01 to 11 April Current Affairs

01 to 11 April Current Affairs-Hello Friend’s कैसे हो आप सभी, कैसी चल रही है परीक्षा की तैयारी, आज की यहाँ April Current Affairs 2019 की पहली पोस्ट है, जिसमे हमने 01 से 11 अप्रैल के मध्य हुयी उन सभी परीक्षाउपयोगी घटनाओ को संकलित किया है, जो आपकी आगामी SSC, Bank, Railway य अन्य किसी भी एकदिवसीय परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के  प्रश्नपत्र के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इसे रट लीजिये और अपनी आगमी परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की तैयारी को और मजबूत कीजिये|

01 to 11 April Current Affairs

लिवरे पेरिस” नामक इवेंट में किस देश को गेस्ट ऑफ़ ऑनर चुना गया है?

भारत

भारत-फ्रांस संबंधो को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से पेरिस लिवरे (पेरिस पुस्तक मेला) 2020 के लिए भारत को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के लिए चुना गया है। जबकि 2022 में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में फ्रांस मेहमान राष्ट्र होगा। इसकी घोषणा हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा की गयी। लिवरे पेरिस का आयोजन 20 से 23 मार्च, 2020 के दौरान किया जायेगा।

किस राज्य के लिए आतंक मॉनिटरिंग समूह की स्थापना को मंज़ूरी दी गयी है?

जम्मू-कश्मीर

किस IIT ने विप्रो के साथ 5G तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एडवांस्ड शोध के लिए समझौता किया है?

IIT खड़गपुर

किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “द स्टेट ऑफ़ द ग्लोबल क्लाइमेट” रिपोर्ट जारी की?

विश्व मौसम विज्ञान संगठन

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 चौथा सबसे गर्म वर्ष था, 2015-18 रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे गर्म वर्ष थे। औसत वैश्विक तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुँच गया है।

किस सोशल नेटवर्किंग साईट ने श्वेत राष्ट्रवाद तथा अलगाववाद पर प्रतिबन्ध लगाया?

फेसबुक

 “गाँधी : द राइटर” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

भवानी भट्टाचार्य

गाँधी : द राइटर” पुस्तक के लेखक भवानी भट्टाचार्य हैं। उनकी रचनाओं में रबिन्द्रनाथ टैगोर तथा महात्मा गाँधी का प्रभाव दृश्यमान होता है।

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवार्ड्स 2019 के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ हवाईअड्डा कौन सा है?

इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा

सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे को विश्व का सबसे बेह्तरीएन हवाईअड्डा चुना गया, चांगी हवाईअड्डे को यह खिताब लगातार सातवीं बार मिला।

हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मान किसे प्रदान किया गया?

डॉ. राजेंद्र जोशी

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

केंद्र सरकार ने किस वस्तु के लिए ब्लॉकचेन इनेबल्ड मार्केटप्लेस एप्प लांच की है?

कॉफ़ी

कौन हाल ही में स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?

ज़ुज़ाना कैपुतोवा

हाल ही में मियामी ओपन के फाइनल मुकाबले में किसने जॉन इसनर को हराकर खिताब जीता है?

रॉजर फेडरर

20 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने रविवार को फाइनल में जॉन इसनर को हराकर चौथी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया.

किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने माइंड द गैप – स्टेट ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट नामक रिपोर्ट  जारी की है?

ऑक्सफैम

किस देश ने हाल ही में सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है?

दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया की हॉकी टीम ने सुल्तान अज़लान शाह कप के फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट में भारत को 4-2 से पराजित किया. भारत सुल्तान अज़लान शाह हॉकी कप को अब तक 5 बार जीत चुका है.

हाल ही में देना बैंक और विजया बैंक का किस बैंक में विलय कर दिया गया है?

बैंक ऑफ बड़ौदा

भारत के दो सरकारी बैंकों – देना बैंक तथा विजया बैंक का 01 अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय प्रभावी हो गया है. इन दोनों बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है

इसरो ने हाल ही में PSLV C-45 से डीआरडीओ के किस सैटेलाईट सहित 28 विदेशी नैनो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?

