15 June 2020 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 15 June 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  15 June 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

15 June Current Affairs 

 1. एमएचआरडी के द्वारा जारी मेडिकल, इंजीनियरिंग संस्थानों और यूनिवर्सिटी की जारी रैंकिंग में एसवीएनआईटी को कौन सा स्थान मिला है?

42वां स्थान
54वां स्थान
65वां स्थान
72वां स्थान

उत्तर: 54वां स्थान – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के द्वारा जारी मेडिकल, इंजीनियरिंग संस्थानों और यूनिवर्सिटी की जारी रैंकिंग में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एसवीएनआईटी) को 54वां स्थान मिला है. जबकि यह संस्थान पिछले वर्ष 58वें स्थान पर था.

2. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर कब करने की घोषणा की है?

अगस्त 2020
सितम्बर 2020
अक्टूबर 2020
दिसम्बर 2020

उत्तर: अगस्त 2020 – इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा पहले 6 से 16 जुलाई के बीच होनी थी.

 3. 15 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

वैश्विक पवन दिवस
अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस
अंतर्राष्ट्रीय आग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय लकड़ी दिवस

उत्तर: वैश्विक पवन दिवस – 15 जून को विश्वभर में वैश्विक पवन दिवस (अंतर्राष्ट्रीय) Global Wind Day (international) मनाया जाता है. इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र मह्सभा ने 28 नवम्बर, 2012 को की थी जिसका उद्देश्य पेड़ों व वनों के महत्व पर प्रकाश डालना है.

 4. केंद्र सरकार ने सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?

2,000 करोड़ रुपये
4,000 करोड़ रुपये
6,000 करोड़ रुपये
8,000 करोड़ रुपये

उत्तर: 4,000 करोड़ रुपये – केंद्र सरकार ने सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए 4,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जिसका उद्देश्य ड्रिप व छिड़काव के जरिये सिंचाई की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से किसानों को कम पानी में ज्यादा खेत की सिंचाई करने में सक्षम बनाना है.

 5. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य सरकार को कोविड-19 स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए 1,950 करोड़ रुपये का ऋण दिया है?

केरल सरकार
गुजरात सरकार
पंजाब सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार

उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार – वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार को कोविड-19 स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए 1,950 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. जिसमे से 850 करोड़ रुपये विभिन्न समाज-कल्याण योजनाओं पर खर्च होगी.

6. भारत की किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार ढूढ़ने के लिए “रोज़गार सेतु” पोर्टल लांच किया है?

अरुणाचल प्रदेश सरकार
महाराष्ट्र सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार

उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार ढूढ़ने के लिए “रोज़गार सेतु” पोर्टल लांच किया है. जिसमे सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन किया गया है. अब तक इस पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों को पंजीयन कराया है.

 7. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किस वर्ष की उम्र में हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है?

30 वर्ष
34 वर्ष
40 वर्ष
48 वर्ष

उत्तर: 34 वर्ष – बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. जबकि 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सलियन ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है.

 8. निम्न में से किस देश के स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस्तीफा दे दिया है?

चीन
जापान
अमेरिका
चिली

उत्तर: चिली – चिली के स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण अमेरिकी देश चिली में कोरोना वायरस के 1.67 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 3101 लोगों की मौत हो चुकी है.

 9. पाकिस्तान रेलवे ने अपने जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया है?

मारवी
मानगो पॉइंट
जेम्स पॉइंट
जेस्तरो

उत्तर: मारवी – पाकिस्तान रेलवे ने अपने जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मारवी रख दिया है. नाम बदलने के इस फैसले को सुरक्षा एजेंसियां भी नहीं समझ पा रही हैं. उमर-मारवी की प्रेमकथा पर पाकिस्तानी फिल्म 12 मार्च 1956 को रिलीज हुई थी.

10. निम्न में से किस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है?

भारत
मालदीव
चीन
बांग्लादेश

उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश की सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है. बांग्लादेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 71 हजार को पार हो गयी है जिसमे से अब तक 975 लोगो की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

    कैसी लगी आपको ये 15  June 2020 Current Affairs in Hindi की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

    आप ये भी पड़ सकते है

    • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
    • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
    • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
    • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
    • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
    • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
    • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
    • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
    • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
    • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
    • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
    • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
    • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

    धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!