17 January 2019 Current Affairs

17 January 2019 Current Affairs- Hello Friend’s कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में आपके लिए 17 जनवरी 2019 का करेंट अफेयर्स, 17 January 2019 Current Affairs in Hindi है इस पोस्ट 17 जनवरी की परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है|तो इन्हें रट लीजिये|

17 January 2019 Current Affairs

Q. पहले वार्षिक निशस्त्रीकरण व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामले फ़ेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

Ans:भारत

पहले वार्षिक निशस्त्रीकरण व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामले फ़ेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।

Q. हाल ही में वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans:बुद्धदेव दासगुप्ता

Q. हाल ही में नव गठित सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड किसने जीता?

Ans:नमिता गोखले

प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले को उनकी रचना “थिंस टू लीव बिहाइंड” के लिए सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड प्रदान किया गया। उनकी इस रचना को “बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन रिटेन बाय अ वुमन ऑथर” श्रेणी में भोपाल साहित्य व कला उत्सव में सम्मानित किया गया।

सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड के बारे में और जाने- इस पुरस्कार की स्थापना रतनलाल फाउंडेशन द्वारा की गयी है। इस अवार्ड के द्वारा “बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन रिटेन बाय अ वुमन ऑथर” श्रेणी में महिला लेखिका को सम्मानित किया जाता है। इस नव गठित पुरस्कार में दो लाख रुपये इनाम में दिए जाते हैं।

Q. हाल ही में किस भारतीय को फिलिप कोट्लर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans:नरेन्द्र मोदी

 Q.  “अमा घरे LED” योजना किस राज्य ने शुरू की?

Ans:ओडिशा

ये भी पढ़ सकते है-

  • Miss Universe 2018 ( मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे)
  • ‘O’ level Exam की पूरी जानकारी
  • जनिये भारतीय पंचवर्षीय योजनाओ के बारे में
  • राष्ट्रमंडल खेल 2018 के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – हिंदी में
  • सामान्य ज्ञान दर्पण नवम्बर 2018
  • Navy SSR Sample Paper in PDF [नेवी एसएसआर सैंपल पेपर]

Q. किस देश ने नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में “फेयर वैल्यू फॉर इनोवेशन” लांच किया है?

Ans:अमेरिका

इस पहल को यूनाइटेड स्टेट्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ग्लोबल इनोवेशन पालिसी सेण्टर (GIPC) द्वारा लांच किया गया है।

Q. किस टीम ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग का पांचवा संस्करण अपने नाम किया?

Ans:बंगलुरु रैप्टर्स

बंगलुरु रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें संस्करण को जीता। यह बंगलुरु का पहला PBL खिताब है। फाइनल में बंगलुरु ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से पराजित किया। इस जीत में किदाम्बी श्रीकांत, वू जी ट्रांग, मोहम्मद अहसान और हेन्द्र सतियावान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Q. सूक्ष्म सिंचाई पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?

Ans:औरंगाबाद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 जनवरी, 2019 को सूक्ष्म सिंचाई पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस सम्मेलन की थीम “आधुनिक खेती में सूक्ष्म सिंचाई” है। यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। इस सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सिंचाई पर ड्रेनेज आयोग, INCSW तथा WAPCOS लिमिटेड के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस सम्मेलन में विकासशील तथा विकसित देश दोनों की मौजूदा समस्याओं के समाधान पर बल दिया जायेगा।

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

Q. हाल ही सुर्खियों में रहा कोल्लाम बाईपास किस राज्य में स्थित है?

Ans:केरल

15 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल में NH-66 पर 13 किलोमीटर लम्बे तथा दो लेन वाले कोल्लाम बाईपास को देश को समर्पित किया। इस बाईपास का निर्माण 352 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।इस बाईपास से अलापुज़ा और तिरुवनंतपुरम के बीच की दूरी में कमी आएगी। कोल्लाम बाईपास केरल में तीन राष्ट्रीय उच्चमार्गों NH-66, NH-183 तथा NH-744 से लगता है।

ये भी पढ़ सकते है-

Q. हाल ही में भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम को किस राज्य में लांच किया गया?

Ans:केरल

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम “इंटीग्रेटेड स्टार्टअप काम्प्लेक्स” को लांच किया। यह काम्प्लेक्स 1.82 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है, इसकी स्थापना केरल स्टार्टअप मिशन द्वारा की गयी है। 1000 सीटों के क्षमता वाला यह काम्प्लेक्स केरल में कोच्ची के कलामस्सेरी में स्थित है। इस काम्प्लेक्स ने जयपुर बेस्ड भामाशाह टेक्नो हब को दक्षिण एशिया के सबसे बड़े स्टार्टअप हब के रूप में पछाड़ दिया है। भविष्य में यह विश्व के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी स्टार्टअप हब “स्टेशन ऍफ़” को भी पछाड़ सकता है।

Q. वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

Ans:मुंबई

इस सम्मेलन का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण तथा FICCI द्वारा किया जा रहा है। इसकी थीम “फ्लाइंग फॉर आल – एस्पेशली द नेक्स्ट 6 बिलियन” है।

Q. जिस राज्य के डी. गुकेश 15 जनवरी 2019 को विश्व के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए

Ans:तमिलनाडु

Q. टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (वर्ष 2019) में भारत के जितने संस्थानों को जगह मिली है

Ans:49

Q. भारत और वह देश जिसके बीच IMBEX 2018-19 नामक युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है

Ans:म्यांमार

Q. वह देश जिसने हाल ही में चांद पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता हासिल की है Ans:चीन

कैसी लगी आपको ये 17 January 2019 Current Affairs, 17 जनवरी करेंट अफेर्यस हिन्दी की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!