EMISAT

इसरो ने 01 अप्रैल 2019 को PSLV C-45 से डीआरडीओ के ‘EMISAT’  सहित 28 विदेशी नैनो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया और पहली बार तीन अलग-अलग कक्षाओं में सैटेलाइट लॉन्च किए गए. ‘सेना की आंख’ कहा जाने वाला ‘EMISAT’ दुश्मन देशों के रडार का पता लगाने में मदद करेगा.

अर्थ ऑवर 2019 कब मनाया गया?

30 मार्च

इस वर्ष “अर्थ ऑवर” 30 मार्च को सायंकाल को 8:30 से 9:30 बजे के बीच मनाया गया। इस अवसर पर विश्व भर में लोगों को एक घंटे के लिए गैर-आवश्यक उपकरणों की बिजली बंद करने का आवाहन किया गया। अर्थ ऑवर को वर्ष 2007 में वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर द्वारा लांच किया गया था।

ICC का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?

मनु साहनी

हाल ही में मनु साहनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1 अप्रैल, 2019 को कार्यभार संभाला। उन्होंने डेविड रिचर्डसन का स्थान लिया, रिचर्डसन पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूर्ण होने तक ICC के साथ बने रहेंगे। इससे पहले मनु साहनी सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ तथा ESPN स्टार्ट स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

 भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब की गयी थी?

1 अप्रैल, 1935

1 अप्रैल को भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई थी। शुरू में रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से इसे मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है, जहां गवर्नर बैठता है तथा जहां नीतियां तैयार की जाती हैं। 1949 मे राष्ट्रीयकरण के बाद से रिज़र्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।

5G कवरेज वाला विश्व का पहला जिला कौन सा बना?

हांगकोऊ

शंघाई का हांगकोऊ जिला हाल ही में विश्व का पहला 5G कवरेज वाला जिला बना।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी सूची के अनुसार कौन सा देश आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है?

भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे साल आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा अपने पास ही रखा है. यह गदा उस टीम को दी जाती है जो एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर रहती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में तीन देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद करने की घोषणा की, इन तीन देशों को किस नाम से जाना जाता है?

नॉर्दन ट्रायंगल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में तीन देशों – अल-सेल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला को दी जाने वाली वित्तीय सहायता नहीं दिए जाने की घोषणा की. ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि इन तीन देशों से अमेरिका में सबसे अधिक अवैध प्रवासी आते हैं

किस देश में हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना?

एस्टोनिया

एस्टोनिया के आम चुनावों में 44 फीसदी लोगों ने ऑनलाइन ही अपना वोट डाला. यह विश्व में सबसे अधिक है. एस्टोनिया में ऑनलाइन वोटिंग करने वाले 25 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनकी आयु 55 साल से अधिक थी

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

किस राज्य में ज़हर मिले हुए आहार को खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है?

असम

भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर में कितने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहल शुरू करने का निर्णय लिया है

150

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, किस शहर को रहने लायक बनाने के लिए परिवार नियोजन की तरह कारों के लिए भी ‘हम दो, हमारे दो’ जैसी नीति लागू की जानी चाहिए

दिल्ली

विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

02 अप्रैल

विश्वभर में 02 अप्रैल 2019 को अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय- सहायक तकनीक, सक्रिय भागीदारी है

किस राज्य की कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया?

ओडिशा

ओडिशा की कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया. कंधमाल की लगभग 15 प्रतिशत आबादी हल्दी की खेती से जुड़ी हुई है

जमात-ए-इस्लामी तथा JKLF पर लगाए गये प्रतिबन्ध की समीक्षा के लिए गठित ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष कौन हैं?

जस्टिस चन्द्र शेखर

ग्लेनफिडिच इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर 2019 के लिए किस भारतीय कलाकार को चुना गया है?

राजू बरैया

कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य बना?

बोलीविया

2019 योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब किसने जीता?

विक्टर एक्सेलसन

किस देश ने तियानलियन II-01 सैटेलाइट लांच किया?

चीन

2019 फार्मूला 1 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता किसने जीती?

