3 July 2020 Current Affairs in Hindi ?

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 28 जून 3 july 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  3 july 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

3 july 2020 Current Affairs

1. प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन स्टूडियोज के साथ मिलकर कितने साल के लिए ग्लोबल कंटेंट का प्रोडक्शन के लिए डील की है?

2 साल
4 साल
5 साल
6 साल

उत्तर: 2 साल – प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन स्टूडियोज के साथ मिलकर 2 साल के लिए ग्लोबल कंटेंट का प्रोडक्शन के लिए डील की है. वर्ष 2012 में हॉलीवुड में वॉइस एक्टर के रूप में डेब्यू करने वाली प्रियंका के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

 2. तीन महीने तक मतभेदों और बातचीत के बाद किसने हाल ही में सर्वसम्मति से कोविड-19 से संबंधित पहला प्रस्ताव पारित किया है?

वर्ल्ड बैंक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
विश्व स्वास्थ्य संगठन
इनमे से कोई नहीं

उत्तर: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तीन महीने तक मतभेदों और बातचीत के बाद हाल ही में सर्वसम्मति से कोविड-19 से संबंधित पहला प्रस्ताव पारित किया है. जिसमे विश्वभर में वैर-भाव को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई है.

 3. संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किस वर्ष तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है?

2022
2025
2032
2036

उत्तर: 2036 – संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्ष 2036 तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है. संविधान संशोधन कानून मुताबिक व्लादिमीर पुतिन का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 6-6 वर्ष के 2 अतिरिक्त कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद मिलेगा.

 4. वेस्टइंडीज की टीम के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

73 वर्ष
88 वर्ष
92 वर्ष
95 वर्ष

उत्तर: 95 वर्ष – वेस्टइंडीज की टीम के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे एवर्टन वीक्स कैरेबियाई टीम की दमदार टेस्ट बैट्समैन यूनिट का हिस्सा थे. उनके निधन पर कई वेस्टइंडीज की खिलाडयों ने शोक व्यक्त किया है.

 5. इनवेस्टमेंट फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बैन किये गए किस एप्प की सेकेंडरी मार्केट में वैल्यूएशन 105 से 110 बिलियन डॉलर है?

बिगो
लाइक
टिक टॉक
चिंगारी

उत्तर: टिक टॉक – अमेरिका की न्यूयॉर्क के इनवेस्टमेंट फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बैन किये गए टिक टॉक एप्प की सेकेंडरी मार्केट में वैल्यूएशन 105 से 110 बिलियन डॉलर है. जबकि वर्ष 2018 में एप्प की वैल्यूएशन 75 अरब डॉलर थी.

6. इनमे से किस खिलाडी के नाम वनडे इंटरनैशनल में सबसे अधिक 62 बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड है?

विराट कोहली
रोहित शर्मा
सचिन तेंडुलकर
वीरेंद्र सहवाग

उत्तर: सचिन तेंडुलकर – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर अभी भी 463 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने के दौरान सबसे अधिक 62 बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड है. साथ ही 15 मैन ऑफ द सीरीज भी उनके नाम है. जबकि ने अब तक 248 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह 36 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं.

7. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल करने वाले विश्व के कौन से खिलाड़ी बन गए है?

5वें
7वें
9वें
17वें

उत्तर: 7वें – अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल करने वाले विश्व के 7वें खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने स्पेनिश ला लिगा के मैच में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए पेनल्टी पर गोल करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि मेसी ने 862 मार्च में यह रिकॉर्ड और रोनाल्डो ने 974 मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था.

 8. शशांक मनोहर ने हाल ही में _____ के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के पद से इस्तीफ दे दिया है?

बीसीसीआई
आईसीसी
पीसीबी
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड

उत्तर: आईसीसी – शशांक मनोहर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के पद से इस्तीफ दे दिया है. उन्होंने वर्ष 2015 में यह पद संभाला था. शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद हॉन्गकॉन्ग के इमरान ख़्वाजा अंतरिम चेयरमैन होंगे.

 9. लद्दाख की गलवन घाटी में चल रहे तनाव के बीच किस देश ने भारत के समाचारपत्रों और वेबसाइटों पर रोक लगा दी है?

इरांक
ईरान
चीन
पाकिस्तान

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में लद्दाख की गलवन घाटी में चल रहे तनाव के बीच भारत के समाचारपत्रों और वेबसाइटों पर रोक लगा दी है. हालाँकि भारत में अभी भी चीनी अखबारों और वेबसाइटों पर कोई रोक नहीं है. साथ ही चीन में केबल नेटवर्क और डीटीएच से भारतीय टीवी चैनल भी गायब हो गए हैं.

10. निम्न में से की देश के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
चीन

उत्तर: न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है क्योंकि क्वारनटीन सेंटर की सुरक्षा में चूक हुई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेविड क्लार्क ने डेविड क्लार्क ने कोरोना को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघनों करने पर आलोचनाओं के बाद इस्तीफा दिया है.

Related Post:

  • 28 june 2020 Current Affairs-click here
  • 30 june 2020 Current Affairs-click here
  • 1 july 2020 Current Affairs-click here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 3 July 2020 Current Affairs in Hindiकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!