केंद्रीय बैंक क्या है इसके क्या क्या कार्य होते है आइये जाने पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,केंद्रीय बैंक का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , केंद्रीय बैंक क्या है इसके क्या क्या कार्य होते है की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  केंद्रीय बैंक क्या है इसके क्या क्या कार्य होते है . के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans. आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


केंद्रीय बैंक क्या है इसके क्या क्या कार्य होते है 

भारत में रिज़र्व बैंक, इंग्लॅण्ड में बेंकऑफ़ इंग्लॅण्ड और अमेरिका में फ़ेडरल रिज़र्व सिस्टम केन्द्रीय बैंक है| यद्दपि संसार का पहला केन्द्रीय बैंक 1668 में स्वीडन में स्थापित हुआ था परन्तु वास्तव में केन्द्रीय बेंक का आरम्भ सन 1694 में बैंक ऑफ़ इंग्लेंड की स्थापन के बाद हुआ है|

केन्द्रीय बैंक तथा वाणिज्यक बैंको में अंतर 

एक देश का केंदीय बैंक निम्नलिखित बातो में वाणिज्यक बैंको से भिन्न होता है

  • केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक होता है यह देश के सभी वाणिज्यक बैंक की क्रियायो को नियंत्रित तथा नियमित करता है वाणिज्यक बेंको की भांति यह आम जनता से जमाएँ स्वीकार नहीं करता और न ही यह आम जनता को ऋण देता है देश के वेदेशी मुद्रा कोषों का यह संरक्षक होता है नोट जारी करने का एकाधिकार, इसे ही प्राप्त होता है|
  • वाणिज्यक बैंक इनमे से कोई भी एक काम नहीं करते इसके अतिरिक्त केन्द्रीय बेंक सामाजिक कल्याण के उदेश्य की प्राप्ति के लिय कार्य करता है जबकि वाणिज्यक बेंको का मुख उदेश्य लाभ कमाना होता है|

केन्द्रीय बैंक के कार्य 

केन्द्रीय बैंक द्वारा किए जाने वाले मुख कार्य निम्नलिखित है:

  • देश के केंदीय बैंक को नोट जारी करने का एकाधिकार – वर्तमान समय में संसार के प्रत्येक देश में नोट छापने का एकाधिकार केवल केन्द्रीय बेंक को ही प्राप्त होता है और केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी किए नोट सारे देश में असीमित विधि ग्राह्र के रूप में घोषित होते है|
  • केन्द्रीय बैंक को नोट जारी करने का अधिकार प्राप्त होने से मोद्रिक प्रणाली में समरूपता आती है
  • इससे देश की मुद्रा में जनता का विस्वास सुदूर्ण हो जाता है क्युकी बेंक को सर्कार का संरक्षक प्राप्त होता है
    देश में मुद्रा की पूर्ति पर एक केन्द्रीय निरंत्रण संभव हो जाता है|
  • नोट जारी करने के एकाधिकार द्वारा कागजी मुद्रा को आवश्यकता के अनुसार घटा-बड़ा कर मुद्रा प्रणाली में प्रप्त लोच बनाई रखी जा सकती है|
  • नोट जारी करना एक लाभदायक व्यवस्था है नोट जारी करने का कार्य केन्द्रीय बैंक की निरंत्रण में होने के कारण इससे प्राप्त लाभ को सरकारी कोष में जमा कराया जा सकता है

सरकार का बैंक– केन्द्रीय बैंक सभी देशो में सरकार के बैंक , एजेंट एवं वित्तीय परामर्शदाता के रूप में कार्य करते है सरकारी बैंक के रूप में यह सरकारी विभागों के खाते रखता है तथा सरकारी कोषों की व्यवस्था करता है यह सरकार के लिए उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार वाणिज्यक बैंक अपने ग्राहकों के लिए करते है आवश्यकता पड़ने पर सरकार को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है तथा केन्द्रीय बैंक सरकारी कोष का भी स्थानान्तरण करता है यह सरकार के लिए प्रतिभूतियो , ट्रेजरी बिलों आदि का भी क्रय – विक्रय करता है देश का सर्वोच्च बैंक होने के नाते यह सरकार के आर्थिक , वित्तीय एवं मोद्रिक विषयों पर समय समय पर सलाह देता रहता है.

बैंको का बैंक – केन्द्रीय बेंक देश के एनी बेंको के लिय बेंकर कर कार्य करता है केन्द्रीय बेंक का अन्य बेंको के साथ लगभग वाही सम्बन्ध होता है जो एक साधारण बेंक का अपने ग्राहकों के साथ होता है केन्द्रीय बेंक अन्य बेंको के नकद कोष का कुछ भाग अपने पास जमा के रूप में रखता है नकद कोष को दो प्रकार से रखते है प्रथम अपने पास नकद कोष, दुसरे केन्द्रीय बैंक के पास, जमा के रूप में रखते है ये बेंक केन्द्रीय बेंक के पास रखे गए कोष को भी नकद कोष मानते है.

