17 to 30 April Current Affairs

17 to 30 April Current Affairs-Hello Friend’s कैसे हो आप सभी, कैसी चल रही है परीक्षा की तैयारी, आज की यहाँ April Current Affairs 2019 की अंतिम पोस्ट है, जिसमे हमने 17 से 30 अप्रैल के मध्य हुयी उन सभी परीक्षाउपयोगी घटनाओ को संकलित किया है, जो आपकी आगामी SSC, Bank, Railway य अन्य किसी भी एकदिवसीय परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के  प्रश्नपत्र के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इसे रट लीजिये और अपनी आगमी परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की तैयारी को और मजबूत कीजिये|

तो आईये देखते है क्या है? आज की इस Post में-

17 to 30 April Current Affairs

पेरिस मैराथन 2019 में महिलाओं की दौड़ जीतने वाली गेलेते बुरका किस देश से हैं?

इथियोपिया

चौथे एपीजे अब्दुल कलम इनोवेशन कॉन्क्लेव में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2019 प्रदान किया गया?

डॉ. ए.के. सिंह

यूनेस्को/गुइलेर्मो कानो प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2019 के लिए किसे चुना गया है?

वा लोन तथा क्याव सो ऊ

अफीका का वह देश जहां गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस केंद्र आरंभ किया है

घाना

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का नाम जिसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जायेगा

केशव राघवन

सोनी द्वारा जापान में आरंभ की गई टैक्सी सेवा का नाम है

S.Ride

वह देश जहां वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटर से एक हृदय बनाया है

इज़राइल

वह यूनिवर्सिटी जिसके वैज्ञानिकों द्वारा केपलर-47 प्रणाली में तीसरा ग्रह खोजा गया

सैन डिएगो यूनिवर्सिटी

दक्षिणी सूडान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में सेवा दे रहे कुल जितने भारतीय शांतिरक्षकों को उनके बलिदान एवं समर्पण के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया है

150

जिस भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गुडविल एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है-

मिताली राज

भारतीय तट रक्षक में हाल ही में शामिल जहाज ‘वीरा’ का निर्माण किया है:

एल एंड टी ने

ऐतिहासिक नोट्रे-डेम कैथेड्रल (चर्च) में हाल ही में भीषण आगजनी की घटना घटी है. यह चर्च किस शहर में है?

पेरिस

ICC क्रिकेट वनडे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हाल ही में की गयी है. भारतीय टीम के चयन समिति के अध्यक्ष हैं:

एसएसके प्रसाद

वर्ष 2019 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम हाल ही में घोषित किए गये हैं.

इस वर्ष का पुलित्जर पुरस्कार समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिया गया है.

7 से 13 अप्रैल 2019 तक निम्न में से किस जागरूकता कार्यक्रम सप्ताह का आयोजन किया गया था?

विश्व एलर्जी सप्ताह

अमेरिकी सीमा पर एक छोटी लड़की की रोने की तस्वीर ने प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो’ पुरस्कार जीता है. इस तस्वीर के फोटोग्राफर हैं:

जॉन मूर

सूडान में सेना ने तख़्तापलट कर देश का शासन अपने कब्जे में लिया है. इस तख़्तापलट के बाद यहाँ नए सैन्य नेता बने हैं:

अब्दुर्रहमान बुरहान

17 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

विश्व हीमोफीलिया दिवस

किस देश ने दुनिया का सबसे पहला लड़ाकू ड्रोन बनाया है जो पानी और जमीन पर चल सकता है?

चीन

उत्तर प्रदेश के किस शहर में “पहाड़ी बया” चिड़िया के संरक्षण के लिए विश्व का पहला बया प्रजनन केंद्र बनेगा?

मेरठ

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव अन्तरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया गया है?

