मुहावरे, लोकोक्तियाँ – अर्थ और वाक्य-प्रयोग – PART -1 (अ से ए तक)

मुहावरे, लोकोक्तियाँ – अर्थ और वाक्य-प्रयोग -Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

मुहावरे का अर्थ है बातचीत या अभ्यास। यह अरबी भाषा का शब्द है। जब कोई वाक्य का अंश मूल अर्थ से हट कर किसी विशेष अर्थ को दर्शाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। मुहावरा भाषा को सुन्दर बनाता है। मुहावरे का प्रयोग वाक्य के बीच में होता है। 
 
लोकोक्ति का अर्थ है लोगों के द्वारा कही गयी उक्ति/बात। वह उक्ति सुनने वाले के मन पर गहरा प्रभाव डालती है। इसमें सामान्य अर्थ नहीं, विशेष अर्थ ग्रहण किया जाता है। उक्ति में कहीं ना कहीं सच्चाई और अनुभव छिपा होता है। लोकोक्ति सम्पूर्ण और स्वतंत्र वाक्य होती है। 

“अ” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे

अँगूठा दिखाना – इंकार करना –
 वह दोस्त ही क्या जो सहायता मांगने पर अँगूठा दिखा दे।

अक्ल का दुश्मन – मूर्ख इंसान –
मेरे इतना समझाने पर भी उस अक्ल के दुश्मन ने फिर गाड़ी तेज चलायी।

अक्ल पर पर्दा पड़ना – बुद्धि खराब होना –
अक्सर संकट के आते ही लोगों की अक्ल पर पर्दा पड़ जाता है।

अंगारे उगलना – जली-कटी सुनाना –
इतनी मेहनत करने पर भी टीचर उस पर अंगारे उगलती रहती है।

अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना –
अफसरों की चमचागिरी कर कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं।

अपना राग अलापना – केवल अपनी कहना –
अपने को अधिक बुद्धिमान समझ कुछ लोग हर वक़्त अपना ही राग अलापते रहते हैं।

अगर-मगर करना – टाल-मटोल करना –
नेता वायदे तो हज़ारों करते हैं लेकिन जब काम पड़े तो अगर-मगर करने लगते हैं।

अपना सा मुँह लेकर रह जाना – लज्जित हो चुप हो जाना –
अपने झूठ की पोल खुलने पर राकेश अपना सा मुँह लेकर रह गया।

अपने मुँह मियाँ मिटठू बनना – अपनी प्रशंसा स्वयं करना –
मजा तो उसमे है कि लोग आपकी तारीफ करें, नाकि अपने मियाँ मिटठू बनने में।

अंधे की लाठी  – अकेला सहारा –
बुढ़ापे में बच्चे ही माँ-बाप की अंधे की लाठी होते हैं।

अँगारों पर पैर रखना – खतरा मोल लेना –
पहाड़ों पर तेज गाड़ी चलाना अँगारों पर पैर रखने के समान है।

अपने पैरों पर खड़े होना – आत्मनिर्भर होने –
कब तक दोस्तों से उधार लोगे, अपने पैरों पर खड़ा होना सीखो।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना – मिलजुल कर कार्य ना करना –
वेतन वृद्धि के लिए सबने मिल कर लिखित दिया लेकिन मैनेजर से मिलकर कैलाश अपनी खिचड़ी अलग पकाने लगा। 

“आ” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे

 

आग बबूला होना – बहुत गुस्सा करना –
समझाने के बाद भी जब चोर फिर पकड़ा गया तो पुलिस अफसर आग बबूला हो गया।

आसन ज़माना – कब्ज़ा करना –
कुछ अतिथि तो बिन बुलाए ही दूसरों के घर आसन जमा लेते हैं।

आड़े हाथों लेना – खरी खोटी सुनाना –
जब प्रकाश ने मेरे पैसे समय पर नहीं लौटाए तो मैंने उसे आड़े हाथों लिया।

आँख कान खुले रखना – सचेत रहना –
आतंकवाद इतना फैल गया है कि हर समय आँख कान खुले रखने पड़ते हैं।

आँखों में खटकना – बुरा लगना –
शरारती बच्चे हमेशा टीचर की आँखों में खटकते हैं।

आँखें बिछाना – बहुत इज्जत देना –
क्रिकेट टीम जब जीत के लौटी तो जनता ने उनके स्वागत में आँखें बिछा दी।

आँखें खुलना – होश आना –
सब दोस्तों से झगड़ कर जब मोहन अकेला रह गया तो उसकी आंखें खुली।

आँखें दिखाना – धमकी देना –
चोरी करते पकड़े जाने पर चोर पुलिस को ही आंखें दिखाने लगा।

आँखें चार होना – एक दुसरे को देखना –
प्रिया और रिंकू को डर था कि कहीं कोई उन्हें आँखें चार करते ना देख ले।

आँखों का पानी उतरना – निर्लज्ज हो जाना –
फैशन के चक्कर में कुछ युवा वर्ग की आँखों का पानी उतर गया है।

आँखों का तारा – बहुत प्रिय –
रिंकू तो क्लास टीचर की आँखों का तारा है।

आँखें पथरा जाना – इंतज़ार करते करते थक जाना –
विदेश में रहते बच्चों को मिलने को तरसती माँ की आँखें पथरा गयी।