लुईस हैमिलटन

ब्रिटिश रेसिंग ड्राईवर लुइस हैमिलटन ने 2019 फार्मूला 1 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता जीती। मर्सीडीज़ के लुइस हैमिलटन ने 1:34:21.295 में रेस पूरी की।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा इन्हें हाल ही में म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है –

निकोलस कौमजियान

सऊदी अरब की कम्पनी जो विश्व की एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कम्पनी बन गई है

सऊदी आरामको

वह देश जिसने सीआरपीएफ कैंप पर हमले के साजिशकर्ता निसार अहमद को भारत को सौंप दिया है –

यूएई

गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन जिसे घोषित किया है-

कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन

वह देश जिसके राष्ट्रपति अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका ने 20 वर्षों के शासन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- 

अल्जीरिया

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में राफेल डील पर जिस भाषा में लिखी गई किताब ‘नट्टई उलुक्कम राफेल’ के लॉन्च पर रोक लगा दी-

तमिल

सेना द्वारा सिंधु नदी पर 40 दिन में बनाए गये 260 फुट लम्बे लोहे के सस्पेंशन पुल का नाम है –

मैत्री ब्रिज

हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए टिप लाइन नामक फीचर लांच किया है?

व्हाट्सएप्प

भारत-अफ्रीका कृषि व ग्रामीण विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना किस देश में की जायेगी?

मलावी

किस देश ने विश्व में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 5G नेटवर्क लांच किया?

दक्षिण कोरिया

 “कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

शरद दत्त

हाल ही में AUSINDEX 2019 अभ्यास की शुरुआत किस स्थान पर हुई?

विशाखापट्नम

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

किस भारतीय मनोचिकित्सक ने 2019 जॉन डर्क्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड जीता?

विक्रम पटेल

भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला?

तेलंगाना

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा कैफ़े साइंटिफिक किस राज्य से सम्बंधित है?

केरल

किस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ज़ायेद मैडल” से सम्मानित किया जायेगा?

नरेन्द्र मोदी

शिकागो के इतिहास की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला मेयर कौन बनीं?

लोरी लाइटफुट

दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया है?

ब्रूनेई

अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

4 अप्रैल

प्रतिवर्ष चार अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लैंडमाइंस, युद्ध के विस्फोटक अवशेष तथा उनके समापन के बारे में जागरूकता फैलाना है।

NuGen मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

भारत

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा NuGen मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन 27 से 29 नवम्बर, 2019 को मानेसर, एनसीआर में किया जायेगा।

सुर्ख़ियों में रहा फायेंग गाँव भारत के किस राज्य में स्थित है?

मणिपुर

मणिपुर का फायेंग गाँव भारत की पहला कार्बन-सकारात्मक बस्ती है।

फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में जिस देश को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है-

भारत

भारतीय सेना ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किए गए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा जिस राज्य में खोजा है-

अरूणाचल प्रदेश

भारत ने जिस देश के साथ लिथियम के विकास एवं औद्योगिक उपयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-

बोलीविया

वह देश जिसके लिए  अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने उसके गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया –

यमन

वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के जिस सिद्धांत को मानने से इनकार किया है –

डार्क मैटर

  वह आई आईटी जहां में बीआईएस  मानकीकरण तथा अनुरूपता मूल्यांकन के लिए एमओयू  पर हस्ताक्षर किये हैं –

आईआईटी दिल्ली

राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी कांफ्रेंस 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?

लखनऊ

नेपाल-भारत फ्रैंचाइज़ी निवेश प्रदर्शनी व सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

काठमांडू

किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी ने रयुगु क्षुद्रग्रह पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया?

जापान

किस देश में विश्व का पहला 5G स्मार्टफ़ोन लांच किया गया?

दक्षिण कोरिया

हाल ही में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी S10 5G फ़ोन दक्षिण कोरिया में लांच किया। यह 5G संचार व्यवस्था युक्त विश्व का पहला स्मार्टफ़ोन है। इससे पहले दक्षिण कोरिया हाल ही में विश्व में 5G नेटवर्क शुरू करने वाला पहला देश बना था। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1200 डॉलर (लगभग 83,000 रुपये) है।

किस राज्य में AFSPA को आंशिक रूप से हटाया गया है?

