रेलवे ग्रुप ‘D’ Most Important प्रश्न हिंदी में

Hello Everyone, Sarkarijobguide.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपके के लिये Railway Group ‘D’ General Knowledge का PDF में लेकर आये हैं जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी हाल ही में Railway ने विभिन्न पदों पर  Vacancy निकाली है तो दोस्तों इसीलिए अभी हम लगतार Railway Exams के लिए उपयोगी स्टडी मटेरियल यहाँ share कर रहे हैं ताकि आप सभी की तैयारी अच्छे से हो जाये और आप परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाओ और आपकी job लग जाये.  रेलवे की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये notes बहुत ही उपयोगी हैं. तो आप सभी इस का PDF नीचे दिये हुये download बटन पर click करके अपने फ़ोन या कंप्यूटर में download कर सकते हो

Join YouTube ChannelClick Here

Railway Group D G.K In Hindi – रेलवे ग्रुप D सामान्य ज्ञान हिंदी में

  • चितौड़ के विजय स्तंभ (टावर ऑफ विक्टरी) राणा कुंभा ने बनवाया था .
  • बक्सर का युद्ध 1764 में लड़ा गया था .
  • टोडा (Todas) मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं.
  • जोग जलप्रपात शरवती नदी द्वारा निर्मित है.
  • पृथ्वी के अगल-बगल स्थित ग्रह है – मंगल और शुक्र .
  • भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव था.
  • UNO के 6 राज्य भाषाएं है – रूसी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंस, स्पेनिश और अरबी.
  • यूरोपिय देश नार्वे प्रथम NATO देश है जिसने सेना में स्त्रियों को भर्ती किया.
  • नेय्यर सिंचाई परियोजना केरल में स्थित है.
  • चीनी यात्री हेनसांग हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आए थे .
  • दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था.
  • भ्रूण को भोजन गर्भनाल द्वारा प्राप्त होता है.
  • नदियों,तलाबों आदि पर पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को शैवाल कहा जाता है .
  • विष्णुपद मंदिर का निर्माण गया में फल्गु नदी के किनारे रानी अहिल्याबाई ने करवाया था.
  • भारत में पोलो खेल तुर्कों द्वारा प्रचलित किया गया.
  • सूर्य के परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है.
  • उत्तर पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर है.
  • पालक के पत्ते आयरन के प्रबल स्त्रोत है.
  • इंग्लैंड की मुद्रा पाउंड है .
  • भोजन की पाचन मुहँ से प्रारंभ होता है.
  • केंद्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कोयम्बटूर में है.
  • मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/ 80 होता है.
  • वाट को जूल प्रति सेकंड में प्रकट कर सकते हैं.
  • सुखोई एक प्रसिद्ध लड़ाकू विमान है.
  • ओजोन गैस से सड़ी मछली की गंध निकलती है.
  • तारों का रंग उन के ताप पर निर्भर करता है.
  • भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर का नाम फ्रांसीसी अलमेडा था.
  • कृत्रिम उपग्रह छोड़ने वाला प्रथम देश रूस है.
  • पौधे नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में प्रयोग करते हैं
  • साइमन कमीशन को शवेत कमीशन कहा गया .

भी पढ़ सकते है-

होमगार्ड्स के 21900 जवानों की कमी

भारतीय रेलवे क्षेत्र, उनके मुख्यालयों की सूची:-

क्षेत्र मुख्यालय डिवीजन
1. मध्य मुंबई मुंबई (सीएसटी), भुसावल, नागपुर, पुणे
2. पश्चिम मुंबई मुंबई (मध्य), वडोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर
3. उत्तर दिल्ली अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मोरादाबाद, फिरोजपुर
4. पूर्व कोलकाता आसनसोल, हावड़ा, मालदा, सियालदह
5. दक्षिण चेन्नई चेन्नई, मदुरै, पालघाट, त्रिची, त्रिवेन्द्रम, सलेम
6. पूर्व मध्य हाजीपुर दानापुर, धनबाद, मुग़लसराय, समस्तीपुर, सोनपुर
7. पूर्व तट भुवनेश्वर खुर्दा रोड, संबलपुर, वालटायर
8. उत्तर मध्य इलाहाबाद इलाहाबाद, आगरा, झांसी
9. पूर्वोत्तर गोरखपुर लखनऊ, इजाजतनगर, वाराणसी
10. पूर्वोत्तर सीमा गुवाहाटी कटिहार, अलीपुरदुआर, रंगिया, लुमडिंग, तिंसुकिअ
11. उत्तर पश्चिम जयपुर अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर
12. दक्षिण मध्य सिकंदराबाद गुंटकाल, गुंटूर, हैदराबाद, नांदेड़, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा
13. दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर बिलासपुर, नागपुर, रायपुर
14. दक्षिण पूर्व कोलकाता आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची
15. दक्षिण पश्चिम हुबली बैंगलोर, हुबली, मैसूर
16. पश्चिम मध्य जबलपुर भोपाल, जबलपुर, शहर
17. कोलकाता मेट्रो कोलकाता लागू नहीं
  • प्रथम वित्त आयोग का गठन 1951 में हुआ था
  • काला पर्वत भूटान में स्थित है
  • गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है
  • विश्व की सबसे प्राचीन ज्ञात लिखित भाषा सुमेरियन है
  • सर्वप्रथम इंडिया शब्द का प्रयोग भारत के लिए यूनानियों ने किया था
  • राष्ट्रपति अनुच्छेद 123 के अंतर्गत अध्यादेश जारी करता है
  • चीन ने 19 सितंबर 1962 को भारत पर आक्रमण किया था
  • वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हमला हुआ था अमेरिका में स्थित है
  • वर्ष का प्रथम ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन होता है प्रतिवर्ष 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं
  • नेहरू ट्रॉफी हॉकी से संबंधित है
  • वाटर पोलो में प्रत्येक पक्ष में 7 खिलाड़ी होते हैं
  • पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है
  • यूनिसेफ दिवस 11 दिसंबर को मनाया जाता है
  • सीरिया की राजधानी दमिश्क है
  • प्रोफेसर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आंध्र प्रदेश में है
  • नेशनल टेनिस एकेडमी गुरुग्राम में है
  • उड़ीसा राज्य बिहार से 1936 में अलग हुआ था
  • हुंडरू जलप्रपात स्वर्णरेखा नदी पर स्थित है
  • भारत से सबसे अधिक निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका को होता है
  • भारत के गुजरात राज्य में सबसे बड़ा पेट्रो रासायनिक कॉन्प्लेक्स है
  • क्षेत्रफल के आधार पर  विश्व का सबसे बड़ा शहर लंदन है
  • विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप अरब है
  • हिमालय नवीन वलित पर्वत का उदाहरण है
  • मानव शरीर का सर्वाधिक कैलेस्ट्रोल बनाने वाला स्थानीयकृत है
  • टंगस्टन का गलनांक लगभग 3500 डिग्री सेंटीग्रेड होता है
  • भारत का सबसे बड़ा गिरजाघर सेंट कैथेड्रल गोवा में अवस्थित है

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये रेलवे ग्रुप ‘D’ Most Important प्रश्न हिंदी में  की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये| और कुछ नोट्स या किसी विषय की PDF चाहिए तो वो ही बताये शर्माए नहीं|

धन्यवाद.

आप ये भी पड़ सकते है –

  1. CCC Course की पूरी जानकारी हिंदी मेंClick Here
  2. “O” Level की पूरी जानकारी हिंदी में – Click Here
  3. CCC New Course Syllabus in hindiClick Here
  4. कौन क्या है GK CLICK HERE

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

ये भी पढ़ सकते है-

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!