1 to 8 February Current Affairs 2019

1 to 8 February Current Affairs 2019- Hello Friend’s कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में आपके लिए है 1 से 8 फरवरी का करेंट अफेयर्स 1 to 8 February Current Affairs 2019 इस पोस्ट 1 से 8 फरवरी की परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है|इस करेंट अफेयर्स को हमने एक लाइन के प्रश्नों के रूप में बनाया है, जिससे ये आपको जल्दी और आसानी से याद हो जाये|

1 to 8 February Current Affairs 2019

हाल ही में रमेश भटनाकर का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?

मराठी सिनेमा

पुणे में किस ट्रैफिक रोबोट को लांच किया गया?

रोडियो

इस रोबोट को चेन्नई, पुणे तथा थाणे के 12 छात्रों द्वारा बनाया गया है, इन छात्रों की उम्र मात्र 13-14 वर्ष है। इस रोबोट का विकास कार्य SP Robotics Lab Maker द्वारा किया गया है।

एर्न्स्ट एंड यंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?

अज़ीम प्रेमजी

किस भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी ने 2019 सीएटल ओपन खिताब जीता?

रमित टंडन

किस राज्य सरकार ने हाल ही में किसानों के बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालिया छात्र छात्रवृति योजना शुरू की?

ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल हिमे क्योंझर जिले में “कालिया छात्रवृत्ति योजना” लांच की। इस योजना का लाभ “कालिया” (KALIA – Krishak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के बच्चों को होगा।

मूल्य मॉनिटरिंग तथा शोध इकाई स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन बना?

केरल

एल साल्वाडोर का राष्ट्रपति चुनाव हाल ही में किसने जीता?

नायिब बुकेले

किस टेलिस्कोप ने “बेडिन 1” नामक नई छोटी आकाशगंगा की खोज की?

हबल स्पेस टेलिस्कोप

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘एस्मा’ कानून लागू करते हुए अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर 6 महीने तक रोक लगा दी है

उत्तर प्रदेश सरकार

इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये 40वें संचार उपग्रह का नाम है

जीसैट-31

वह सरकारी मिशन जिसका लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का शुभारंभ किया गया है

दीनदयाल अंत्योदय मिशन

30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 की थीम क्या है?

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा

भारत में 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 का आयोजन किया जा रहा है।

किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही में शहरी समृद्धि उत्सव को लांच किया?

आवास व शहरी मामले मंत्रालय

किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में जीरो फेटेलिटी कॉरिडोर शुरू किया?

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने जीरो फेटेलिटी कॉरिडोर (शून्य मृत्यु गलियारा) लांच किया। इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है। इसकी घोषणा दिल्ली के परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह के दौरान की

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही सेंटिनल जनजाति किस द्वीप की निवासी है?

नार्थ सेंटिनल द्वीप

नार्थ सेंटिनल द्वीप अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में स्थित है। इस द्वीप में प्राचीन जनजाति निवास करती है, इस जनजाति का बाहरी विश्व के साथ कोई संपर्क नहीं है और यह जनजाति बाहरी विश्व से संपर्क रखने की इच्छुक नहीं है। इसी कारण इस द्वीप पर प्रवेश करने वाले लोगों के साथ इस जनजाति द्वारा अक्सर हिंसक व्यवहार किया जाता है। हाल ही में इस द्वीप पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले अमेरिकी नागरिक की हत्या इस जनजाति द्वारा की गयी।

ये भी पढ़ सकते है-

राहत नामक मानवीय सहायता व आपदा अभ्यास का आयोजना किस राज्य में किया जायेगा?

राजस्थान

किस उच्च न्यायालय ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकारात्मक अंक के विरुद्ध निर्णय दिया?

मद्रास

न्यायालय ने कहा है कि नेगेटिव मार्किंग के कारण बुद्धिमतापूर्ण अनुमान समाप्त हो जायेगा। यह सुनवाई एस. नेल्सन प्रभाकर नामक IIT JEE अभ्यार्थी की याचिका पर की गयी है।

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही “दाक्षायनी” क्या है?

मादा हाथी

दाक्षायनी कैद में रहने वाले 88 वर्षीय मादा हाथी थी, हाल ही में उसकी मृत्यु केरल के तिरुवनंतपुरम में एक एक देखभाल केंद्र में हुई। वे एशिया की सबसे उम्रदराज़ कैद हाथी थी। उसे “गज मुथास्सी” कहा जाता है, यह खिताब उसे 2016 में दिया गया था।

वह राज्य जिसके द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है

असम

केंद्र सरकार द्वारा पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से लाया गया विधेयक है

अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018

सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 के अनुसार पायरेसी और कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने पर इतने साल की सज़ा हो सकती है

तीन साल

वह स्थान जहां हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है

नई दिल्ली

वह राजनेता जिसने हाल ही में बाढ़ में लोगों को बचाने वाले केरल के मछुआरों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है

शशि थरूर

गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में इतना प्रतिशत की कटौती की है

0.25%

वह टीम जिसने वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है

विदर्भ

वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महिलाओं के वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है 

महाराष्ट्र सरकार

इन्हें हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है

प्रदीप सिंह खरोला

ऑस्ट्रेलियन LPGA कार्ड प्राप्त करने वाले पहले गोल्फर कौन बने?