बैंको का निरीक्षक – बैंको का बैंक होने के कारण , केन्द्रीय बैंक वाणिज्यक बेंको का निरीक्षक भी करता है इसके लिए उसे ये कार्य करने होते है

  • वाणिज्यक बैंको को लाइसेंसे जारी करना
  • देश के विभिन्न भागो तथा वेदिशी में वाणिज्यक बैंको की शाखाये खुलवा कर उसका विस्तार करना
  • वाणिज्यक बैंको का विलयन
  • बैंको का परिसमापन

अंतिम ऋणदाता – देश के अन्य बैंको के लिए केन्द्रीय बैंक अंतिम ऋणदाता के रूप में भी कार्य करता है इसका अर्थ यह है की जब किसी वाणिज्यक बैंको को कही से भी ऋण प्राप्त न होता हो तब वह केन्द्रीय बैंको से ऋण की मांग करता है और केन्द्रीय बैंको उचित प्रतिभूतियो के आधार पर उसे ऋण दे देता है इस प्रकार केन्द्रीय बैंको अंतिम ऋणदाता के रूप में देश की बेंकिंग व्यवस्था पर नियंत्रण स्थापित करता है

देश के विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षक – केन्द्रीय बैंक अंतराष्ट्रीय कोष के संरक्षक के रूप में भी कार्य करता है देश की मुद्रा इकाई के बहरी मूल्य को स्थिर रखना केन्द्रीय बैंक का महत्वपूर्ण कार्य है इसको सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए केन्द्रीय बैंक विदेशी मुद्राओ के कोष संचित रखता है इनके अतिरिक्त केन्द्रीय बैंक अंतराष्ट्रीय व्यापर के विकास तथा विनिमय दर की स्थिरता के लिए भी विदेशी कोषों को उचित मात्र में बने रखता है

समाशोधन ग्रह का कार्य – केन्द्रीय बैंक समाशोधन ग्रह का कार्य भी करता है इसका अर्थ है की केन्द्रीय बैंक दुसरे बैंको का हिसाब-किताब भी रखता है हर एक बैंक का केन्द्रीय बैंक में खाता होता है अतएव इन बैंको के पास एक दुसरे के चेक आते है उनका भुगतान केन्द्रीय बैंक द्वारा होता है इसको एक उदारण द्वारा समझाया जा सकता है मान लिजिय A बैंक के पास B बैंक के नाम का लिखा 10000 रूपये का चेक आता है और B के पास A के नाम का 15000 का चेक आता है दोनों दावों के निपटारे या समाशोधन का सबसे सरल तरीका यह है की A बैंक B बैंक को केन्द्रीय बैंक का 5000 रूपये का चेक दे दे इस हस्तांतरण के फलस्वरूप A बैंक के खाते में से 5000 रूपये कम कर दिय जायंगे B बैंक के खाते में 5000 रुपए जमा हो जायंगे इस प्रकार नकद लेनदेन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसके अतिरिक्त समाशोधन ग्रह का एक अन्य लाभ यह भी है की इसके कारण वाणिज्यक बैंक बहुत कम मात्र में नकद कोष रख कर काफी बड़ी मात्र में साख का निर्माण कर सकते है क्युकी समाशोधन ग्रह के कारण नाकि की मांग बहुत कम हो जाती है

साख मुद्रा पर नियंत्रण – वास्तव में केन्द्रीय बैंको का सबसे महत्वपूर्ण के वाणिज्यक बैंको की साख संबधी क्रियायो का नियत्रण करना है “साख नियंत्रण मतलब साख मुद्रा की मात्र में देश की मोद्रिक अव्श्यक्तायो के अनुसार कमी या वृद्धि करने से है” साख मुद्रा का आवश्यकता से अधिक प्रसार होने पर मुद्रा स्फीति की दशा उत्पन्न हो जाती है और कम होने पर मुद्रा अवस्फीति के दोष पैदा हो जाते है यही कारण है की केन्द्रीय बैंक साख मुद्रा को निश्चित सिमायो के अन्दर रखने का प्रयास करता है केन्द्रीय बैंक द्वारा साख मुद्रा का उचित निरंत्रण करने से देश के सामान्य कीमत स्तर में स्थिरता लाइ जा सकती है तथा उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि की जा सकती है

आंकड़े इकठ्ठा करना – केन्द्रीय बेंक आर्थिक सूचनाओं एवं आंकड़ो को इकठ्ठा करता है और इन्हें समय समय पर प्रकाशित करता है उनसे देश की आर्थिक प्रगति की गति का बहुत कुछ ज्ञान हो जाता है इसके अतिरिक्त विभिन्न देशो की आर्थिक स्थिति का तुलनात्मक अध्यन इन आंकड़ो की सहायता से बहुत आसानी से किया जा सकता है

अन्य कार्य – उपरोक्त कार्यो के अतिरिक्त केन्द्रीय बेंक कुछ अन्य कार्य भी करता है जो इस प्रकार है-

  • कृषि वित्त – कई देशो के केन्द्रीय बेंक जैसे भारत का रिज़र्व बेंक कृषि के विकास के लिय साख सुविधायो की व्यवस्था भी करता है|
  • अंतराष्ट्रीय मुद्रा सम्मलेन – केन्द्रीय अंतराष्ट्रीय मुद्रा सम्मलेन जैसे – अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष या विश्व बेंक तथा अन्य सम्मेलनों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कारता है|
  • मुद्रा तथा बिल बाजार – केन्द्रीय बेंक मुद्रा तथा बिल बाजार संगठित करने का कार्य भी करता है
  • फटे – पुराने नोट वापिस लेना – केन्द्रीय बेंक फटे-पुराने नोटों को वापिस लेकर उनके स्थान पर नए नोट दे देता है

केंद्रीय बेंक कई महत्वपूर्ण कार्य करता है जैसे – नोट जारी करना , बेंको का बेंक, सरकार का बेंकर, अंतिम ऋण दाता , साख का निरंत्रण इत्यादि , इसका किसी देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्व है|

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

This image has an empty alt attribute; its file name is fb-300x28.jpg

कैसी लगी आपको ये केंद्रीय बैंक क्या है इसके क्या क्या कार्य होते है आइये जाने पूरी जानकारी हिंदी में  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!