25 जून से  1 जुलाई  2018: करंट अफेयर्स हिंदी PDF में

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

 

आज हम चर्चा करेंगे    25 जून से  1 जुलाई  2018: करंट अफेयर्स हिंदी  के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

 

www.sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. निम्नलिखित में किस स्थान पर 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी?
a.    दिल्ली
b.    मुंबई
c.    बंगलुरु
d.    कोलकाता

2. भारत में किस स्थान हुई मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई?
a.    अगरतला
b.    कोचीन
c.    देवप्रयाग
d.    मुंबई

3. समय से पूर्व कराये गये तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में निम्नलिखित में से किसने पुनः राष्ट्रपति चुनाव जीता?
a.    संप्रजित हेनुअल
b.    तैयब एर्दोगन
c.    जोनाथन स्मॉल
d.    बिनाली यिल्दरिम

4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
a.    पनामा
b.    अर्जेंटीना
c.    पेरू
d.    क्यूबा

5. हाल ही में किस न्यायाधीश की रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया है?
a.    न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
b.    जस्टिस जे चेलमेश्वर
c.    जस्टिस एम बी लोकुर
d.    जस्टिस अरुण मिश्रा

6. भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है?
a.    आर. शाकुंतलम
b.    समर्थ शाह
c.    विपिन चंद्रा
d.    आर. प्रागनानांधा

7. अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने कितने वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. 1,339
b. 2,339
c. 3,339
d. 1,939

8. ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में किस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
a. अजय देवगन
b. अनुपम खेर
c. सलमान खान
d. आमिर खान

9. नौसेना अभ्यास ‘कोआर्डिनेट पेट्रोल’ का पहला संस्करण भारत और किस देश के बीच किया जाएगा?
a. नेपाल
b. रूस
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान

10. निम्न में से किस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतु ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना शुरू की है?
a. बिहार सरकार
b. पंजाब सरकार
c. झारखण्ड सरकार
d. राजस्थान सरकार

11. सांख्यिकी दिवस के अवसर पर किस जयंती के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 125 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा?
a.    महालनोबिस जयंती
b.    हरशंकर जयंती
c.    देवदास जयंती
d.    हरिभूम जयंती

12. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि का क्या नाम है जो हाल ही में भारत के दौरे पर आई हैं?
a.    अनुपमा रॉय
b.    कल्पना शेट्टी
c.    निकी हेली
d.    अनीता डोंगरे

13. जानवरों और कृषि में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग किये जाने वाले किस दवा और इंजेक्शन पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है?
a.    ऑक्सीटोसिन
b.    ऑक्सीग्लोबिन
c.    टेट्रामाइसिन
d.    टेम्परलिन

14. केंद्र सरकार द्वारा रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने के लिए चुने गये दो स्थानों में से ओड़िसा में कौन सा स्थान है?
a.    जामनगर
b.    चंदौरी बाज़ार
c.    चांदीखोल
d.    अनुप्रयाग

15. भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले सबसे न्यूनतम स्तर पर कितनी कीमत पर पहुंच गया?
a.    67.20 रुपये
b.    68.55 रुपये
c.    69.10 रुपये
d.    70.30 रुपये

 

उत्तर:
1. a. दिल्ली

विवरण: दक्षिण दिल्ली की छह कॉलोनियों में सरकारी आवास बनाने के लिए क़रीब 16 हज़ार पेड़ काटने की योजना के ख़िलाफ़ हाइकोर्ट ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी है.

2. d. मुंबई

विवरण:  मुंबई में हुई जोरदार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई हैं.

3. b. तैयब एर्दोगन
विवरण: तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने जीत हासिल कर ली है. एर्दोआन पिछले 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज हैं.

4. d. क्यूबा
विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा के दौरान भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत मेडिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं.

5. b. जस्टिस जे चेलमेश्वर
विवरण: जस्टिस जे चेलमेश्वर के रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए 24 जून 2018 को नया रोस्टर जारी किया है.

6. d. आर. प्रागनानांधा
विवरण:  चेन्नई के आर. प्रागनानांधा भारत के पहले सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं. विश्व स्तर पर इस उपलब्धि के साथ वे दूसरे स्थान पर हैं.

