उत्तर प्रदेश साल 2018 में बम्फर भर्तियाँ (4 लाख से अधिक )

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस ,Latest jobs,upcoming jobs news,Study Material, Notes , Study material के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसेLatest jobs,upcoming jobs news,Study Material, Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज की पोस्ट में हम लेके आयें हैं उत्तर प्रदेश में होने वाली भर्तियो की जो योगी जी ने साफ कहा है की 2018 में 4 लाख से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मेलेगा, यानि 4 लाख भर्तिया निकाली जाएगी, इस भर्तियों में कई Department में  भर्तियाँ होंगी, जिसका विवरण हमने नीचे की पोस्ट में दिया हैं, आप सभी अब अपनी तैयारिया कर ही रहे होंगे, लेकिन अब आप अपनी तैयारिया और तेज कर दे, आपकी तयारी को और अच्छी बनाने के लिए आपकी अपनी  team www.Sarkarijobguide.com प्रतिदिन कोई न कोई NOTES ले आते रहते है , और DAILY CURRENT भी उपलब्ध कराती हैं आप इस TEAM JOIN जरुर करे | JOIN करने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE LIKE करे , या हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |

 

UP 4 Lakh Vacancy 2018

 

अपनी सरकार का 1 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब आगे का एजेंडा भी तय कर दिया है  | इसके तहत इस साल 4 लाख सरकारी पदों पर भर्ती कर बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी ,यह भर्तियां कुल 64 विभागों में की जाएंगी |

प्रदेश सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर सोमवार को जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन पोर्टल का हथियार सौंप दिया |  साल भर में 4 लाख नौकरियां देने का वादा व किसानों के लिए मिट्टी रॉयल्टी फ्री करने का ऐलान किया |

युवाओं के लिए इस साल 4 लाख  नौकरियां का एलान करते हुए योगी ने कहा कि 64 विभागों में 4 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है | इसमें दरोगा ,सिपाही ,शिक्षक ,बीडीओ ,ग्राम विकास अधिकारी, नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी ,लेखपाल जैसे पदों की नौकरियां शामिल है डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत अगले 3 साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलें

देखिये हिंदुस्तान और अमर उजाला की रिपोर्ट

 

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये 4 लाख से अधिक भर्तियाँ की जानकारी  की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!