मंत्रालय

•    जिस राज्य सरकार ने मई 2018 में 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ (ओएससी) स्थापित करने का फैसला किया है- हरियाणा

•    जिस राज्य सरकार ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की- आंध्र प्रदेश

 

 

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये 4 जून 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 4 जून  2018  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!