वचन और नारे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा दिए गए प्रमुख कार्य

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,भारतीय स्‍वतंत्रता का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , वचन और नारे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा दिए गए प्रमुख कार्य  की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  वचन और नारे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा दिए गए प्रमुख कार्य . के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans. आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

वचन और नारे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा दिए गए प्रमुख कार्य


S.No

वचन और नारे

सेनानियों के नाम

1 इन्‍कलाब जिंदाबाद भगत सिंह
2 दिल्‍ली चलो सुभाष चंद्र बोस
3 करो या मरो महात्‍मा गांधी
4 जय हिंद सुभाष चंद्र बोस
5 पूर्ण स्‍वराज्‍य जवाहर लाल नेहरू
6 हिंदी, हिंदू, हिंदोस्‍तान भारतेंदु हरिश्‍चंद्र
7 वेदों की ओर लौटो दयानंद सरस्‍वती
8 आराम हराम है जवाहर लाल नेहरू
9 हे राम महात्‍मा गांधी
10 भारत छोड़ो महात्‍मा गांधी
11 जय जवान, जय किसान लाल बहादुर शास्‍त्री
12 मारो फिरंगी को मंगल पांडे
13 जय जगत विनोबा भावे
14 कर मत दो सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
15 संपूर्ण क्रांति जयप्रकाश नारायण
16 विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा श्‍याम लाल गुप्‍ता पार्षद
17 वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चटर्जी
18 जन-गण-मन अधिनायक जय हे रवींद्र नाथ टैगोर
19 साम्राज्‍यवाद का नाश हो भगत सिंह
20 स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍मसिद्ध अधिकार है बाल गंगाधर तिलक
21 सरफरोशी की तमन्‍ना अब हमारे दिल में है राम प्रसाद बिस्मिल
22 सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा अल्‍लामा इकबाल
23 तुम मुझे खून दो मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा सुभाष चंद्र बोस
24 साइमन कमीशन वापस जाओ लाल लाजपत राय
25 हू लिव्‍स इफ इंडिया डाइज जवाहर लाल नेहरू
26 मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा लाला लाजपत राय
27 मुसलमान मूर्ख थे, जो उन्‍होंने सुरक्षा की मांग की और हिंदू उनसे भी मूर्ख थे, जो उन्‍होंने उस मांग को ठुकरा दिया. अबुल कलाम आजाद
कैसी लगी आपको ये वचन और नारे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में सेनानियों द्वारा दिए गए प्रमुख कार्य  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!