7. a. 1,339
विवरण: अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने 1,339 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

8. b. अनुपम खेर
विवरण: ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

9. c. बांग्लादेश
विवरण: कोआर्डिनेट पेट्रोल का पहला संस्करण 27 जून से भारत और बांग्लादेश के बीच किया जाएगा. इस अभ्यास का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा संबंधों को सुधारना है.

10. b. पंजाब सरकार

विवरण: पंजाब सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने के लिए पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, किसानों को ट्यूब अच्छी तरह से कम उपयोग के लिए मौद्रिक लाभ मिलेगा.

11. a. महालनोबिस जयंती
विवरण: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आइएसआइ) ने सांख्यिकी दिवस पर महालनोबिस जयंती के अवसर पर 125 रुपये का सिक्का जारी करने का निर्णय लिया है.

12. c. निकी हेली
विवरण: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि निकी हेली भारत की यात्रा पर हैं. वे यहां धार्मिक स्थलों पर गई और राजनीतिज्ञों से मिलीं.

13. a. ऑक्सीटोसिन

विवरण: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दुधारु पशुओं से दूध निकालने के लिए देश में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाने वाली आक्सीटॉक्सीन दवा के निजी क्षेत्र में निर्माण पर एक जुलाई से रोक लगा दी है.

14. c. चांदीखोल
विवरण:  देश में 65 लाख टन तक के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण के लिए ओडिशा में चांदीखोल तथा कर्नाटक में पदुर को चयनित किया गया है.

15. c. 69.10 रुपये
विवरण: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के न्यूनतम स्तर 69.10 पर पहुंचा. इस साल रुपया अब तक 8 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है.

 

sarkarijobguide पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

•    स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता है- एक प्रतिशत

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी-हरियाणा

•    वह देश जिसने महिला चालकों पर से प्रतिबंध हटाकर उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया- सऊदी अरब

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की- गुजरात

•    वह स्थान जहां 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी – दिल्ली

•    वह स्थान जहां मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई – मुंबई

•    तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में इन्होने पुनः राष्ट्रपति पद हासिल किया – तैयब एर्दोगन

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये – क्यूबा

•    वह न्यायाधीश जिसकी रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया है – जस्टिस जे चेलमेश्वर

•    इनकी अध्यक्षता में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किये जाने की घोषणा की गई – ई. श्रीधरन

•    थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और जिस ऐक्टर को ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है- इरफान खान

•    मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है- तीन महीने

•    जिस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतु ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना शुरू की है- पंजाब सरकार

•    नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ जिस दिन मनाया जाता है-26 जून

•    वह यूनिवर्सिटी जिसके शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया गया है – मिशिगन यूनिवर्सिटी

•    नौसेना अभ्यास ‘कोआर्डिनेट पेट्रोल’ का पहला संस्करण भारत और जिस देश के बीच किया जाएगा- बांग्लादेश

•    भारत के इस पड़ोसी देश द्वारा अगले महीने स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण किया जायेगा – पाकिस्तान

•    इन्हें बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है – जनरल अजीज अहमद

•    सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशेल्स के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – छह

•    यूरोजोन के मंत्रियों ने जिस देश में चल रहे वित्तीय संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी- ग्रीस

•    वह कम्पनी जिसने हाल ही में रत्नागिरी रिफाइनरी विकसित किये जाने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया गया है – सऊदी अरामको

•    भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है- आर. प्रागनानांधा

•    अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने जितने वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है-1,339

•    ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में जिस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- अनुपम खेर

•    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा और जितने रुपये तक का दंड देने का प्रावधान किए जाने की सिफारिश की है- दस लाख रुपये

•    केंद्र सरकार ने जितने वान धन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा हैं-3000

•    संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम आकार उद्योग (एमएसएमई) दिवस मनाया जाता है-27 जून

•    जिस क्षेत्र में सिंधु दर्शन महोत्सव मनाया जाता है- लद्दाख

•    वह अमेरिकी संस्था जिसने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाये गये ट्रेवल बैन को सही करार दिया – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट

•    विदेश मंत्रालय द्वारा इस नाम से मोबाइल पर पासपोर्ट सेवा आरंभ की गई है – mpassport

•    वह देश जहां की महिलाओं ने 39 वर्ष बाद स्टेडियम में बैठकर मैच देखा – ईरान

•    जिसने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स-2018 का खिताब जीता- लुईस हेमिल्टन