12 अप्रैल

प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अन्तरिक्ष उड़ान दिवस मनाया जाता है। 12 अप्रैल, 1961 को युरी गगारिन नामक रूसी अन्तरिक्ष यात्री ने अन्तरिक्ष की यात्रा की थी।

भारत के पहले “वोटर पार्क” का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

गुरुग्राम

इसका उद्देश्य लोगों को लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस पार्क में एक “सेल्फीपॉइंट” की स्थापना की गयी है, इस स्थान पर लोग मतदान करने के बाद ऊँगली पर लगी अमिट्य स्याही को दर्शाते हुए स्वयं के चित्र ले सकते हैं।

चौथी रेज़िलिएन्ट सिटीज एशिया-पैफिसिक कांग्रेस 2019 किस शहर में शुरू हुई?

नई दिल्ली

किस दूरसंचार कंपनी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए “माय सर्किल” नामक एप्प लांच की है?

एयरटेल

वह भारतीय उद्योगपति जिन्हें हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है

मुकेश अंबानी

नासा का वह मिशन जिसके द्वारा यह पता लगाया गया कि शनि ग्रह के चांद टाइटन पर मीथेन की गहरी झीलें भी मौजूद हैं

कैसिनी

वह स्थान जहां हाल ही में Resilient Cities Asia-Pacific congress का आयोजन किया गया

नई दिल्ली

जिस देश के चांगी एयरपोर्ट पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल (131 फीट ऊंचा) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है

जिस देश ने फिर एक नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का परीक्षण किया-

उत्तर कोरिया

भारत-वियतनाम के मध्य संपन्न हुए दूसरे नौसेनिक युद्धाभ्यास में भारत के इस समुद्री जहाज को शामिल किया गया था –

आईएनएस कोलकाता

विश्व यकृत दिवस कब मनाया जाता है?

19 अप्रैल

2020 में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

संयुक्त अरब अमीरात

भारत किस देश के साथ मिलकर वरुण 2019 अभ्यास का आयोजन करेगा?

फ्रांस

अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में कौन से भारतीय पोत हिस्सा ले रहे हैं?

आईएनएस कोलकाता तथा आईएनएस शक्ति

रॉयल सोसाइटी फेलोशिप प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन बनीं?

गगनदीप कांग

भारत के किस मेट्रो ने हाल ही में पहली बार सौर ऊर्जा से मेट्रो चलाकर इतिहास रचा है?

दिल्ली

निजी क्षेत्र की एयरलाइन ‘जेट एयरवेज’ ने हाल ही में अपने विमान सेवा परिचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया. इस एयरलाइन के संस्थापक हैं:

नरेश गोयल

भारत की कौन सी सेना ने हाल ही में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत “इंफाल” को सफलतापूर्वक लांच किया है?

भारतीय नौसेना

21 अप्रैल को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

भारतीय सिविल सेवा दिवस

सीबीएसई बोर्ड ने कौन सी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय शामिल करने की घोषणा की है?

8वीं और 9वीं

सुर्ख़ियों में रहा नोट्रे डैम किस देश में स्थित है?

फ्रांस

प्रसिद्ध नोट्रे डैम कैथेड्रल फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है। हाल ही में एक आगजनी की घटना में यह काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। यह एक विश्व धरोहर स्थल है। इसे 1991 में विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया था।

अंडाशय तथा वक्ष कैंसर का पता लगाने के लिए किस IIT ने नयी तकनीक का विकास किया है?

IIT रुड़की

ICC ने किस संगठन के साथ मिलकर पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में #OneDayforChildren का आयोजन करने का निर्णय लिया है?

यूनिसेफ

होम एक्सपो इंडिया 2019 के आठवें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया?

ग्रेटर नॉएडा

किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में “ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज 2019” का आयोजन किया था?

नासा

किस भारतीय संस्थान ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है?

IDRBT

भारतीय रिज़र्व बैंक के अंग इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है। इससे पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) मशीन जैसी कई तकनीकों के कार्य में कुशलता आएगी। PoS मशीन में अभी भी 2G का उपयोग किया जाता है।

किस देश ने हाल ही में रावण-1 नामक अपना प्रथम उपग्रह लांच किया है?

श्रीलंका

हाल ही में श्रीलंका के पहले उपग्रह रावण-1 को वर्जिनिया में नासा की फ्लाइट फैसिलिटी से अन्तरिक्ष में लांच किया गया।

नेपाल ने अपना प्रथम उपग्रह लांच किया, इस उपग्रह का नाम क्या है?