आँखें फेर लेना – उपेक्षा करना –
अमीर होते ही सुरेश ने पुराने दोस्तों से आँखें फेर ली।

आँच ना आने देना – नुक्सान ना होने देना –
राखी पर भाई वचन देते हैं कि बहिन पर कभी आँच ना आने देंगे।

आकाश-पाताल एक कर देना – जी जान से कोशिश करना –
प्रीती का फ़ोन गुम गया तो उसे ढूंढ़ने में उसने आकाश-पाताल एक कर दिया।

आटे-दाल का भाव मालूम होना – कठिनाइयों कैसे सामना होना –
नौकरी से निकाले जाने के बाद विकास को आटे-दाल का भाव मालूम हुआ।

आपे से बाहर होना – बहुत क्रोधित होना –
जीतू के हाथ से फिर प्लेट टूटी तो माँ आपे से बहार हो गयी।

आस्तीन का साँप – धोखेबाज मित्र –
मैंने उसे अपने घर आश्रय दिया पर मेरे ही घर उस आस्तीन के साँप ने चोरी कर ली।

आग में घी डालना – क्रोधित को उकसाना –
दो भाईओं को झगड़ते देख पड़ोसिओं ने भड़का कर आग में घी डाल दिया।

ओखली में सिर देना – जानबूझकर जोखिम उठाना –
दोस्तों के झगड़े निपटाने का बीड़ा उठा उसने मानो ओखली में सिर दे दिया।

आड़े हाथों लेना – खूब बुरा-भला कहना –
मैंने सुर्रिंदर को आड़े हाथों लिया, तभी मेरे पैसे मुझे वापिस मिले।

“इ” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे
इशारे पर नाचना – वश में होना –
सर्कस में तो शेर भी रिंग मास्टर के इशारे पर नाचता है। 
 
इधर-उधर की हाँकना – गप्पें लगाना –
ऑफिस में काम की बात करो नाकि इधर-उधर की हाँकों। 
 
ईंट से ईंट बजाना – पूर्ण विनाश कर देना –
किसी ने हमारे देश की तरफ बुरी नजर से देखा तो हम उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे। 
 
ईंट का जवाब पत्थर से देना – करारा जवाब देना –
भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन हमला होने पर ईंट का जवाब पत्थर से देना हमें आता है। 
 
ईद का चाँद होना – बहुत समय बाद दिखना –
शादी होते ही मुकुल तो ईद का चाँद हो गया। 
 
 
 
“उ” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे
उलटी गंगा बहाना – उल्टा कार्य करना –

बुढ़ापे में माता-पिता को दुःख दे तुम क्यों उलटी गंगा बहा रहे हो।

 
उँगली पर नचाना – वश में करना –

मेरी बीवी मुझे अपनी उँगलियों पर नचाती है।

 
उन्नीस-बीस होना – थोड़ा सा अंतर होना –

हमारी कमीज के रंग में उन्नीस-बीस का ही फ़र्क़ है।

 
उँगली उठाना – निंदा करना –

किसी से भी कटु शब्द ना बोलो ताकि कोई तुम पर उँगली ना उठा सके।

 
उड़ती चिड़िया पहचानना – दूसरों के मन के विचार जानना –

गुरु वही जो उड़ती चिड़िया पहचान ले।

 
ऊँट के मुँह में जीरा – जरूरत से कम प्राप्त होना –

मुझे सिर्फ एक रोटी मिलना तो ऊँट के मुँह में जीरे के समान था।

” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे
एक और एक ग्यारह होना – एकता में शक्ति –

संकट की घड़ी में पति-पत्नी मिल एक और एक ग्यारह हो जाते हैं। 

एक आँख से देखना – सबको बराबर समझना –

माँ-बाप अपने सभी बच्चों को एक आँख से देखते हैं। 

एक लाठी से हाँकना – अच्छे-बुरे में भेदभाव न करना –

गधे और घोड़ों में फ़र्क़ सीखो, सबको एक लाठी से मत हाँकों। 

ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना – भरपूर प्रयत्न करना –
डॉक्टर बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है।  
 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे sarkarijobguide

SarkariJobGuide

कैसी लगी आपको ये मुहावरे, लोकोक्तियाँ – अर्थ और वाक्य-प्रयोग   नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

आप ये भी पढ़ सकते है-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

आप ये भी पड़ सकते है –

  1. CCC Course की पूरी जानकारी हिंदी में – Click Here
  2. “O” Level की पूरी जानकारी हिंदी में – Click Here
  3. CCC New Course Syllabus in hindiClick Here
  4. कौन क्या है GK – CLICK HERE
  5. UP TET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम हिंदी में– CLICK HERE
  6. UP TET एग्जाम की तैयारी कैसे करेClick Here
  7. CTET 2019: सिलेबस अथवा एग्ज़ाम पैटर्न– Click Here
 
 
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. Aparna Bajpai says

    I need help for lic exam preparation

    1. Sandeep Kumar says

      ji bataiye ham apki kaise help kar skte hai lic ke exam me

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!