•    भारत का पहला ट्राइबल क्वीन का पुरस्कार जिसे मिला- पल्लवी दुरुआ

•    वह देश जो थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है – भारत

•    वह राज्य जिसने दीन दयाल जन आवास योजना में संशोधन को मंजूरी प्रदान की – हरियाणा

•    केंद्र सरकार ने यह भत्ते बंद करने का निर्णय लिया है – ओवरटाइम भत्ता

 

•    अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच वेब अटैक से सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में जो देश चौथे पायदान पर रहा- भारत

•    केंद्रीय कैबिनेट ने चंडीखोल (ओडिशा) में 4 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) और पडूर (कर्नाटक) में 2.5 एमएमटी क्षमता वाले जितने सामरिक पेट्रोलियम रिज़र्व बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है-2

•    जर्मनी में जारी जूनियर निशानेबाज़ी विश्व कप में भारत के सौरभ चौधरी ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर जितने मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया है-10 मीटर

•    मंत्रिमंडल ने नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन हस्तााक्षर को मंजूरी दे दी- जर्मनी

•    जिस मंत्रालय ने ‘जेलों में महिलाएं’ नामक रिपोर्ट जारी की है- महिला और बाल विकास मंत्रालय

•    फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में जिस देश को एक बार फिर ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा है- पाकिस्तान

•    सांख्यिकी दिवस के अवसर पर इस जयंती के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 125 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा – महालनोबिस जयंती

•    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि जो हाल ही में भारत के दौरे पर आई हैं – निकी हेली

•    पशुओं और कृषि में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग किये जाने वाली दवा और इंजेक्शन जिसपर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है – ऑक्सीटोसिन

•    केंद्र सरकार द्वारा रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने के लिए चुने गये दो स्थानों में से ओड़िसा में स्थान है – चांदीखोल

•    भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले टूटकर न्यूनतम स्तर पहुंचा – 69.10 रुपये

•    वह स्थान जहां की हल्दी को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – सांगली

 

www.sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ‘सौर चरखा मिशन’ लॉन्च किया

  • यह मिशन कारीगरों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं.
  • यह मिशन 50 क्‍लस्‍टर को कवर करेगा तथा प्रत्‍येक क्‍लस्‍टर 400 से 2000 कारीगरों को नियुक्‍त करेगा.
  • इस मिशन को भारत सरकार द्वारा अनुमोदिन कर दिया गया है.
  • इस मिशन के लिए एमएसएमई मंत्रालय कारीगारों को 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित करेगा.

 

पोलियो प्रकोप के कारण पापुआ न्यू गिनी में आपातकाल घोषित

  • पापुआ न्यू गिनी में 18 साल बाद पोलियो का नया मामला सामने आया है.
  • पापुआ न्यू गिनी को 18 साल पहले पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था.
  • पापुआ न्यू गिनी में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मोरोब, मैडांग और ईस्टर्न हाईलैंड्स तीन प्रांतों में पोलियो के वायरस की पुष्टि की गई हैं.

 

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

  • अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के चलते भारतीय रुपये पर दबाव बन रहा है.
  • इसके अलावा, अमेरिका द्वारा चीन सहित सभी सहयोगी देशों से ईरान से कच्चे तेल का आयात चार नवंबर तक बंद करने को कहा था.
  • इस घोषणा से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया और डॉलर की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.
  • इसके अतिरिक्त, हर महीने के आखिर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, IOC, BPCL) की ओर से डॉलर की मांग बढ़ जाती है. इसीलिए महीने के अंत में भारतीय रुपया कमजोर हुआ है.

 

 सांगली की हल्दी को जीआई टैग हासिल हुआ

  • ऐसा माना जाता है कि लगभग 200 वर्ष पूर्व सांगली के किसानों ने हल्दी उत्पादन एवं इसके भण्डारण के लिए एक विशेष तरीका खोजा था.
  • वे हल्दी को जमीन के नीचे गहरे तक दबा देते थे जिससे हल्दी तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती थी और वह जल्दी ख़राब नहीं होती थी.
  • इस देसी तकनीक से जहां हल्दी की पैदावार बढ़ी वहीं इसके स्वाद एवं गुणवत्ता के कारण यह पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गई.
  • यह फसल यहां के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है.