नेपाली सैट-1

हाल ही में नेपाल का पहला उपग्रह वर्जिनिया से नासा द्वारा अन्तरिक्ष में लांच किया गया।

कल्पना की श्रेणी में किसे पुलित्ज़र पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?

रिचर्ड पावर्स

किस देश में 220 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर जीवाश्म प्राप्त हुए हैं?

अर्जेंटीना

दक्षिण अफ्रीका में नया भारतीय उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

जयदीप सरकार

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

140वां

टॉप 10 देश

नॉर्वे

फ़िनलैंड

स्वीडन

नीदरलैंड

डेनमार्क

स्विट्ज़रलैंड

न्यूजीलैंड

जमैका

बेल्जियम

कोस्टा रिकासिंगापुर

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए जिस वीरता सम्मान पुरस्कार की सिफारिश की है

वीर चक्र

नेवल कमांडर्स कांफ्रेंस 2019 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

नई दिल्ली

दक्षिण सूडान ने किस देश के शांति बल को यू. एन. मेडल ऑफ़ ओनर से सम्मानित किया है?

भारतीय शांति बल

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा छयोइफेल कुंदेलिंग मठ किस देश में स्थित है?

नेपाल

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही मुएलर रिपोर्ट किस देश से सम्बंधित है?

अमेरिका

हाल ही में इजराइल का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?

बेंजामिन नेतन्याहू

लेबनान में नया भारतीय एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?

सुहेल एजाज़ खान

किस बैंक ने हाल ही में MSME बिल डिस्काउंटिंग के लिए M1xchange TReDS प्लेटफार्म के साथ साझेदारी की है?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

किस भारतीय क्रिकेटर को बस टिकटिंग प्लेटफार्म “रेडबस” का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?

महेंद्र सिंह धोनी

अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच किस अन्तरिक्ष एजेंसी के लिए कार्य करती हैं?

नासा

नासा की अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच सबसे लम्बी एकल अन्तरिक्ष उड़ान भरने वाली महिला बन जायेंगी। अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन में उनके मिशन को बढ़ाकर 328 दिन कर दिया है। क्रिस्टीना कोच अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन में 14 मार्च, 2019 को पहुंची थीं, वे फरवरी, 2020 तक वहीं पर रहेंगीं। इससे पहले नासा की अन्तरिक्ष यात्री पेग्गी व्हिटसन ने 2016-17 में अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन में 288 दिन तक रहने का रिकॉर्ड बनाया था, अब यह रिकॉर्ड क्रिस्टीना कोच तोड़ेंगी।

किस बैंक ने NRI लोगों के लिए पेपरलेस खाता खोलने की सुविधा शुरू की है?

IDBI बैंक

स्टार्टअप-ब्लिंक (StartupBlink-Global Map of Startup Ecosystem) द्वारा हाल ही में जारी ‘ग्लोबल रैंकिंग ऑफ स्टार्टअप इकोसिस्टम’ (Global Ranking of Startup Ecosystem), 2019 की सूची में भारत की रैंकिंग है:

17वां

टीवी सीरीज में राष्ट्रपति बनने वाले कौन कॉमेडियन हैं जो भारी मतों से विजय होकर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति बने हैं?

वोलोडिमायर जेलेंस्की

किसने जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया हैं?

नसीम जैदी

किसे Twitter इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है?

मनीष माहेश्वरी

हाल ही में नासा ने सौरमंडल के किस ग्रह के बारे में अध्ययन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि इसका कोर सॉलिड है?

मर्करी

जापानी अन्तरिक्ष एजेंसी JAXA द्वारा बुध ग्रह के शोध के लिए छोड़े गये यान का क्या नाम है?

BepiColombo

किस देश ने हाल ही में राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति 2031 को अपनाया है?

यूएई

किस टीम ने हाल ही में संतोष ट्रॉफी 2019 का ख़िताब जीता है?

सर्विसेज़

सर्विसेज की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पंजाब को 1-0 से हराकर छठी बार संतोष ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्विसेज के लिए मैच का एकमात्र गोल बिकास थापा ने 61वें मिनट में दागा.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक़्स एण्ड पॉलिटिकल साइंस ने किस भारतीय अर्थशास्त्री के नाम पर असमानता का अध्ययन करने के लिए एक नया चेयर स्थापित करने की घोषणा की है?