वाणी कपूर

भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ऑस्ट्रेलियन LPGA टूर में कार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय गोल्फर बनीं।

किस देश ने एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 जीता?

क़तर

क़तर ने फुटबॉल प्रतियोगिता AFC एशियाई कप में चार बार की AFC एशियन कप विजेता जापान को 3-1 से हराकर इतिहास रचा। यह क़तर का पहला AFC एशियन कप खिताब है।

सीबीआई का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया?

ऋषि कुमार शुक्ला

मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है। वे 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर हैं।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?

2 फरवरी

फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है, इसकी थीम “आर्द्रभूमि व जलवायु परिवर्तन” है

पहली “फ्यूचर ऑफ़ द रेल” रिपोर्ट को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने तैयार किया है?

अंतर्राष्ट्रीय उर्जा एजेंसी

अंतर्राष्ट्रीय उर्जा एजेंसी ने “फ्यूचर ऑफ़ द रेल” नामक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में भारत पर विशेष फोकस किया गया है। भारत में 2000 से अब तक रेलवे ट्रैफिक में लगभग 200% की वृद्धि हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक वैश्विक रेलवे गतिविधि में भारतीय रेलवे का योगदान लगभग 40% होगा।

एरो इंडिया के 12वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

बंगलुरु

ये भी पढ़ सकते है-

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2019 का पार्टनर राज्य कौन सा है?

महाराष्ट्र

सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद में किया जाता है, इस वर्ष सूरजकुंड मेले का थीम राज्य महाराष्ट्र है जबकि पार्टनर देश थाईलैंड है।

2017-18 में भारत की बेरोज़गारी दर चार दशकों में सबसे अधिक कितने प्रतिशत पर पहुंची?

6.1

राष्ट्रीय सैंपल सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2017-18 के दौरान भारत की बेरोज़गारी दर 45 वर्षों के उच्चतम स्तर 6.1% पर पहुंची। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकार के बेरोजगार 1972-73 के दौरान देखी गयी थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 आयुवर्ग के पुरुष युवाओं की बेरोज़गारी दर 17.4% है, जबकि महिला वर्ग की बेरोज़गारी दर 13.6% है।

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

भारत में नेपाल के नए राजदूत कौन बनें?

नीलाम्बर आचार्य

सामाजिक न्याय के लिए के. वीरमणि पुरस्कार 2018 किसने जीता?

पी.एस. कृष्णन

हाल ही में रूस और अमेरिका के बीच की किस संधि को निलंबित किया गया?

इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि

यह शीतकाल की एक महत्वपूर्ण संधि थी, इस संधि के द्वारा 500-5000 किलोमीटर की भूमि से लांच की जाने वाली परमाणु मिसाइलों के निर्माण व परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। इस संधि पर दिसम्बर, 1987 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा उनके सोवियत संघ के समकक्ष मिखाइल गोर्बाचेव ने हस्ताक्षर किये थे।

किस राज्य ने सिन्धु नदी डॉलफिन को राज्य जलीय जीव घोषित किया?

पंजाब

किस राज्य ने पसुपु-कुमकुमा योजना के दूसरे चरण को लांच किया?

आंध्र प्रदेश

विश्व धरोहर केंद्र की स्थापना किस राज्य में की जायेगी?

पश्चिम बंगाल

नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में जिस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है

अरिबम श्याम शर्मा

आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर जिस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है-

स्मृति मंधाना

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में जिस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है-

राजनीति शास्त्र

विश्व कैंसर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है

04 फरवरी

वह महिला क्रिकेटर जो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं – 

सना मीर

देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में इस स्थान पर की जाएगी 

रेवाड़ी

वह स्थान जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया –

लद्दाख

अमेरिका और रूस ने हाल ही में जिस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है

 INF

इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने मेज़बान विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर पर जितने टेस्ट का बैन लगाया है

एक टेस्ट

बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर जिस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है-

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग

लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में इस कम्पनी को भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी घोषित किया गया है

टाटा ग्रुप

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन की दृष्टि से भारत का स्थान है

दूसरा

वह राज्य जहां 250 सरकारी स्कूलों में 11,000 नई कक्षाओं के निर्माण का उद्घाटन किया गया है

दिल्ली

वह स्थान जहां का हवाई अड्डा विश्व का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है

दुबई

भारत में 11 साल पहले मिले सुपरबग से जुड़े जीन blaNDM-1 की इस स्थान पर पहचान सुनिश्चित हो पाई है

आर्कटिक

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप का नाम जिसने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है

ब्लू ओरिजिन

कॉफी हाउस चेन ‘स्टारबक्स’ के पूर्व सीईओ का नाम है जिन्होंने हाल ही में कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं

हॉवर्ड शुल्ज़

यूएन जॉइंट ह्यूमन राइट्स ऑफिस ने कहा है कि इस देश में 50 से अधिक सामूहिक कब्रों को खोजा गया है

कांगो

ये भी पढ़ सकते है-

 भारत की क्रिकेट टीम ने हाल ही में इस देश की टीम के खिलाफ 10 वर्ष बाद उसके ही घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है

न्यूजीलैंड

किस देश की कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ 93 मिलियन डॉलर के नेवल MRSAM सौदे पर हस्ताक्षर किये?