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के निर्माण के साथ ही इसमें AFSPA लागू हो गया था। संसद ने 1958 में AFSPA को लागू कर दिया था। इस असम तथा केन्द्रीय शासित प्रदेश मणिपुर में लागू किया गया था। जब अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम तथा नागालैंड अस्तित्व में आये तो इन नव-निर्मित राज्यों में भी AFSPA लागू हो गया।

सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (AFSPA)

AFSPA को 1958 में लागू किया गया था, इसका उपयोग अशांत घोषित किये गये क्षेत्रों में किया जाता है। इस अधिनियम के द्वारा किसी क्षेत्र में धार्मिक, नस्लीय, भाषायी तथा समुदायों के बीच विवाद के कारण इसे राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा अशांत घोषित किया जा सकता है।

LIC का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया?

विपिन आनंद

राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है?

5 अप्रैल

किस संगठन के भारतीय वैज्ञानिकों ने “मुरेन एंडोपेपटाईडेस” नामक नए एंजाइम की खोज की है?

सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB)

हाल ही में भारत के किस रेलवे स्टेशन सर्वप्रथम ISO प्रमाणीकरण दिया गया?

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन

 भारतीय मानक ब्यूरो किस IIT के साथ मिलकर मानकीकरण के लिए कार्य करेगा?

IIT दिल्ली

फीफा कार्यकारी परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय सदस्य हैं:

प्रफुल्ल पटेल

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

किस कैलंडर के अनुसार 6 अप्रैल 2019 से भारतीय नव वर्ष 2076 की शुरूआत हुई है?

विक्रमी संवत

दोषसिद्ध कैदियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए भारत ने हाल ही में किस देश के साथ समझौता किया है?

ब्राजील

वैश्विक नियंत्रण रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को रेटिंग दी है:

 BBB–

अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता दिवस मनाया जाता है:

4 अप्रैल को

विक्रम किर्लोस्कर ने हाल ही में भारत के किस विभाग के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है?

भारतीय उद्योग परिसंघ

किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने विमानों के लिए लचीले और फोल्डेबल विंग्स बनाए है?

नासा

किसने हाल ही में एशियाई विकास आउटलुक-2019 प्रकाशित किया है?

Asian Development Bank

अमेरिकी सरकार ने किसे विश्व बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

डेविड माल्पास

हाल ही में “जश्न-ए-इत्तिहाद” उत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया?

नई दिल्ली

प्रोजेक्ट-75 इंडिया किस भारतीय सशस्त्र बल से सम्बंधित है?

भारतीय नौसेना

वेस्टर्न शील्ड युद्ध अभ्यास किस देश से सम्बंधित है?

श्रीलंका

“सैफरन स्वोर्ड्स : सेंचुरीज ऑफ़ इंडिक रेजिस्टेंस टू इन्वेडर्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

मनोशी सिन्हा रावल

इस पुस्तक में पिछले 1300 वर्षों के कार्यकाल के 52 वीर योधाओं का वर्णन किया गया है, जिन्होंने इस्लामिक तथा ब्रिटिश आक्रान्ताओं के विरुद्ध युद्ध लड़े और विजय प्राप्त की।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए गये निर्देश में एक ईवीएम की जगह अब इतने ईवीएम व वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने के लिए कहा है –

पांच

ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया –

नीरज चोपड़ा

ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया –

पीवी सिंधु

वह फाइनेंसिंग कम्पनी जिसके साथ विलय हेतु लक्ष्मी विलास बैंक को मंजूरी मिल गई है –

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

मणिपुर में वह स्थान जहां द्वितीय विश्व युद्ध की लड़ाई की याद में 7 अप्रैल को प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया –

कंगला टोंगबी

इन्होने सिविल सेवा परीक्षा -2018 में टॉप किया है –

कनिष्क कटारिया

वह राज्य जहां हाल ही में शोधकर्ताओं ने हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की है –

केरल

मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में एकल पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?