अमर्त्य सेन

अमेरिका ने घोषणा की है कि वह इस साल 2 मई के बाद भारत समेत कितने देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने की छूट नहीं देगा?

आठ

अरब लीग ने किस देश के लिए 100 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है?

फिलिस्तीन

किस देश में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों के बाद 22 अप्रैल 2019 की आधी रात से देश में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है?

श्रीलंका

किस दिन विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है?

23 अप्रैल

हाल ही संपन्न हुए चुनाव में स्लोवाकिया की राष्ट्रपति चुनी गयीं हैं:

जुजाना कापुतोवा

कापुतोवा देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. हाल ही में हुए चुनावों में कापुतोवा को 58 फीसदी से अधिक मत मिले हैं, जबकि उनके विरोधी मारोस सेफकोविस को तकरीबन 42 फीसदी वोट मिले हैं. 45 वर्षीय कापुतोवा पेशे से वकील हैं और इन्हें यूरोपियन यूनियन का बड़ा समर्थक भी माना जाता है.

भारत की पहली महिला डॉक्टर जिनकी हाल ही में जयंती मनाई गयी है:

आनंदी गोपाल जोशी

किस शहर को 2019 के लिए विश्व पुस्तक राजधानी घोषित किया गया है?

शारजाह

बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में किस भारतीय फिल्म ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार जीता?

भयानकम

हाल ही में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

रविंदर कुमार पस्सी

किस संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी को 20वीं सदी की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं की सूची में शामिल किया है?

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

सुर्ख़ियों में रहा “होप प्रोब” प्रोजेक्ट किस देश से सम्बंधित है?

संयुक्त अरब अमीरात

किस आईटी कंपनी ने भारतीय डाक के साथ डाक प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

ईरान ने किस अन्य देश के साथ मिलकर संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल का गठन करने के निर्णय लिया है?

पाकिस्तान

गृह मंत्रालय के मुताबिक देश भर के जितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ चुके हैं

20

विश्व भर में जिस दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है

22 अप्रैल

भारत को ICP रिपोर्ट में यह स्थान प्राप्त हुआ है

19वां

भारतीय नौसेना ने हाल ही में गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर इस आईएनएस युद्धपोत का जलावतरण किया है

आईएनएस इम्फाल

भारत के किस राज्य में एस्सेल वर्ल्ड ने एक इंटरेक्टिव बर्ड पार्क लांच किया है?

महाराष्ट्र

वह अंतरिक्ष एजेंसी, जिसके द्वारा ग्रह-रक्षा मिशन के तहत दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) को आयोजित किया जाएगा?

NASA

वह देश, जिसके द्वारा विश्व का प्रथम भूमि और समुद्र में संचालित एम्फीबियन ड्रोन विकसित किया गया ?

चीन

किस टीम ने फ्रांस की प्रोफेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता लीग-1 का खिताब जीता?

पेरिस सैंट जर्मन (PSG)

किस केन्द्रीय मंत्रालय ने CSIR के साथ अनुसन्धान तथा शिक्षा के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?

आयुष मंत्रालय

हाल ही में किस देश में विश्व का सबसे ऊँचा इनडोर वॉटरफॉल खोला गया?

सिंगापुर

हाल ही में किस शहर में एशियन टी अलायन्स लांच किया गया?

गुइजू

चीन के गुइजू में हाल ही में पांच चाय उत्पादक तथा उपभोक्ता देशों के “एशियन टी अलायन्स” लांच किया। इस अलायन्स में भारतीय चाय संघ, चीनी चाय मार्केटिंग संघ, इन्डोनेशियाई चाय विपणन संघ, श्रीलंका चाय बोर्ड तथा जापान चाय संघ शामिल हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार, किस ग्रह पर संभावित तौर पर पहले ज्ञात भूकंप के झटकों का पता लगाया है?

मंगल ग्रह

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है?

