19 July 2020 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम  19  july 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  19 july 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

19 july 2020 Current Affairs


1. भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हाल ही में किस शहर के एम्स में किया गया है?

दिल्ली
मुंबई
पटना
चेन्नई

उत्तर: पटना – बिहार के पटना के एम्स में भारत की पहली कोरोना वैक्सीन “Covaxin” का हाल ही में ह्यूमन ट्रायल किया गया है. इस के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में करीब 90 दिन लगेंगे. ट्रायल के बाद सामने आए आंकड़ों को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पास भेजा जाएगा.


2. निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया है?

आईआईटी दिल्ली
आईआईटी पटना
आईआईटी खडगपुर
आईआईटी मद्रास

उत्तर: आईआईटी मद्रास – आईआईटी मद्रास ने हाल ही में फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया है. आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है. इस फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल में डॉक्टर का कमरा, एक आइसोलेशन रूम, एक मेडिकल रूम / वार्ड और एक ट्विन-बेड आईसीयू शामिल है.


3. इनमे से किस कंपनी ने एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन करने की घोषणा की है?

माइक्रोसॉफ्ट
फेसबुक
गूगल
ट्विटर

उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट – माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन करने की घोषणा की है. जबकि कुछ महीने पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज एक्स को लॉन्च किया था.


4. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में किस बैंक को 6,658.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है?

केनरा बैंक
यस बैंक
एचडीएफसी बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा

उत्तर: एचडीएफसी बैंक – चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक को 6,658.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है. जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में 5,568.16 करोड़ रुपए की तुलना में यह 20 प्रतिशत अधिक है.


5. उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए सरकार ने कब नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 लागू करने की घोषणा की है?

20 जुलाई
22 जुलाई
25 जुलाई
28 जुलाई

उत्तर: 20 जुलाई – उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए सरकार ने 20 जुलाई नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 लागू करने की घोषणा की है. जिसके लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 का नोटिफिकेशन जारी किया है.


6. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट में हाल ही में कितने जजों की स्थायी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?

5 जजों
7 जजों
9 जजों
11 जजों

उत्तर: 9 जजों – सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट में हाल ही में पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के 9 जजों की स्थायी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इस न्‍यायधीशों में जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा और अन्य जज शामिल है.


7. आईपीएल की शुरुआती आठ टीमों में से एक डेक्कन चार्जर्स को गलत तरीके से हटाने के लिए बीसीसीआई पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है?

1200 करोड़ रुपये
2400 करोड़ रुपये
3600 करोड़ रुपये
4800 करोड़ रुपये

उत्तर: 4800 करोड़ रुपये – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर आईपीएल की शुरुआती आठ टीमों में से एक डेक्कन चार्जर्स को गलत तरीके से हटाने के लिए 4800 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बांबे हाई कोर्ट ने लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का यह फैसला डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी के पक्ष में सुनाया है.


8. 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम दुरईस्वामी हाल ही में किस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?

जापान
चीन
बांग्लादेश
भूटान

उत्तर: बांग्लादेश – 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम दुरईस्वामी हाल ही में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वे अभी अतिरिक्त सचिव के तौर पर कार्यरत है. इससे पहले वे भारत-प्रशांत मामले देख रहे थे.


9. फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण के मुकाबले किस देश में खेले जायेंगे?

यूके
ऑस्ट्रेलिया
कतर
मालदीव

उत्तर: कतर – फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण के मुकाबले 12 दिन तक कतर में खेले जायेंगे. जिसमे से रोजाना 4 मैच खेले जाएंगे और नॉकआउट मुकाबले अगर अतिरिक्त समय में खिंचते हैं तो कतर में आधी रात के बाद भी खेले जाएंगे.


10. भारत और किस देश ने जयगांव और पासाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोल दिया है?

पाकिस्तान
श्रीलंका
म्यामार
भूटान

उत्तर: भूटान – भारत और भूटान ने पश्चिम बंगाल के जयगांव और भूटान के पासाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोल दिया है. इस व्यापार मार्ग के खुलने से द्विपक्षीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा दिया जायेगा.


Related Post

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 19 July 2020 Current Affairs in Hindi ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!