लिन डैन

विजेताओं की सूची

  • पुरुष एकल वर्ग : लिन डैन (चीन)
  • महिला एकल वर्ग : ताई-तजु-यिंग (ताइवान)
  • पुरुष युगल वर्ग : ली जुन्हुई व लिऊ युचेन (चीन)
  • महिला युगल वर्ग : चेन किंगचेन व जिया यिफान (चीन)
  • मिश्रित वर्ग : झेंग सिवेई व हुआंग याकिओंग (चीन)

मलेशिया ओपन एक वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता है, इसका आयोजन 1937 से किया जा रहा है,इसे मलेशिया सुपर सीरीज भी कहा जाता है।

हाल ही में किसने बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली?

जस्टिस प्रदीप नन्दरजोग

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच किसे नियुक्त किया गया?

ग्रैहम रीड

केरल बाढ़ पर एमिकस क्यूरी (न्यायमित्र) किसे नियुक्त किया गया था?

जैकब पी. अलेक्स

भारत ने किस अफ्रीकी देश से CRPF के दल को शांति सेना से वापस बुलाने का निर्णय लिया है?

लीबिया

भारतीय नौसेना ने संयुक्त शोध के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया है?

CSIR (वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद)

ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड 2019 में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किसे दिया गया?

पी.वी. सिन्धु

हाल ही में 11 श्रेणियों में ESPN इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स 2018 प्रदान किए गये, विजेताओं की सूची निम्नलिखित है:

  • स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर (पुरुष) – नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
  • स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर (महिला) – पी.वी. सिन्धु (बैडमिंटन)
  • कमबैक ऑफ़ द ईयर – साईना नेहवाल (बैडमिंटन)
  • कोच ऑफ़ द ईयर – जसपाल राणा (शूटिंग)
  • इमर्जिंग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर – सौरभ चौधरी (शूटिंग)
  • टीम ऑफ़ द ईयर – महिला टीम (टेबल टेनिस)
  • मैच ऑफ़ द ईयर – अमित पंघाल बनाम हसनबॉय दुस्मतोव (बॉक्सिंग)
  • दिव्यांग एथलीट ऑफ़ द ईयर – एकता भ्यान (पैरा-एथलेटिक्स)
  • मोमेंट ऑफ़ द ईयर – महिला 4x400m रीले
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – प्रदीप कुमार बनर्जी (फुटबॉल)

किस भारतीय कंपनी ने हाल ही में “ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर” का पुरस्कार जीता?

टाटा स्टील

ग्लोबल कूलिंग कोएलिशन को हाल ही में किस देश में लांच किया गया?

डेनमार्क

विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

7 अप्रैल

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज” है।

विश्व होमियोपैथी दिवस कब मनाया जाता है?

10 अप्रैल

विश्व होमियोपैथी दिवस होमियोपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिस्चियन फ्रेडरिक सेमुअल हानेमन की जन्म वर्षगाँठ को मनाया जाता है।

किन देशों के बीच “अफ्रीकन लायन 2019” युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया?

अमेरिका और मोरक्को

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

हाल ही में अमेरिका ने इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर किया है, रेवोलुशनरी गार्ड्स किस देश से सम्बंधित हैं?

ईरान

 हाल ही में भारतीय सेना में किस तोप को शामिल किया गया?

धनुष होवित्ज़र

वह राज्य सरकार जिसने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया है-

तमिलनाडु सरकार

भारत और जिस देश की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ झांसी की बबीना में शुरूआत हुई

सिंगापुर

प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ मनाती है:

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

विजडन ने लगातार तीसरी बार किस क्रिकेटर खिलाडी को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है?

विराट कोहली

हाल ही में, केरल में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी गई है, जिसका नाम रखा गया है?

हैब्रोसेस्टेम लॉन्गिस्पिनम

किस भारतीय महिला क्रिकेटर को वुमन्स लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है?

स्मृति मंधाना

किस देश की संसद ने हाल ही में फेसबुक और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों पर “गाफा” टैक्स लगाने के लिए मंजूरी दे दी है?

फ्रांस

जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक कौन सा देश हाल ही में यूट्यूब का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार बन चुका है?

भारत

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 01 to 11 April Current Affairs, 01 से 11 अप्रैल करेंट अफेर्यस की पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा शिक्षा (Educational) सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें SarkariJobGuide@gmail.com पर Mail करें

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!