पांच वर्ष

हाल ही में एक ‘अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू’ में नौसेना के INS कोलकाता तथा INS शक्ति ने हिस्सा लिया है. इस फ्लीट रिव्यू का आयोजन किस देश ने किया था?

चीन

हाल ही में किस देश के पत्रकार सिरिल अलमिदा ने असैन्य और फौज के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक और अनवरत कवरेज’ के लिए ‘द इंटरनेशनल प्रेस इंस्ट्टियूट’ (आईपीआई) के ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ पुरस्कार जीता है?

पाकिस्तान

वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019 में भारत का कौन-सा स्थान है?

80वां

पक्षी विज्ञानियों ने हाल ही में किस स्थान पर ‘वांगी-वांगी व्हाइट आई बर्ड’ की खोज की है?

इंडोनेशिया

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और किस बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में सरकार को बेच दी है?

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

अफ्रीका के किस देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दुनियाभर में मलेरिया का पहला वैक्सीन लॉन्च किया गया?

मलावी

किस देश ने भारत के साथ राजनीतिक सम्बंधों की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामायण पर विशेष डाक टिकट जारी किया है?

इंडोनेशिया

25 April, 2019 को कौनसा दिवस मनाया गया हैं?

विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)

वह पूर्व सेना प्रमुख जिसको हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है

जरनल दलबीर सिंह सुहाग

सुप्रीम कोर्ट के जिस मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में 25 अप्रैल 2019 को जस्टिस इंदू मल्होत्रा को शामिल किया गया है

रंजन गोगोई

बौद्धिक संपदा दिवस विश्व भर में जिस दिन को मनाया जाता है

26 अप्रैल

भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर व सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप के जितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता-

10 मीटर

वह देश जिसने 23 अप्रैल 2019 को कहा कि वह ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों को आगे प्रतिबंधों में छूट नहीं देने के अमेरिका के फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है

भारत

2019 में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब मनाया जा रहा है?

24 से 30 अप्रैल

इस वर्ष विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के बीच मनाया जा रहा है। इसकी थीम “एक साथ सुरक्षित : टीके काम करते हैं” रखी गयी है।

NPCI के API प्लेटफार्म पर डेबिट कार्ड बेस्ड ई-मैंडेट लांच करना वाला पहला डेस्टिनेशन बैंक कौन सा है?

कोटक महिंद्रा बैंक

भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस समिति की सिफारिश के बाद नाबार्ड तथा NHB में अपनी हिस्सेदारी सरकार को बेचने का निर्णय लिया?

नरसिम्हन समिति

किस देश ने विश्व के पहले तैरते हुए परमाणु उर्जा प्लांट का परीक्षण किया?

रूस

भारतीय-अमेरिकी कला परिषद् का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?

विकास खन्ना

सुप्रीम कोर्ट ने जिस बैंक को निर्देश दिया कि आरटीआई कानून के तहत यदि बैंकों को कोई छूट प्राप्त नहीं हो तो इस कानून के अंतर्गत उनकी वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी मुहैया करायी जाये

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अप्रैल 2019 को जिस परियोजना को लेकर ऋण जाल और क्षेत्रीय आधिपत्य जमाने जैसी वैश्विक चिंताओं को कम करने की कोशिश की-

बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने एशियन चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीता

स्वर्ण पदक

बौद्धिक संपदा दिवस-2019 का मुख्य विषय है-

रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports)

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की जिस पूर्व मुख्यमंत्री की चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में 2016 में हुयी मृत्यु के कारणों की जांच कर रहे आयोग की कार्यवाही पर 26 अप्रैल 2019 को रोक लगा दी

जयललिता

सुर्ख़ियों में रहे सायरिल अल्मीडा किस देश से हैं?

पाकिस्तान

हाल ही में डिफेन्स एकाउंट्स का कंट्रोलर जनरल किसे नियुक्त किया गया?

राजेन्द्र कुमार नायक

रबिन्द्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार 2019 किसने जीता?

राणा दासगुप्ता

रबिन्द्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 राणा दासगुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास “सोलो” के लिए दिया गया।

किस तिथि को पूरे विश्व में ‘विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है?