इजराइल

हाल ही में नेशनल कैडेट कोर का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?

राजीव चोपड़ा

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) भारतीय सैन्य कैडेट कोर है, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है। यह स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में स्वैच्छिक आधार पर खुला होता है। यह एक त्रि-सेवा संगठन है। इसमें थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना देशों के युवाओं को देशभक्त तथा अनुशासित नागरिक बनाने के लिए मिलकर कार्य करती हैं।

गुरु पद्मसंभव पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?

नई दिल्ली

इसरो ने किस शहर में मानव अन्तरिक्ष उड़ान केंद्र लांच किया?

बंगलुरु

किन देशों ने ईरान के साथ INSTEX नाम पेमेंट चैनल शुरू किया?

जर्मनी, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम

200 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी कौन बनीं?

मिताली राज

मिताली राज हाल ही में 200 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनीं। मिताली के नाम सर्वाधिक 6622 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, इसमें सात शतक भी शामिल हैं।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 263 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं, इनमे से 200 मैचों में मिताली राज ने भाग लिया। मिताली राज 10 टेस्ट मैच तथा 85 टी-20 मैच भी खेल चुकी हैं।

हाल ही में औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग का नाम बदलकर क्या रखा गया?

उद्योग संवर्धन व आंतरिक व्यापार विभाग

ये भी पढ़ सकते है-

किस शहर में “सोपान 2019” नामक उत्सव शुरू हुआ?

नई दिल्ली

हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक तत्त्व आवर्त सारणी वर्ष लांच किया?

यूनेस्को

यूनेस्को ने हाल ही में यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक तत्त्व आवर्त सारणी वर्ष को पेरिस में लांच किया। 2019 में इसके जनक रूसी वैज्ञानिक दमित्री इवानोविच मेंदेलीव की 150वीं वर्षगाँठ है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल ऑफ़ इंडिया का नया चेयरमैन किसे चुना गया?

पुनीत गोएंका

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BARC इंडिया) एक संयुक्त उद्योग कंपनी है, इसकी स्थापना 2010 में की गयी थी। इसका निर्माण विज्ञापनदाता सोसाइटी तथा एडवरटाइजिंग अजेंसीस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया था। इसकी स्थापना केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक किया गया था।

किस देश में जलवायु तथा सतत विकास के लिए अफ्रीका केंद्र को खोला गया?

इटली

रोम में इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप्पे कांते ने “जलवायु तथा सतत विकास के लिए अफ्रीका केंद्र” को लांच किया।

अंतर्राष्ट्रीय एकदविसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ कौन हैं?

मोहम्मद शमी

शमी ने मात्र 56 मैचों में एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लिए हैं। इरफ़ान पठान ने 59 मैचों में, ज़हीर खान ने 65 मैचों में, अजीत अगरकर ने 67 मैचों में तथा जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लिए थे। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के नाम है, राशिद ने मात्र 44 मैचों में 100 विकेट लिए हैं।

भारत का दूसरा ट्यूलिप गार्डन किस राज्य में खोला जायेगा?

उत्तराखंड

इस ट्यूलिप गार्डन का विकास ONGC द्वारा किया जायेगा भारत का एकमात्र ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है।

विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

30 जनवरी

कुष्ठरोग एक संक्रामक बैक्टीरियल रोग है, यह मायकोबैक्टीरियम लेप्रे के कारण होगा है। यह रोग मुख्य रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है।

ये भी पढ़ सकते है-

किस भारतीय को ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए कार्नोट प्राइज से सम्मानित किया गया?

पियूष गोयल

भारत के रेल व कोयला मंत्री पियूष गोयल को चौथे कार्नोट प्राइज से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान 30 जनवरी, 2019 को क्लाइनमैन सेण्टर फॉर एनर्जी पालिसी द्वारा प्रदान किया गया।

भारत के फ्लैगशिप हाइड्रोकार्बन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “पेट्रोटेक-2019” का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

 नई दिल्ली

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

किस ई-वॉलेट कंपनी ने होटल बुकिंग सेवा शुरु करने के लिए होटल बुकिंग ऐप “नाइटस्टे” का अधिग्रहण किया है

पेटीएम

एनसीईआरटी ने चॉकलेट टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल बजघेड़ा के शिक्षक ____ को चुना है?

मनोज लाकड़ा

कैसी लगी आपको ये 1 to 8 February Current Affairs 2019, 01से 08 फरवरी का करेंट अफेयर्स हिन्दी की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!