24 june 2020 Current Affairs in hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 24 जून 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  24 जून 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

24 जून 2020 Current Affairs

1. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किस पोलिटिकल पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और 5 विधान पार्षद ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है?

भारतीय जनता पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल
जनता दल यूनाइटेड
कांग्रेस

उत्तर: राष्ट्रीय जनता दल – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल पोलिटिकल पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और 5 विधान पार्षद ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. इनमे से 5 विधान पार्षद जनता दल यूनाइटेड पार्टी में शामिल हो गए है. पार्टी छोड़ने वाले पार्षदों में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय है.

2. कैंसर से पीड़ित पूर्व भारतीय निशानेबाज पूर्णिमा जनेन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

42 वर्ष
52 वर्ष
76 वर्ष
84 वर्ष

उत्तर: 42 वर्ष – कैंसर से पीड़ित पूर्व भारतीय निशानेबाज पूर्णिमा जनेन का हाल ही में 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित देश के निशानेबाज खिलाडियों ने शोक व्यक्त किया है.

3. एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी ग्रोथ में कितने फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया गया है?

2.8 फीसदी
4.8 फीसदी
6.8 फीसदी
8.8 फीसदी

उत्तर: 6.8 फीसदी – एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी ग्रोथ में 6.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था को रिकवरी में 4 साल तक का समय लग सकता है.

 4. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कौन से पॉपुलर वर्क इंटरैक्शन प्लेटफॉर्म एप्प का नया वर्जन लांच किया है?

एमएस एक्सेल
एमएस वर्ड
एमएस पॉवरपॉइंट
टीम्स

उत्तर: टीम्स – माइक्रोसॉफ्ट ने पॉपुलर वर्क इंटरैक्शन प्लेटफॉर्म एप्प टीम्स का नया वर्जन लांच किया है. जो की पर्सनल वर्जन है, जिसमें प्रोफेशनल वर्जन की तरह ही फीचर्स दिए हैं. लेकिन इसे पर्सनल अकाउंट से ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.
जरुर पढ़े: 24 जून के इतिहास की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं के बारे में

 5. विश्व एथलेटिक्स ने किसे हाल ही में वैश्विक विकास (ग्लोबल डेवलपमेंट) प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है?

वारेन बफ्फेट
लॉरेंट बोक्विलेट
जेम्स कैमरून
जेम्स एंडरसन

उत्तर: लॉरेंट बोक्विलेट – विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में लॉरेंट बोक्विलेट को वैश्विक विकास (ग्लोबल डेवलपमेंट) प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है. इस पोस्ट की नियूक्ति के लिए विश्व स्तर पर उपयुक्त अधिकारी की खोज जनवरी 2020 में की गई थी.

6. 24 जून को किस वर्ष फ़िलीपीन्स में मौत की सजा को समाप्त कर दिया गया था?

2004
2005
2006
2007

उत्तर: 2006 – 24 जून को वर्ष 2006 को फ़िलीपीन्स में मौत की सजा को समाप्त कर दिया गया था. फ़िलीपीन्स दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है। इसका आधिकारिक नाम ‘फिलीपीन्स गणतंत्र’ है.

 7. 24 जून को वर्ष 1869 में भारत के किस क्रांतिकारी अमर शहीदों का जन्म हुआ था?

तारा सिंह
दामोदर हरी चापेकर
भगत सिंह
सुखदेव

उत्तर: दामोदर हरी चापेकर – 24 जून को वर्ष 1869 में भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक दामोदर हरी चापेकर का जन्म हुआ था. दामोदर हरी चापेकर और उनके दोनों भाई बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर बाल गंगाधर तिलक से प्रभावित थे और ‘चापेकर बन्धु’ नाम से प्रसिद्ध थे.

 8. इनमे से कौन सा फुटबॉल खिलाडी इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गया है?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लियोनेल मेस्सी
रोजर फेडरर
इनमे से कोई नहीं

उत्तर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो – युवेंटस के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने बोलोग्ना के खिलाफ मैच में पेनल्टी के जरिए गोल करके 43 गोल पूरे करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

 9. निम्न में से किस खिलाडी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एड्रिया टूर एग्जीबिशन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है?

नोवाक जोकोविच
रोजर फेडरर
ग्रिगोर दिमित्रोव
राफेल नडाल

उत्तर: ग्रिगोर दिमित्रोव – विश्व के नंबर-19 टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हाल ही में एड्रिया टूर एग्जीबिशन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में नंबर-1 नोवाक जोकोविच के अलावा रूस के आंद्रे रूबलेव हिस्सा लेने वाले थे.

10. ब्लूमबर्ग मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक किस देश ने भारत की स्पेशल फ्लाइट्स को एंट्री देने से रोक लगा दी है?

चीन
जापान
इंडोनेशिया
अमेरिका

उत्तर: अमेरिका – हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने भारत की स्पेशल फ्लाइट्स को एंट्री देने से रोक लगा दी है. अमेरिका का यह आदेश 30 दिन के अंदर लागू हो जाएगा. एयर इंडिया की फ्लाइट्स से वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा था.

वाली फुटबॉलर बन गयी है. 6 बार की वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर मार्टा ने इटली के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप में 17वां गोल किया है.

Related Post:

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 24 June 2020 Current Affairs in Hindi की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!