26 अप्रैल

अप्रैल 2019 को मनाये गये ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day) का विषय था:

जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी

भारत ने मलेरिया के उन्मूलन के लिए कौन सा अभियान लांच किया गया है?

मेरा इंडिया

भारतीय मेडिकल अनुसन्धान परिषद् ने हाल ही में मेरा (MERA : Malaria Elimination Research Alliance) इंडिया अभियान लांच किया। इस अभियान का उद्देश्य 2030 तक भारत में मलेरिया के रोग का उन्मूलन करना है।

हाल ही में किस बैंक ने भारत में पहली बार कम ब्याज दर वाला “ग्रीन कार लोन” लांच किया है?

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक ने भारत का पहला “ग्रीन कार लोन” (विद्युत् वाहन) लांच किया है। इसका उद्देश्य लोगों को विद्युत् वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करना है। इस नई योजना के तहत 20 बेसिस पॉइंट कम दर पर ऋण दिया जाएगा।

हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने “रयुगु” नामक क्षुद्रग्रह पर कृत्रिम क्रेटर का निर्माण किया?

जापान

इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया, इसे किसके द्वारा डिजाईन किया गया है?

बापक न्योमन नुआर्ता

सुर्ख़ियों में रहा बेपी कोलोंबो मिशन किस अन्तरिक्ष एजेंसी से सम्बंधित है?

ESA तथा JAXA

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले 20 रुपये के नये नोट में कौन सा ऐतिहासिक स्थान चित्रित है?

एलोरा गुफा

चीन और पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के साथ सुरंगों के निर्माण के लिए किस रक्षा संगठन ने NHPC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये?

भारतीय सेना

भवन निर्माण के लिए डिजाईन नीति तैयार के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

एम.के. शर्मा

माइक्रोइंश्योरेंस फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए IRDAI समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

सुरेश माथुर

किस देश ने आधुनिक दासता नवोन्मेष फण्ड में 4 मिलियन पौंड के सहयोग के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है?

ब्रिटेन

हाल ही में किस संगठन ने क़तर द्वारा विवादित एग्जिट वीजा सिस्टम समाप्त करने की घोषणा की?

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

हाल ही में किस मुस्लिम बहुल देश ने हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है?

यूएई

किस देश में मानव के सबसे प्राचीन पैरों के निशान खोजे जाने का दावा किया गया है?

चिली

नेपाल ने हाल ही में माउंट एवरेस्ट से कितनी मात्रा में कचरा एकत्रित किया है?

3000 किलोग्राम

हाल ही में किस जगह पर बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है?

तेलंगाना

चीन और किस देश ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

पाकिस्तान

भारत के पूर्व फुटबॉलर पुंगम कन्नन का हाल ही में निधन हो गया. उन्हें जाना जाता है:

पेले ऑफ एशिया

प्रत्येक वर्ष किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) मनाया जाता है?

29 अप्रैल

पुरुष वनडे में पहली महिला अंपायर कौन बनी

क्लेयर पोलोसेक पुरुष वनडे की पहली महिला अंपायर बनीं

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसेक ने पुरुष एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर की बन गयी हैं. 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि 27 अप्रैल को नामीबिया और ओमान के बीच खेले गये ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में अंपायरिंग कर हासिल की.

किस खिलाड़ी ने 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने?

जी साथियान

किस देश ने धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया है?

श्रीलंका

किस मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए?

गृह मंत्रालय

किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया?

आईआईटी मद्रास

बेल्ट एंड रोड फोरम (BRF) का दूसरा संस्करण हाल ही में आयोजित किया गया था. इस परियोजना की शुरुआत की है:

चीन ने

हाल ही में संपन्न हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में भारत ने कुल कितने पदक जीते

16

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का 28 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 17 से 28 अप्रैल तक चीन के शियान में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 16 पदक जीते. इसमें 8 पदक पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों (एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य), 4 कांस्य महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों जबकि ग्रीको रोमन पहलवानों ने 3 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया

कैसी लगी आपको ये 17 to 30 April Current Affairs, 17 से 30अप्रैल करेंट अफेर्यस की पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!