प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के नाम और स्थान आइये जाने

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के नाम और स्थान  की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के नाम और स्थान  . के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans. आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के नाम और स्थान

S.No

नाम अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे

स्थान

1 श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र अमृतसर, पंजाब
2 सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र अहमदाबाद, गुजरात
3 कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कोचीन, केरल
4 नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कोलकाता, पश्चिम बंगाल
5 लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र गुवाहाटी, असम
6 डैबोलिम विमानक्षेत्र गोवा, पणजी
7 अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डा चेन्नई, तमिलनाडु
8 छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र मुंबई, महाराष्ट्र
9 इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र नयी दिल्ली, दिल्ली
10 राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
11 गया विमानक्षेत्र गया, बिहार
12 केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र बैंगलोर, कर्नाटक
13 अमौसी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र लखनऊ, उत्तर प्रदेश

अंतरिक्ष और परमाणु कार्य के बारे

1 जयप्रकाश नारायण विमानक्षेत्र पटना, बिहार
2 बिरसा मुंडा विमानक्षेत्र राँची, झारखंड
3 जम्मू विमानक्षेत्र जम्मू, जम्मू एवं कश्मीर
4 कुल्लू-मनाली विमानक्षेत्र भुंतर, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
5 गग्गल विमानक्षेत्र काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश
6 शिमला विमानक्षेत्र शिमला, हिमाचल प्रदेश
7 चंडीगढ़ विमानक्षेत्र चंडीगढ, पंजाब
8 जॉलीग्राण्ट विमानक्षेत्र देहरादून, उत्तरांचल
9 पंतनगर विमानक्षेत्र पंतनगर, उत्तरांचल
10 कानपुर विमानक्षेत्र कानपुर
11 सांगाणेर विमानक्षेत्र जयपुर, राजस्थान
12 देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र इंदौर, मध्य प्रदेश
13 इंफाल विमानक्षेत्र इंफाल, मणिपुर
14 सोनेगाँव विमानक्षेत्र नागपुर, मध्य प्रदेश
15 भावनगर विमानक्षेत्र भावनगर, गुजरात
16 बीजू पटनायक विमानक्षेत्र भुवनेश्वर, उड़ीसा
17 कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कोयंबतूर, तमिलनाडु
18 कालीकट विमानक्षेत्र कालीकट, केरल
19 श्रीनगर विमानक्षेत्र श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर
20 लेह विमानक्षेत्र लेह, जम्मू एवं कश्मीर
21 तेजू विमानक्षेत्र तेजू, अरूणाचल प्रदेश
22 जोरहाट विमानक्षेत्र जोरहाट, असम
23 तेजपुर विमानक्षेत्र तेजपुर, असम
24 बागडोगरा विमानक्षेत्र सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
25 ग्वालियर विमानक्षेत्र ग्वालियर, मध्य प्रदेश
26 जैसलमेर विमानक्षेत्र जैसलमेर, राजस्थान
27 जामनगर विमानक्षेत्र जामनगर, गुजरात
28 पुणे विमानक्षेत्र पुणे, महाराष्ट्र
29 वीर सावरकर विमानक्षेत्र पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार
30 जोधपुर विमानक्षेत्र जोधपुर, राजस्थान
31 महाराणा प्रताप विमानक्षेत्र उदयपुर, राजस्थान
32 सम्राट पृथ्वीराज चौहान विमानक्षेत्र अजमेर, राजस्थान
कैसी लगी आपको ये प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे के नाम और स्थान आइये जाने  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!