बिजनेस शुरू कैसे करे

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको बिजनेस शुरू कैसे करे  के बारे में जानकारी देंगे !अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

बिजनेस शुरू कैसे करे


अपना बिजनेस कौन शुरू नहीं करना चाहता, लेकिन पैसा न होने के कारण बहुत से लोग बिजनेस शुरू नहीं कर पाते. साथ ही यह भी संशय रहता है कि कौन सा बिजनेस उनके लिए सही साबित होगा. लेकिन, कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं, जिन्हें शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसमें सिर्फ 1-2 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. आज हम आपको ऐसे ही पांच बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं, जो सिर्फ 2 लाख रुपए तक की पूंजी से शुरू किए जा सकते हैं.

यह ऐसे बिजनेस हैं, जिनके लिए मोदी सरकार की तरफ से मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन मिलता है. मतलब अगर आपकी लागत बढ़ती है तो बाकी की कैपिटल का इंतजाम मुद्रा स्‍कीम से हो सकता है. तो आइए, जानते हैं कि इन बिजनेस की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट कैसे तैयार की जा सकती है.

शुरू करें राइस एवं करी पाउडर यूनिट

अगर आप राइस एंड करी पाउडर मैकिंग यूनिट लगाते हैं तो आपको लगभग 6.55 लाख रुपए की प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में यह यूनिट शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको लगभग 1.66 लाख रुपए अपने पास से लगाने होंगे, जबकि 3.32 लाख रुपए टर्म लोन और 1.66 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन लेना होगा. यह लोन आपको मुद्रा स्‍कीम के तहत किसी भी बैंक से मिल जाएगा. मुद्रा वेबसाइट पर अपलोड प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, आपको इस प्रोजेक्‍ट में लगभग 1.45 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट हो सकता है.

1.95 लाख में शुरू करें यह बिजनेस

प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम के प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, अगर आप टमेटो सॉस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने चाहते हैं तो आपके पास लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए रुपए होने चाहिए. जबकि आप 1.50 लाख टर्न लोन और लगभग 4.36 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सॉस तैयार कर सकते हैं और सालाना प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट के तौर पर आपका लगभग 24 लाख 37 हजार रुपए खर्च होगा. वहीं, 30 हजार किलोग्राम सॉस आप 95 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट से बाजार में सप्‍लाई करते हैं तो आपका सालाना टर्नओवर 28 लाख 50 हजार रुपए होगी.

शुरू करें आयुर्वेदिक यूनिट

अगर आप आयुर्वेदिक कैप्‍सूल बनाने की यूनिट शुरू करना चाहते हैं तो आप लगभग 1.10 लाख रुपए में यह यूनिट शुरू कर सकते हैं. इस प्रोजेक्‍ट की कुल कॉस्‍ट 4 लाख 47 हजार रुपए आएगी. इस कॉस्‍ट से आप 20 लाख कैप्‍सूल बना सकते हैं. प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में शेड का किराया, इक्विपमेंट्स और एक माह की वर्किंग कैपिटल शामिल है. इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के आधार पर पीएम रोजगार योजना के तहत लोन ले सकते हैं. प्रोजेक्‍ट शुरू होने के बाद कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन लगभग 11 लाख 72 हजार रुपए होगी. वहीं, आपकी सेल्‍स लगभग 15 लाख रुपए होगी. मतलब लगभग 3 लाख 28 हजार रुपए का सीधा मुनाफा होगा.

राइस प्रोसेसिंग मिल

अगर आप राइस प्रोसेसिंग मिल शुरू करते हैं तो आप कुल 3.5 लाख रुपए की प्रोजेक्ट कॉस्ट में यह यूनिट लगा सकते हैं. इसमें लगभग 25 फीसदी पैसे का इंतजाम करना होगा, बाकी लगभग 2 लाख रुपए का आपको लोन मिल जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करता है. इसका कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4 लाख 45 हजार रुपए आएगा, अगर आप सारा माल बेच देते हैं तो आपकी सेल्स लगभग 5 लाख 54 हजार रुपए होगी. मतलब लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा हो सकता है.

खादी विलेज इंडस्ट्री बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आप 4.76 लाख रुपए की प्रोजेक्ट कॉस्ट में आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको लगभग 1.25 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा. इसमें शेड का किराया, इक्विपमेंट्स और एक माह की वर्किंग कैपिटल शामिल है. इस प्रोजेक्ट कॉस्ट से आप लगभग 65 हजार कंटेनर्स का प्रोडक्शन कर सकते हैं, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 13 लाख 41 हजार रुपए आएगी. और आपकी टोटल सेल्स 16 लाख रुपए होगी. मतलब आपको लगभग 2 लाख 58 हजार रुपए की शुद्ध कमाई होगी.


कैसी लगी आपको इस पोस्ट में हम आपको बिजनेस शुरू कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!