BOB बैंक ऑफ बड़ौदा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में आइये जाने पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मेंBOBका महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम ,BOB बैंक ऑफ बड़ौदा  सिलेबस 2020 हिंदी में  परीक्षा पैटर्न की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको BOB बैंक ऑफ बड़ौदा  सिलेबस 2020 हिंदी में  परीक्षा पैटर्न . के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans. आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


BOB बैंक ऑफ बड़ौदा  सिलेबस 2020 

Bank of Baroda PO परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसमें Objective Type (बहुविकल्पीय) तथा Descriptive Type (लिखित) प्रश्न होते हैं। इस  परीक्षा में Objective Type टेस्ट 200 नम्बरों का तथा Descriptive Type टेस्ट 50 नम्बरों का होता है। कुल प्रश्नपत्र 250 नम्बरों का होता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, बैंकिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा Objective Type टेस्ट में नम्बर तथा प्रश्नों की संख्या की विवरणात्मक तालिका नीचे दी गयी है-

Subject 

प्रश्नों की संख्या

नंबर 

रीजनिंग, कंप्यूटर 50 75
Quantitative Aptitude (मात्रा से सम्बंधित प्रश्न) 40 50
अंग्रेजी 35 35
सामान्य ज्ञान, अर्थशास्त्र, बैंकिंग 40 40
टोटल  165  200
BOB PO Objective Type प्रश्नों को हल करने का कुल समय 150 मिनट(दो घण्टे 30 मिनट) होता है। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO परीक्षा में Descriptive Type टेस्ट का विवरण निम्नलिखित तालिका में दिया गया है-

बैंक ऑफ बड़ौदा वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा पैटर्न

Subject  प्रश्नों की संख्या  नंबर 
अंग्रेजी व्याकरण(निबन्ध एवं पत्र लेखन) 2 50
टोटल  50 
यह परीक्षा 30 मिनट(आधा घण्टा) की होती है। ऊपर हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा Probationary Officer(PO) एग्जाम पैटर्न के बारे में हिन्दी में जाना अब हम Bank of Baroda Probationary Officer Syllabus के बारे में हिन्दी में जानेंगे। Bank of Baroda PO Syllabus 2020 in Hindi | BOB PO Exam Pattern 2020 pdf Download | bank of Baroda po exam 2020 | bank of Baroda po exam syllabus | bank of Baroda exam 2020

बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ सिलेबस 2020 हिंदी में

ऊपर हमने जाना की बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO परीक्षा में कौन-कौन से विषयों(Subjects) से प्रश्न पूछे जाते हैं, अब हम उन subjects से आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में अलग-अलग विस्तार से(Detail में) जानेंगे।

BOB PO रीज़निंग सिलेबस 2020 हिंदी में

इस पैराग्राफ के अंतर्गत हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO रीजनिंग सिलेबस के बारे में हिन्दी में विस्तार से जानेंगे।BOB PO परीक्षा में रीजनिंग के निम्नलिखित महत्वपूर्ण टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं- गैर मौखिक श्रृंखला(Non-Verbal Series), दिशा-निर्देश(Directions), वर्णमाला श्रृंखला(Alphabet Series), समानता(Analogy), रिश्तों पर आधारित प्रश्न(Questions based on Relationship), दर्पण से सम्बंधित प्रश्न(Questions Related to Mirror), घन तथा पासा से सम्बंधित प्रश्न(Questions Related to Cubes & Dice) संख्या श्रृंखला(Number Series), कोडिंग-डिकोडिंग(Coding-Decoding), संख्या रैंकिंग(Number Ranking), अंकगणितीय तर्क(Arithmetical Reasoning), निर्णय से सम्बंधित प्रश्न(Questions Related to Decision Making), कैलेंडर तथा घड़ी से सम्बंधित प्रश्न(Questions Related to Clocks & Calendars) Bank of Baroda PO Syllabus 2020 in Hindi | BOB PO Exam Pattern 2020 pdf Download | bank of Baroda po exam 2020 | bank of Baroda po exam syllabus | bank of Baroda exam 2020 ऊपर हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO परीक्षा में Reasoning से आने वाले Important Topics के बारे में जाना।अब हम BOB PO Exam English Syllabus के बारे में जानेंगे।

बॉब पीओ अंग्रेजी सिलेबस 2020 हिंदी में

Tenses(टेन्स), Adverb(क्रिया-विशेषण), Verb(क्रिया), Error Correction(गलती सुधारना), Comprehension,  Grammar(व्याकरण), Synonyms(समानार्थक शब्द), Antonyms(विलोम शब्द), Unseen Passages, Fill in the Blanks, Vocabulary(शब्दावली), Idioms(मुहावरे), Phrases(वाक्यांश), Sentence Rearrangement etc. ऊपर हमने Bank of Baroda PO Exam में English से आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में जाना, अब हम Bank of Baroda Quantitative Aptitude Syllabus के बारे में जानेंगे।

बॉब पीओ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस 2020 हिंदी में

इस हैडिंग के अन्तर्गत हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा PO Exam में सामान्य ज्ञान से आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में जानेंगे।BOB PO परीक्षा में  सामान्य ज्ञान से आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स निम्नलिखित हैं-
दशमलव और भिन्न(Decimal & Fractions), आयु से सम्बंधित प्रश्न(Problems on Ages), सरलीकरण(Simplification), लाभ और हानि(Profit and Loss), महत्तम समापवर्त्य तथा लघुत्तम समापवर्तक(HCF & LCM), साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज(Simple & Compound Interest) संख्या पद्धति(Number System), प्रतिशत(Percentages), औसत(Average), अनुपात और समानुपात(Ratio and Proportions), समय और काम(Time and Work), समय और दुरी(Time and Distance), मिश्रण और आरोप(Mixtures & Allegations)

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

This image has an empty alt attribute; its file name is fb-300x28.jpg
कैसी लगी आपको ये BOB बैंक ऑफ बड़ौदा  सिलेबस 2020 हिंदी में परीक्षा पैटर्न आइये जाने पूरी जानकारी की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!