 

सरकार ने यूजीसी को समाप्त करके नया आयोग बनाने हेतु प्रस्ताव पेश किया

  • मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री और नीती आयोग नये कानून पर काम कर रहे हैं. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी भी बना दी है जिसमें नीति आयोग के सीईओ और हाईयर एजूकेशन सचिव सहित अन्य सदस्य इसके ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं.
  • नया नियामक (सिंगल रेगुलेटर) के आने के बाद क्षेत्राधिकार में ओवरलैपिंग नहीं होगी. वहीं उन नियामक प्रावधानों को भी खत्म कर देगा जो अब प्रासंगिक नहीं हैं.
  • यूजीसी और एआईसीटीसी को हटाकर एक सिंगल रेग्यूलेटर का आना सबसे क्लीन और बड़ा रिफॉर्म होगा. यूजीसी को खत्म करने के लिए यूपीए सरकार के समय गठित यशपाल समिति, हरी गौतम समिति ने सिफारिश की थी, लेकिन इसको कभी अमल में नहीं लाया गया.

 

भारत में ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबन्ध जुलाई से प्रभावी होगा

  • ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबंध 1 जुलाई 2018 से प्रभावी हो जाएगा. ऑक्सीटोसिन का आयात पहले से ही प्रतिबंधित है.
  • एक जुलाई से कोई भी कंपनी घरेलू इसे उपयोग करने के लिए इस दवा का उत्पादन नहीं कर सकेगी.
  • ऑक्सीटोसिन आमतौर पर डेयरी उद्योग में दुधारू पशुओं के लिए प्रयोग किया जाता है.
  • कर्नाटक स्थित एंटी बायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (केएपीएल) इस दवा का निर्माण कररेगा लेकिन बाकी कंपनियों के लिए इसका निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है.

 

केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने का निर्णय लिया

  • देश में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण के लिए ओडिशा में चांदीखोल तथा कर्नाटक में पदुर को चुना गया है.
  • चांदीखोल में 40 लाख अतिरिक्त पेट्रोलियम भंडारण क्षमता विकसित की जायेगी जबकि पदुर भंडारण केंद्र की क्षमता 25 लाख टन होगी.
  • सरकार द्वारा बजट बजट भाषण में की गयी घोषणा के अंतर्गत दो अतिरिक्त भंडारण केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई थी और इसी के तहत चांदीखोल तथा पदुर में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है.
  • दोनों भंडारण केंद्र भूमिगत होंगे. इन दोनों केंद्रो के निर्माण से देश में तेल भंडारण क्षमता अतिरिक्त 12 दिन की हो जायेगी.

 

खाने में मिलावट पर उम्रकैद और 10 लाख रुपए तक जुर्माना

  • इसके अनुसार इस कानून में 100 संशोधन किए जाने का प्रस्ताव है. इस प्रारूप पर आम जनता से 2 जुलाई 2018 तक राय मांगी गई है.
  • यह कानून 2006 में पारित किया गया था, लेकिन इसकी अधिसूचना 2011 में जारी की गई थी.
  • एफएसएसएआई द्वारा प्रस्तावित संशोधनों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को काम करने से रोकने, उसे धमकाने या उस पर हमला करने वालों के लिए भी सजा बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है.

 

भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश: थॉमसन रायटर्स सर्वेक्षण

  • सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मानव तस्करी, यौन हिंसा, सांस्कृतिक व धार्मिक परंपराओं के कारण और महिलाओं को यौन अपराधों में धकेलने के कारण यह सबसे खतरनाक देश है.
  • थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वे में 193 देशों को शामिल किया गया था, जिनमें से महिलाओं के लिए बदतर शीर्ष 10 देशों का चयन किया गया.
  • इन टॉप 10 देशों में भारत की स्थिति सबसे बदतर है और इसे पहले स्थान पर रखा गया है.
  • सूची में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान और सीरिया दूसरे और तीसरे, सोमालिया चौथे और सउदी अरब पांचवें स्थान पर हैं.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ओवरटाइम भत्ता नहीं मिलेगा: कार्मिक मंत्रालय

  • कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है.
  • यह आदेश भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों, उनसे संबद्ध और अधीन आने वाले कार्यालयों पर लागू होगा.
  • केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि प्रत्येक वेतन आयोग से लगातार वेतन में वृद्धि हुई है जिसके चलते ओवरटाइम भत्ता महत्व नहीं रखता.
  • केंद्र सरकार ने विभागों को भत्ता न बढ़ाने और 1991 में जारी आदेश के मुताबिक इसे देने को कहा है.

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 25 जून  से 1 जुलाई  2018: करंट अफेयर्स हिंदी PDF   GK  की  पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद …..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!