19 to 21 January 2019 Current Affairs

19 to 21 January 2019 Current Affairs- Hello Friend’s कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में आपके लिए है 19 से 21 जनवरी 2019 का करेंट अफेयर्स 19 to 21 January 2019 Current Affairs इस पोस्ट 19 से 21 जनवरी की परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है|इस करेंट अफेयर्स को हमने एक लाइन के प्रश्नों के रूप में बनाया है, जिससे ये आपको जल्दी और आसानी से याद हो जाये|

19 जनवरी का करेंट अफेयर्स

Q: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

Ans: मनु साहनी,

ये भी पढ़ सकते है-

Q: भारत रबड़ एक्सपो 2019” का 10वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया?

Ans: मुंबई,

Q: हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने किस शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल आयुर्विज्ञान संस्थान

Ans: अहमदाबाद,

Q: हाल ही में इसरो द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया जिसका नाम है ”यूनिस्पेस नैनो-सैटेलाइट असेंबली एंड ट्रेनिंग उर्फ UNNATI” यह कहाँ स्थित है?

Ans: बैंगलोर,

Q: कौन-सा सरकारी मंत्रालय सीमा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन की देख-रेख कर रहा है?

Ans: गृह मंत्रालय,

Q: प्रवासी भारतीय दिवस इस बार किस शहर में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा?

Ans: वाराणसी,

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय आयात निर्यात बैंक में कितने हज़ार करोड़ रुपये के पुन: पूंजीकरण को मंज़ूरी दे दी है?

Ans: 6 हज़ार करोड़ रुपये,

Q: किस वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (अन्वेषण) नियुक्त किया गया हैं?

Ans: प्रभात सिंह,

Q: किस राज्य सरकार ने 50,000 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी कर्ज माफी योजना ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया?

Ans: मध्य प्रदेश सरकार,

Q: ब्रिटेन की हायर एजुकेशन स्टैटिस्टिक्स एजेंसी (एचईएसए) के मुताबिक, ब्रिटेन में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट के बाद 2017-18 में पहली बार किस देश के छात्रों की संख्या बढ़कर 19,750 हुई?

Ans: भारत

ये भी पढ़ सकते है-

  • Miss Universe 2018 ( मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे)
  • ‘O’ level Exam की पूरी जानकारी
  • जनिये भारतीय पंचवर्षीय योजनाओ के बारे में
  • राष्ट्रमंडल खेल 2018 के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – हिंदी में
  • सामान्य ज्ञान दर्पण नवम्बर 2018
  • Navy SSR Sample Paper in PDF [नेवी एसएसआर सैंपल पेपर]
  • 20 जनवरी का करेंट अफेयर्स

    Q: उस वित्तीय निवेशक का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया, इन्हें व्यक्तिगत निवेशकों के लिए दुनिया की पहली अनुक्रमित निधि शुरू करने का श्रेय दिया जाता है।

    Ans: जॉन बोलोग,

    Q: किस राज्य सरकार ने ‘अमा घरे एलईडी’ योजना शुरू की है?

    Ans: ओडिशा,

    Q: अमेरिकी राष्ट्रपति ने परमाणु ऊर्जा के सहायक सचिव के प्रमुख पद के लिए किस अमेरिकी भारतीय को नामित किया?

    Ans: रीता बरनवाल,

    Q: ‘सक्षम 2019”, पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और प्रभावी उपयोग पर एक वार्षिक कार्यक्रम है, ये किस इकाई द्वारा आयोजित किया गया?

    Ans: पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ,

    Q: आयकर विभाग की एकीकृत ई-फाइलिंग और केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र 2.0 परियोजना को किस आईटी कंपनी को लागू करने के लिए दिया गया?

    Ans: इंफोसिस,

    Q: 2019 के लिए G-77 समूह के अध्यक्ष का पद किस देश ने संभाला?

    Ans: फिलिस्तीन,

    जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

    Q: जीएसटी के तहत लॉटरी पर कराधान की एकरूपता की जांच करने के लिए कौन-सा मंत्री पैनल का नेतृत्व कर रहा है?

    Ans: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार,

    Q: किसने गांधी शांति पुरस्कार-2018 प्राप्त किया?

    Ans: योहेई ससाकावा,

    Q: केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हाल ही किस स्थान पर आयोजित वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 में विज़न 2040 दस्तावेज जारी किया गया?

    Ans: मुंबई,

    Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु 3,639 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?

    Ans: “13”

    21 जनवरी का करेंट अफेयर्स

    Q:किस शहर में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?

    Ans:मुंबई

    ♦ यह संग्रहालय “न्यू म्यूजियम बिल्डिंग” तथा “गुलशन महल” नामक दो भवनों में स्थित है।

    Q:भारत सरकार ने किस राज्य में तीन नौसैनिक हवाई स्क्वाड्रन की स्थापना के लिए मंज़ूरी दी?

    Ans:गुजरात और तमिलनाडु

    Q:एडवांस टैक्स फाइलिंग सिस्टम का विकास कार्य किस कंपनी को सौंपा गया है?

    Ans:इन्फोसिस

    Q:स्वीडन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?

    Ans:स्टीफन लोफ्वेन

    Q:एडवांस टैक्स फाइलिंग सिस्टम का विकास कार्य किस कंपनी को सौंपा गया है?

    Ans:इन्फोसिस

    Q:स्वीडन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?

    Ans:स्टीफन लोफ्वेन

    Q:किस राज्य में दिफ्फो पुल का उद्घाटन किया गया?

    Ans:अरुणाचल प्रदेश

    Q:7वीं आसियान-भारत पर्यटन मंत्री बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

    Ans:हा लॉन्ग

    ♦7वीं आसियान-भारत पर्यटन मंत्री बैठक का आयोजन वियतनाम के हा लॉन्ग शहर में किया गया।

    Q:भारत की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जायेगा?

    Ans:भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

    Q:हाल ही किस IIT संस्थान ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पहला बी.टेक कोर्स लांच किया?

    Ans:IIT हैदराबाद

    Q:अध्यापकों के लिए भारत का पहली पालिसी हैक श्रृंखला किस कंपनी ने लांच किया?

    Ans:डैल

    ♦डैल ने यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट तथा इग्नस के साथ मिलकर भारत में अध्यापकों के लिए पहली पालिसी हैक श्रृंखला लांच किया है।

    Q:किसे हाल ही में आईसीएसआई का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है?

    एस. रंजीत पांडे

    Ans:21 जनवरी को भारत के कितने राज्यों में स्थापना दिवस मनाया जाता है?

    Ans:तीन राज्यों

    21 जनवरी को भारत के मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा राज्य की स्थापना हुई थी.

    कैसी लगी आपको ये 19 to 21 January 2019 Current Affairs, 19 से 21 जनवरी करेंट अफेर्यस हिन्दी की ये पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!